Chhattisgarh Bank Holidays 2025: जून में इतने दिन रहेंगी छुट्टियां, बैंक या दफ्तर जाने से पहले देख लें लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2780990

Chhattisgarh Bank Holidays 2025: जून में इतने दिन रहेंगी छुट्टियां, बैंक या दफ्तर जाने से पहले देख लें लिस्ट

Bank Holidays in June 2025: छत्तीसगढ़ में जून 2025 के महीने में बैंक और सरकारी दफ्तरों की छुट्टियों की पूरी जानकारी दी गई है. महीने भर कुल 9 बैंक छुट्टियां होंगी, जिनमें रविवार, बकरीद (7 जून), संत कबीर जयंती (11 जून) और कुछ शनि-रविवार शामिल हैं. सरकारी दफ्तरों में कम से कम 2 प्रमुख छुट्टियां रहेंगी.

Chhattisgarh Bank Holidays 2025: जून में इतने दिन रहेंगी छुट्टियां
Chhattisgarh Bank Holidays 2025: जून में इतने दिन रहेंगी छुट्टियां

Chhattisgarh Bank Holidays 2025: जून का महीना आ रहा है और इस वक्त कई लोगों के मन में बैंक या सरकारी दफ्तर जाकर अपना जरूरी काम निपटाने की योजना होती है. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि बिना छुट्टियों की सही जानकारी लिए लोग ऑफिस चले जाते हैं और वहां जाकर पता चलता है कि आज छुट्टी है. ऐसे में उनका पूरा दिन और मेहनत दोनों बेकार हो जाते हैं. खासकर हमारे छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में, जहां त्योहार और परंपराओं का बड़ा महत्व होता है, छुट्टियों की संख्या ज्यादा होती है.

इसलिए ये जरूरी है कि आप जून महीने की सरकारी और बैंक छुट्टियों की पूरी जानकारी पहले से हासिल कर लें. इससे आप अपनी योजना आसानी से बना पाएंगे और ऑफिस जाकर फिजूल का समय गंवाने से बच जाएंगे. हम आपके लिए जून 2025 में छत्तीसगढ़ में आने वाली सभी अहम छुट्टियों की लिस्ट लेकर आए हैं, ताकि आप आराम से, बिना किसी दिक्कत के अपना काम पूरा कर सकें. तो चलिए, जान लेते हैं कि जून 2025 में छत्तीसगढ़ में किन-किन दिन बैंकों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी, ताकि आप पहले से ही अपनी प्लानिंग कर सकें.

जून में इतनी बैंक छुट्टियां
1. 1 जून (रविवार)- हर रविवार की तरह साप्ताहिक अवकाश, बैंक बंद रहेंगे.
2. 7 जून (शनिवार)- बकरीद / ईद-उल-अजहा, के मौके पर पूरे छत्तीसगढ़ में बैंक बंद.
3. 8 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश की छुट्टी रहेगी.
4. 11 जून (बुधवार)- संत कबीर जयंती, यह दिन छत्तीसगढ़ में बैंक और सरकारी दफ्तरों की छुट्टी होती है.
5. 14 जून (शनिवार)- दूसरा शनिवार, सभी बैंक बंद रहेंगे.
6. 15 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश.
7. 22 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश.
8. 28 जून (शनिवार)- चौथा शनिवार, पूरे प्रदेश के बैंक बंद.
9. 29 जून (रविवार)- साप्ताहिक अवकाश.

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित जून माह की सरकारी छुट्टियां
1. 7 जून (शनिवार)- बकरीद (ईद-उल-जुहा), मुस्लिम समुदाय का बड़ा त्योहार, इस दिन सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
2. 11 जून (बुधवार)- संत कबीर जयंती, छत्तीसगढ़ में इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और बैंक बंद रहेंगे.

कुल 9 बैंक छुट्टियां रहेंगी
यानि जून 2025 में छत्तीसगढ़ में कुल 9 बैंक छुट्टियां रहेंगी, जबकि सरकारी कार्यालयों में कम से कम 2 छुट्टियां घोषित की गई हैं. अगर आप जून में बैंक या सरकारी दफ्तर का कोई जरूरी काम करने वाले हैं, तो इन तिथियों को ध्यान में रखकर ही जाएं. इससे आपका समय बचेगा और आपको फालतू झंझटों का सामना नहीं करना पड़ेगा. छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में जहां त्योहारों और परंपराओं का खास महत्व है, वहां हर अवकाश का अपना एक सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व होता है. इसलिए अगली बार जब बैंक या सरकारी दफ्तर जाएं, तो इस लिस्ट को जरूर देख लें.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;