Anuppur: अनूपपुर जिले के पसान नगर पालिका में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है. नल जल योजना के तहत अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा केवई नदी में बनाया जा रहा स्टॉप डेम पहली ही बरसात की भेंट चढ़ गया, लगभग 37 करोड़ की लागत से फिल्टर प्लांट और डेम का निर्माण एजेंसी को करना था. लेकिन स्टॉप डेम में पहले दरारें पड़ी और अब बिखर गया है.