Chhindwara Loksabha Seat: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर वोटिंग की. इस सीट पर कांग्रेस की तरफ से उनके बेटे नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. वोटिंग के बाद कमलनाथ ने जीत का दम भरा है. उन्होंने कहा 'मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है. वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे.' इस बार छिंदवाड़ा में बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया है.