Bhalu Ka Video: कांकेर के एक पीजी कॉलेज में भालू की चहलकदमी देखने को मिली है. जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने भालू को देखा. भालू पास की पहाड़ी से आया था और पूरा शहर घूमता रहा. भालू के ऐसे घूमने से कभी भी खतरनाक स्थिति निर्मित हो सकती है. इस दौरान लोगों ने भालू का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया. आप भी देखिए भालू का ये वायरल वीडियो...