Gwalior Weather Update: मध्य प्रदेश में गुरुवार को भोपाल सहित कई जिलों में सुबह से तेज बारिश हुई. वहीं आज यानी शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी है. ग्वालियर में इस कदर बारिश हुआ है, कि आवासीय कॉलोनियों में भी पानी घुस गया है. यही नहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले में भी बारिश का पानी घुस गया है. बारिश के पानी से उनका पूरा बंगला लबालब भर गया है. बारिश की पानी को निकालने के लिए निगम की टीम पहुंची है.