Babu Jandel: श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, उनका ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां विधायक बाबू जंडेल के सिर पर मदारी ने बंदर बैठा दिया. श्योपुर से राजस्थान खाटू श्याम यात्रा के दौरान रस्ते में मदारी करतब दिखा रहा था, तभी बाबू जंडेल वहां पहुंचे और मदारी ने बंदर उनके सिर पर बैठा दिया. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.