Durg Viral Video: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हाउसिंग बोर्ड के एक घर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब घर वालों ने घर के अंदर अजगर बैठे देखा. अचानक घरवालों की नजर दरवाजे के पास पड़ी जहां 4 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ था. अजगर सांप को देखते ही सभी के होश उड़ गए. तुरंत स्नेक कैचर को बुलाया. लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया गया. उसने बताया कि 4 फिट का ये भयानक अजगर इंडियन रॉक पाइथन के नाम से जाना जाता है, जो बरसात में सबसे ज्यादा पाया जाता है. रेस्क्यू करने के बाद स्नैक कैचर ने अजगर को जंगल में छोड़ दिया.