Ramlala Pran Pratistha: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूजा पाठ की. सिंधिया ने शिवपुरी के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर विशेष पूजा-अर्चना की और साथ ही ट्वीट करते हुए उन्होंने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक ऐतिहासिक अवसर बताया है. उन्होंने इस अवसर पर देशवासियों के लिए प्रभु श्रीराम से आशीर्वाद मांगा है. उन्होंने कहा है कि यह अवसर सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है.