Bareilly News: बरेली में उस वक्त पुलिस भी आवाक रह गई, जब जींस-टॉप में कुछ लड़कियां भीख मांगती नजर आईं. पुलिस ने ऐसी 9 लड़िकयों को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Bareilly News: बरेली में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां कुछ लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लड़कियां जींस-टीशर्ट पहनकर भीख मांग रही थीं. कुछ राहगीरों ने उनकी शिकायत पुलिस से कर दी. जिसके बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ की. ये सभी गुजरात के अहमदाबाद की हैं.
क्या है ये पूरा मामला?
यह वाक्या बरेली के आंवला-बदायूं रोड पर मेडिकल कॉलेज के पास हुआ. जहां 9 लड़कियां जींस-टीशर्ट पहनकर सड़क पर घूम रही थीं और राह चलते लोगों को रोककर उनसे आपदा के नाम पर मदद की गुहार लगा रही थीं. ये लड़कियां कह रही थीं कि वे बहुत परेशान हैं. घर की हालत खराब है और उन्हें थोड़ी-सी आर्थिक मदद चाहिए. जिसके चलते कई लोगों ने इनकी बातों में आकर 100-200 रुपये भी दे दिए.
जींस-टीशर्ट में भिखारी
जब कुछ लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लड़कियों को पकड़कर थाने ले आई. पूछताछ में पता चला है कि ये सभी लड़कियां गुजरात के अहमदाबाद की हैं. ये बरेली कैसे पहुंचीं, इसका कोई ठोस जवाब नहीं दे सकीं. पुलिस ने बताया कि ये सभी सड़क पर खड़े होकर राहगीरों को इमोशनल बातें बताकर पैसे मांग रही थीं, जो शांति व्यवस्था में बाधा डालने जैसा है.
सभी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया गया है, जहां से उन्हें दो-दो लाख के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Unnao News: आम की बागवानी पर संग्राम, दो पक्षों के 6 से ज्यादा लोग घायल, उन्नाव में झगड़े के बाद खूनी खेल!