Hapur News: हापुड़ जिले में एंटी करप्शन मेरठ की टीम ने PWD विभाग में तैनात जेई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई से जिले में एक बार फिर भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
Trending Photos
Hapur News/अभिषेक माथुर: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एंटी करप्शन मेरठ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. हापुड़ में पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जेई के द्वारा यह रिश्वत पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में ली जा रही थी. एंटी करप्शन टीम की इस कार्रवाई से हापुड़ जिले में एक बार फिर भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.
हापुड़ के रहने वाले संदीप कुमार ने बताया कि उनके द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग में सड़क बनाने का टेंडर लिया गया था. काम पूरा होने के बाद जब उन्होंने अपने भुगतान के लिए बिल लगाए, तो उनसे पीडब्ल्यूडी विभाग के एई और जेई ने रिश्वत के लिए सौदेबाजी करनी शुरू कर दी.
संदीप कुमार का आरोप है कि बिल पास करने की एवज में 1 लाख 8 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई. काफी जद्दोजहद के बाद जेई अशोक कुमार के द्वारा 50 हजार रुपए दिए जाने की मांग की गई. इस पर पीड़ित ठेकेदार संदीप कुमार ने मेरठ एंटी करप्शन से पूरे मामले की शिकायत की.
रिश्वतखोरी की शिकायत पर मेरठ एंटी करप्शन की टीम ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए ठेकेदार संदीप कुमार से जेई अशोक कुमार को 50 हजार रुपए की रिश्वत दिलवाई और रिश्वत लेते हुए जेई अशोक कुमार को रंगे हाथ दबोच लिया. एंटी करप्शन विभाग की टीम कि इस कार्रवाई से पीडब्ल्यूडी विभाग में हड़कंप मच गया है. टीम भ्रष्ट जेई को अपने साथ हिरासत में लेकर रवाना हो गई है.