Bahraich News: बहराइच में एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर घर के बाहर बनी नाली की सफाई कर एक युवक को सांप ने काट लिया. लेकिन इस के बाद जो हुआ, उसने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर और मरीज नजारा देखकर कांप उठे.
Trending Photos
Bahraich News: ज़िंदगी और मौत की इस जंग में इंसान जीत गया... ये कहानी है बहराइच के रहने वाले 30 वर्षीय रामदीन की, जिसने ज़हर से लड़ने के लिए हिम्मत दिखाई और हालातों को मात दे दी. आपको बता दें कि रामदीन सांप के काटने के बाद इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा, वो भी जिंदा सांप के साथ ताकि इलाज में कोई परेशानी न हो, इसलिए उसने खुद उस जहरीले सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद किया और साथ ले आया.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला हरदी थाना क्षेत्र बस्ती गड़रिया गांव की बताई जा रही है. जहां 30 वर्षीय रामदीन पुत्र सुमई अपने घर के बाहर बनी नाली की सफाई कर रहे थे. सफाई के दौरान जैसे ही रामदीन ने आसपास की घास हटाने के लिए हाथ बढ़ाया, तभी घात लगाकर बैठे एक जहरीले सांप ने उसके हाथ में डंस मार दिया. डंस लगते ही रामदीन को तेज दर्द और जलन शुरू हो गई.
परिजन आनन-फानन में उसे शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. इसी बीच रामदीन ने सूझबूझ दिखाते हुए उस सांप को भी पकड़कर डिब्बे में बंद कर साथ ले आया ताकि डॉक्टर आसानी से इलाज कर सकें. जब वह अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सांप को लेकर पहुंचा, तो वहां अफरा-तफरी मच गई.
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रामेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि युवक के साथ जिंदा सांप देख सभी चौंक गए, लेकिन फौरन उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. डॉक्टरों की टीम ने कहा कि युवक की हालत अब खतरे से बाहर है और कुछ समय के लिए उसे निगरानी में रखा जाएगा.