शादी के पहले बदला दूल्हा, 25 साल के छरहरे छोरे की जगह वरमाला डालने पहुंचा 40 साल का अधेड़, खुली पोल तो बवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2678650

शादी के पहले बदला दूल्हा, 25 साल के छरहरे छोरे की जगह वरमाला डालने पहुंचा 40 साल का अधेड़, खुली पोल तो बवाल

Raebareli Latest News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर दूल्हा बदल जाने को लेकर हड़कंप मच गया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कैसे हुआ इसका खुलासा.... 

groom changed before wedding, AI Photo
groom changed before wedding, AI Photo

Raebareli Hindi News/सईद हुसैन अख्तर: शादी का माहौल था, मंडप सजा था, बारात का स्वागत किया जा रहा था, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान रह गया. दूल्हे को लेकर संदेह हुआ, जांच-पड़ताल हुई और फिर सामने आई एक चौंकाने वाली सच्चाई जिस दूल्हे को दिखाया गया था, बारात में वह दूल्हा ही नहीं था.

क्या है पूरा मामला?
मिल एरिया थाना क्षेत्र के राघनपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने अपनी बहन की शादी हरियाणा के पानीपत में तय की थी. शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं और बारात झज्जर जिले के झुंझनू गांव से आई थी. जैसे ही बारातियों का स्वागत चल रहा था, किसी ने दूल्हे की पहचान को लेकर संदेह जताया. घरवालों ने जब गौर से देखा और पूछताछ की, तो मामला सच निकला.

दूल्हे की उम्र पर उठे सवाल
लड़की वालों ने जिस लड़के को पहले देखा था, वह लगभग 25 साल का था और पानीपत का रहने वाला था. लेकिन जब बारात आई, तो दूल्हे की उम्र करीब 40 साल पाई गई, और वह झज्जर का रहने वाला निकला. यह देखकर लड़की पक्ष के होश उड़ गए.

बिचौलियों ने दी अजीब सफाई
शादी तय कराने वाले बिचौलियों से सवाल-जवाब किए गए तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया. उन्होंने बताया कि जिस लड़के को लड़की वालों को दिखाया गया था, उसका पैर टूट गया है. इसलिए उसकी जगह दूसरा लड़का दूल्हा बनकर आया है.

पुलिस ने संभाली स्थिति
मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की पक्ष ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दूल्हे और बिचौलियों को अपनी निगरानी में ले लिया और दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रही है.
फिलहाल, शादी होगी या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है, लेकिन यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

और पढे़ं: मुर्गी के अंडे से कैसे निकली छिपकली, पढ़िए लक्सर में कैसे हुआ अजूबा?

अलीगढ़ में पेड़ पर चढ़े शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा, अनोखी डिमांड सुन पुलिसवालों की भी छूट पड़ी हंसी

TAGS

Trending news

;