डर के साये में जी रही डॉली, एक साल में 7 बार सांप ने डंसा, ग्रामीणों ने बताई चौंकाने वाली बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2844231

डर के साये में जी रही डॉली, एक साल में 7 बार सांप ने डंसा, ग्रामीणों ने बताई चौंकाने वाली बात

Hamirpur News:हमीरपुर में एक 16 वर्षीय किशोरी को एक साल के भीतर सात बार सांप ने डंसा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हर बार सांप उसे एक ही जगह हाथ की उंगली में काटता है और फिर अचानक गायब हो जाता है. इसको लेकर गांव वालों ने.....

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर  से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो न सिर्फ अजीब है बल्कि चौंका देने वाली भी है. जहां पर एक  किशोरी को बीते एक साल में सात बार सर्पदंश का शिकार हो चुकी है. हैरानी की बात ये है कि हर बार डॉली को काटने के बाद सांप अचानक गायब हो जाता है, और हर बार उसका इलाज कराकर किसी तरह उसकी जान बचाई जाती है.

कहां का है मामला?
जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इटायल गांव की है.   जहां एक 16 वर्षीय किशोरी को एक साल के भीतर सात बार सांप ने डंसा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हर बार सांप उसे एक ही जगह  हाथ की उंगली में काटता है और फिर अचानक गायब हो जाता है. अब यह रहस्यमयी घटनाक्रम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.

पीड़िता डॉली, गांव निवासी भवानीदीन सैनी की बेटी है. डॉली और उसके परिजनों का दावा है कि सांप न केवल उसे बार-बार डंसता है बल्कि वह उसे सपनों में भी दिखाई देता है. डर के चलते डॉली कुछ दिन पहले अपनी बहन रोशनी के ससुराल चिल्ली गांव चली गई थी, लेकिन वहां भी उसे सांप ने डस लिया. डर के कारण वह वापस अपने घर लौट आई.

परिजनों के अनुसार
डॉली को पहली बार खेत में धनिया काटते समय सांप ने काटा था. इसके बाद दीपावली के दिन भाई दूज पर और फिर चिल्ली गांव में झाड़ू लगाते वक्त भी वही हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि एक वर्ष में सात बार एक ही उंगली पर सर्पदंश हुआ है. बीते दिन भी दोपहर में उसे फिर सांप ने काट लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत में सुधार है.

डॉली के माता-पिता ने उसकी उंगलियों पर सर्पदंश के निशान भी दिखाए हैं. उनका कहना है कि हर बार डॉली की तबीयत गंभीर हो जाती है, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच जाती है.

डॉली को सपनों में भी सांप दिखाई देता है. वह घबरा जाती है, मुंह से झाग निकलने लगता है और हालत बिगड़ जाती है. परिजनों ने झाड़-फूंक और पूजा-पाठ भी कराए, लेकिन कोई विशेष लाभ नहीं मिला. अब लोग इस घटना को दैवीय प्रकोप, पुनर्जन्म या किसी पूर्व जन्म के कारण से जोड़कर देख रहे हैं.

और पढे़ं: 

तू तो मेरा बेटा है..भिक्षा लेने आए साधु को देखते ही रो पड़ी मां, भावुक मिलन ने हर आंख कर दी नम

 

TAGS

Trending news

;