किसी कीमत पर शादी नहीं करूंगी, कन्यादान से पहले दुल्हन ने सुनाया फरमान, बारात में जमकर हुआ बवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2834164

किसी कीमत पर शादी नहीं करूंगी, कन्यादान से पहले दुल्हन ने सुनाया फरमान, बारात में जमकर हुआ बवाल

Bareilly News: यूपी के बरेली जिले में हुई बारात में ऐसा बवाल होता है कि दुल्हन शादी से इनकार कर देती है. यही नहीं मामला मंडप से थाने तक जा पहुंचता है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना है.

 

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI

अजय कश्यप/बरेली: "मैं उनसे शादी नहीं करूंगी, उन लोगों ने मेरे भाई और मम्मी को पीटा है. अगर शादी हो जाएगी, तो बाद में फिर मारपीट करेंगे. जब कन्यादान हो रहा था, तभी दूल्हे की तरफ के लोग 10 गुंडे लेकर आए. अचानक से फायरिंग करने लगे. लोग डर की वजह से इधर-उधर भागने लगे. शादी के बाद पता नहीं होगा, मुझे किसी भी कीमत पर उनके घर में शादी नहीं करनी है." ये कहना है बरेली में श्रृंगार करके बैठी दुल्हन का.

जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, 8 जुलाई को क्योलड़िया के धुनगला गांव में बारात आई थी. गांव निवासी पूरनलाल की बेटी नीलम की शादी बीसलपुर निवासी सत्यवीर से तय थी. 8 जुलाई को बारात गांव के एक मैरिज हॉल में पहुंची. स्वागत के बाद डीजे शुरू हुआ, जिसमें देर रात दुल्हन पक्ष की महिलाएं और युवतियां डांस कर रही थीं. तभी दूल्हे का बहनोई ज्ञानी स्टेज के पास पहुंचा. नोट उड़ाने लगा. इस पर दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई.

बारात में मची अफरातफरी
मामला शांत हुआ ही था कि कुछ देर बाद ज्ञानी 10 लोगों को हथियारों के साथ लेकर पहुंचा. आरोप है कि लड़की की मां सोमवती और दो भाइयों के साथ मारपीट की गई. इसके बाद उसने हवाई फायरिंग कर दी, जिससे बारातियों और घरातियों में अफरातफरी मचा दी गई. इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए. फायरिंग और मारपीट से आहत दुल्हन पक्ष ने दूल्हे, उसके फूफा और कुछ बारातियों को हॉल में रोक लिया.

कन्यादान से पहले बिगड़ा माहौल
कन्यादान की रस्म से पहले हुए हमले ने पूरे माहौल को बिगाड़ दिया. दुल्हन ने भी शादी करने से इन्कार कर दिया. इसके बाद किसी तरह से रात में मामला शांत कराया गया. 9 जुलाई को सुबह समझौते के बाद फिर से वैवाहिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया गया. अभी शादी की रस्में शुरू ही हुईं थी कि दूल्हे का जीजा फिर से गेस्ट हाउस पहुंच गया.

पुलिस ने 10 क खिलाफ दर्ज किया केस
इस बार दुल्हन के परिवार के लोगों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. फायरिंग में दुल्हन की मां व दो भाइयों समेत 5 लोग घायल हो गए. सभी को नवाबगंज के सीएचसी में भर्ती कराया गया. दुल्हन पक्ष के लोगों ने पुलिस बुला ली. पुलिस के सामने भी दोपहर तक मामला चलता रहा. दुल्हन शाम को बात न बनने और मामला बढ़ने पर दुल्हन के भाई प्रियांशु ने पुलिस को लिखित तहरीर दी. जिसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. दूल्हे के बहनोई ज्ञानी सहित 10 अज्ञात लोगों पर बलवा, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें - चार बच्चों की मां को लेकर भागा चार बच्चों का बाप, तीसरी बार बना दूल्हा, भड़के गांववालों ने महापंचायत में दी 'सजा'

 

 

TAGS

Trending news

;