Bahraich News: यूपी के बहराइच में बकरीद (Bakrid) से पहले बकरा लापता हो गया. पड़ोसी ही सीसीटीवी फुटेज में ये कांड करता दिखा. जिसे देख लोगों के होश उड़ गए. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Bahraich News: बहराइच से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बकरीद (Bakrid) से पहले बकरा ही गायब हो गया. दरअसल, बकरा ईद कुर्बानी के लिए जाना जाता है. ये त्योहार अल्लाह के प्रति गहरे विश्वास और त्याग का प्रतीक है. जिसके चलते मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी हैसियत के हिसाब से बकरे या भेड़ की कुर्बानी कराते हैं.
कुर्बानी के लिए खरीदा बकरा
कुछ लोग कुर्बानी के जानवरों को पालते हैं, तो कुछ लोग बकरा ईद से पहले खरीद कर ले आते हैं. इसी वजह से बहराइच के मोहल्ला काजीपुरा के रहने वाले हबीबउल्ला ने कुर्बानी के लिए 18,500 रुपये की कीमत का एक बकरा खरीदा था, जिसकी सेवा पूरा घर मिलकर कर रहा था, लेकिन बकरीद से पहले उसके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी शिकायत पुलिस से करनी पड़ी.
बकरा लेकर भागा पड़ोसी
3 जून की रात को भी बकरे को उसी तरह बांधकर परिवार सोने चला गया. हबीबउल्ला ने कहा कि रात करीब 11:30 बजे छोटा भाई जगा तो देखा दरवाजे पर बकरा नहीं था. उसने घर के लोगों को जगाया और बकरे की खोज शुरू हुई. उसे इधर-उधर खूब ढूंढा गया, लेकिन वो कहीं नहीं दिखा. दूसरे दिन आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई तो लोगों के होश उड़ गए.
पुलिस से बकरे की बरामदगी की गुहार
दूर एक सर्राफा व्यापारी के सीसीटीवी कैमरे में पड़ोस का ही एक शख्स बकरे को ले जाता दिखा. जब उससे घर वालों ने पूछताछ की तो उसने बकरा ले जाने से साफ इनकार कर दिया. हैरान करने वाली बात ये थी कि उसी सीसीटीवी फुटेज में उसे एक शख्स रोककर बकरे के बारे में पूछता दिख रहा है. उस व्यक्ति ने पीड़ित परिवार से आरोपी को बकरे ले जाते हुए देखने की पुष्टि की है. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से बकरे की बरामदगी की गुहार लगाई. फिलहाल बकरा चोर घर से फरार है.
यह भी पढ़ें: मेरठ के बाद यूपी के इस शहर में निकला सांपों का जखीरा, घर में ड्रम के नीचे बसा था 100 सांपों का परिवार