Bareilly News: कोयला या बिजली नहीं...अब एक ग्लास पानी से फर्राटा भरेगी ट्रेन, बरेली के होनहार छात्र के कारनामे ने मचाया तहलका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2742068

Bareilly News: कोयला या बिजली नहीं...अब एक ग्लास पानी से फर्राटा भरेगी ट्रेन, बरेली के होनहार छात्र के कारनामे ने मचाया तहलका

Bareilly News: बरेली में स्टूडेट्स ने अब पानी से चलने वाली ट्रेन का मॉडल बनाया है. मॉडल ट्रेन का सफल परीक्षण इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ. इसके सफल होने के बाद वे इसका पेंटेंट कराने में जुटे हुए हैं. पढ़िए पूरी डिटेल...

Bareilly News
Bareilly News

Bareilly News: कोयला और बिजली की धुआंधार बढ़ती कीमतों से छुटकारा मिलने वाला है. बरेली में चार स्टूडेंट्स ने पानी से चलने वाली ट्रेन का मॉडल बनाकर सबको चौंका दिया है. यह ट्रेन पानी से बिजली बनाकर खुद ब खुद चल सकती है. इस मॉडल ट्रेन का सफल परीक्षण भी कर लिया गया है. इस ट्रेन में बाहर से किसी भी तरह की एनर्जी का इस्तेमाल नहीं किया गया है. जिसकी वजह से यह ट्रेन पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल टेक्नोलॉजी पर तैयार की गई है. 

किन स्टूडेंट्स ने तैयार किया मॉडल?
जिन छात्रों ने यह मॉडल तैयार किया है, उनका दावा है कि वह अब जल्दी ही अपनी इस टेक्नोलॉजी को पेटेंट के लिए आवेदन करेंगे. बरेली के इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज में इस मॉडल ट्रेन को तैयार करने का यह नजारा देखने को मिला. कॉलेज की कैंटीन में काम करने वाले बीएससी के छात्र गोपाल के साथ जिन स्टूडेंट्स ने यह मॉडल बनाए हैं, उनके नाम लाईबा, काशिफा और यासमीन है. 

मॉडल पर कितना हुआ खर्च?
इन छात्रों की मानें तो ढाई सौ एमएल पानी में यह 50 मी तक ट्रेन दौड़ती है. इस प्रोजेक्ट पर पिछले करीब 5 साल से लगातार काम किया जा रहा है और 5 साल में करीब 5 लाख रुपए इस मॉडल पर खर्च भी हुआ है. इस टीम का दावा है कि मैं देश के लिए कुछ नया करना चाहता था. यह ट्रेन आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की भावना को भी सरकार करेगी. फिलहाल, ये स्टूडेंट स्कूल मैनेजमेंट के साथ मिलकर जल्द ही इसको पेटेंट के लिए एप्लीकेशन फाइल करने की बात कह रहे हैं.

जब इस तकनीक का सफल परीक्षण हो जाएगा तो भारत के साथ-साथ दुनिया में रेल के साथ-साथ दूसरे तमाम इंजनों से भी हजारों लाखों करोड़ रुपए की बचत करने में कामयाब हो जाएंगे.  

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा रेलवे एलिवेटेड ट्रैक, मेट्रो से उतरकर सीधे रेलवे स्टेशन, इतिहास बन जाएंगे दो स्टेशन

TAGS

Trending news

;