जेल चली जाऊंगी..लेकिन वापस पाकिस्तान नहीं जाना, मेरे बच्‍चों से अलग मत करो, पढ़ें बरेली में ब्याही रुखसार की कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2735100

जेल चली जाऊंगी..लेकिन वापस पाकिस्तान नहीं जाना, मेरे बच्‍चों से अलग मत करो, पढ़ें बरेली में ब्याही रुखसार की कहानी

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक ने उन महिलाओं के लिए मुसीबत पैदा कर दी है जो पाकिस्तान से भारत अपने से मिलने आईं. उनके पास वापस जाने के अलावा जाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा.  पाकिस्तान से यूपी में ब्याही रुखसार भी वापस जाना नहीं चाहती..

Bareilly News
Bareilly News

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा रहा है. पहलगाम हमले को लेकर देशभर में गुस्सा और आक्रोश है.पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है जिसका सीधा असर पाकिस्तान और भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों पर नागरिकों पर पड़ा है. अपनों से मिलने भारत आए लोगों को वापस जाना पड़ रहा है. यूपी से सभी पाकिस्तानियों को रवाना कर दिया गया है.यूपी के बरेली के रहने वाले अफजाल और रुखसार की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. दोनों पति-पत्नी बरेली से पाकिस्तान  दूतावास लॉन्ग टर्म वीजा को एक्सटेंड कराने पहुंचे.

पाकिस्तान की रुखसाना से हुई थी शादी
बरेली से अफजल और रुखसाना अपने परिवार के साथ पाकिस्तान दूतावास पहुंचे. अफजल की शादी लगभग 17 साल पहले पाकिस्तान की रुखसाना से हुई थी, इनके पास लॉन्ग टर्म वीजा है जिसे ये एक्सटेंड कराने आए. इन लोगों को आज का समय इन्हें दूतावास से मिला था. इन दोनों के 8 बच्चे हैं.

मर जाएगी लेकिन वापस पाकिस्तान नहीं जाएगी
रुखसाना का कहना है कि वो जेल चली जाएगी, मर जाएगी लेकिन वापस पाकिस्तान नहीं जाएगी... उसके बच्चे और परिवार यहां है पाकिस्तान में कोई नहीं है इसलिए वहां वो क्या करेगी. वहीं अफजाल का कहना है कि मैं इंडियन हूं, मेरा पाकिस्तान से क्या लेना देना है इसलिए हमारे परिवार को ना भेजा जाए, हम फांसी लगा लेंगे पाकिस्तान नहीं जाएंगे..

सीमा हैदर ने कहा -'मैं गाड़ी से कूद जाउंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाउंगी'
भारत में रह रहे पाकिस्तानियों के वापस पाकिस्तान भेजे जाने के आदेश के बाद सीमा हैदर की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि भारत सरकार के इस फैसले का असर सीमा हैदर पर भी पड़ रहा है. अब इस बीच सीमा हैदर का बड़ा बयान सामने आया है. एक मीडिया इंटरव्यू में सीमा हैदर ने कहा है कि 'मैं गाड़ी से कूद जाउंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाउंगी'.

बेटी पाकिस्तान की सही, पर बहू हिंदुस्तान की हूं... सीमा हैदर के बाद मरियम ने लगाई पीएम मोदी से गुहार

 

TAGS

Trending news

;