Uttarakhand Weather Update 6 June 2025: उत्तराखंड में शनिवार से मौसम खुलेगा. मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से गर्मी अपने तेवर दिखाएगी. आज उत्तरकाशी, चमोली समेत कई जिलों में बारिश होगी. जानिए आज के मौसम का हाल...
Trending Photos
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में अब मौसम खुलने वाला है. यहां मई के बाद जून में बदले मौसम ने गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन अब एक बार फिर गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है. बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का असर तापमान पर पड़ा है. पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आई है.
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. जबकि, 7 से 10 जून तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं, 11 जून को फिर मौसम के बदलने की संभावना है. प्रदेश भर में शनिवार से मौसम खुलेगा. मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से गर्मी अपने तेवर दिखाएगी.
जानिए तापमान का ताजा हाल
अब अगर तापमान की बात करें तो बुधवार को हुई बारिश का असर गुरुवार के तापमान पर भी देखने को मिला. देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 33.7 डिग्री रहा. जबकि, रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कमी के साथ 18.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.