Uttar Pradesh History: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे मजबूत मुख्यमंत्री में से एक हैं. ऐसे में आइये जानते हैं देश के सबसे बड़े राज्य के बारे में आपको कितना पता है?.
Trending Photos
Uttar Pradesh History: उत्तर प्रदेश, देश का सबसे बड़ा राज्य है. ऐसे में यह कई मायनों में अन्य राज्यों से खास है. कभी आपने सोचा है कि देश का सबसे राज्य का दायरा कितना बड़ा है?, कितने किलोमीटर में उत्तर प्रदेश बसा है?, आइये जानते हैं उत्तर प्रदेश का दायरा और प्रदेश से जुड़ी अन्य जानकारियां...
उत्तर प्रदेश का इतिहास
यूपी का इतिहास करीब 4000 साल पुराना है. पहले इस राज्य पर आर्यों का कब्जा था. आर्यों ने कई लड़ाईयां लड़ी और आसपास के इलाकों पर भी कब्जा कर लिया. उत्तर प्रदेश 2,40,928 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. उत्तर प्रदेश 23°52'N और 31°28'N अक्षांशों और 77°3′ और 84°39'E देशांतरों के बीच स्थित है. यूपी की सीमाएं नौ राज्यों को छूती हैं. इसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, बिहार और दिल्ली शामिल हैं.
यूपी में कुल जिले हैं?
यूपी में कुल 75 जिले हैं. सबसे बड़ा जिला क्षेत्रफल की दृष्टी से लखीमपुर खीरी है. यह जिला 7,680 स्क्वायर किलोमीटर में बसा हुआ है. यूपी फ्रांस के क्षेत्रफल का आधा, पुर्तगाल का तीन गुना, आयरलैंड का चार गुना, स्विट्जरलैंड का सात गुना, बेल्जियम का दस गुना और इंग्लैंड से थोड़ा बड़ा है. यूपी राज्य का गठन 1 अप्रैल साल 1937 को हुआ था. तब इसका नाम यूनाइडेट प्रोविन्स था. वहीं इसे राज्य का दर्जा 1950 मिला.
प्रदेश की जनसंख्या कितनी है?
साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या 199,812,341 है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा सदस्य की सीट 80 हैं. वहीं राज्यसभा की सीट 31 है. विधान सभासीटों की संख्या 403+1 हैं. वहीं, विधान परिषद में 100 सीटें हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश ने अब तक देश को 9 प्रधानमंत्री दिया है. जवाहर लाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री, चौधरी चरण सिंह, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, वी.पी. सिंह, चंद्रशेखर और अटल बिहारी वाजपेयी.
डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
यह भी पढ़ें : UP first flyover: यूपी के किस शहर ने बनते हुए देखा था पहला फ्लाईओवर, किसने रखी थी नींव?
यह भी पढ़ें : Lucknow News: कौन हैं IAS इंद्रजीत सिंह? जिन्होंने लखनऊ को बनाया यूपी का सबसे स्वच्छ शहर