Vikasnagar News: विकासनगर में अवैध खनन पर विधायक भड़क गए. जिनका वीडियो सामने आया है. जिसमें विधायक मुन्ना सिंह चौहान जल भराव की समस्या का जायजा लेते नजर आए. इस दौरान उनका पारा हाई दिखा. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Vikasnagar News, मो. मुजम्मिल: विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान फिर अवैध खनन पर भड़क गए. दरअसल, जल भराव की समस्या का जायजा लेने के लिए विधायक नवाबगढ़ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने शक्ति नहर के किनारे मुख्य मार्ग पर खुलेआम अवैध खनन के भंडारण को देखा, तो मुन्ना सिंह का पारा गरम हो गया.
अवैध खनन के भंडारण पर होगी कार्रवाई
बताया जा रहा है कि अवैध खनन के इन भंडारण से मुख्य नाला भी क्षतिग्रस्त होने के बाद बंद हो गया है. जिससे इलाके में जल भराव जैसे हालात है. जब इल हालात को विधायक ने देखा तो उन्होंने मौके पर मौजूद जल विद्युत निगम, पुलिस प्रशासन और तहसील प्रशासन के अफसरों को जमकर लताड़ा. अवैध खनन के इन भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने पर FIR
इससे पहले भी विधायक मुन्ना सिंह चौहान का अवैध खनन की ट्रॉली को रोड पर रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद अवैध खनन के मुद्दे पर सरकार को घेरने का मौका कांग्रेस को मिल गया था. विधायक ने मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन को आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है.