Dharali Tragedy Affected Family Relief News: उत्तरकाशी के धराली में तबाही के बाद अब प्रभावितों को राहत देने में सरकार जुटी हुई है. अब इन परिवारों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक सौंप दिए गए हैं. पढ़िए पूरी डिटेल...
Trending Photos
Dharali Tragedy Affected Family Relief News: उत्तरकाशी के धराली में आपदा प्रभावित परिवारों के बीच सरकार पहुंची. प्रभावित परिवारों को धामी सरकार ने सहायता राशि सौंप दिए हैं. सीएम धामी के निर्देश पर धराली गांव के आपदा प्रभावित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि के चेक सौंप दिए गए हैं.
आपदा प्रभावितों को सहायता राशि
सोमवार को क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान और डीएम प्रशांत आर्य ने आपदा प्रभावितों को सहायता राशि के चेक सौंप दिए. धराली में आपदा प्रभावित 98 प्रभावितों के लिए सहायता राशि के चेक मौके पर बांटने के लिए भेजे गए थे. जिसके बाद चेक वितरण का काम शुरू हो गया, जो अब भी जारी है.
आपदा प्रभावितों संग खाया खाना
इस दौरान जिलाधिकारी, विधायक, गढ़वाल समन्वयक ने प्रभावितों के साथ खाना खाया. प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों में प्रभावित लोगों के साथ जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, गढ़वाल समन्वयक किशोर भट्ट ने खाना खाया.
आपदा पीड़ितों की सहायता
उनका कहा कि शासन-प्रशासन दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के साथ है. आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. प्रभावित क्षेत्र में आम जीवन को पटरी पर लाने के लिए सभी कोशिश किए जा रहे है. राहत शिविरों में प्रभावितों के रहने-खाने और चिकित्सा सहायता की समुचित व्यवस्था की गई है.