नोएडा में आज इन रास्तों पर जानें से बचें, वीकेंड पर बाहर निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2673030

नोएडा में आज इन रास्तों पर जानें से बचें, वीकेंड पर बाहर निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Noida Traffic Advisory: गौतमबुद्ध नगर में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. सीएम योगी के दौरे से नोएडा में ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.इमर्जेंसी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

Noida Traffic Advisory
Noida Traffic Advisory

Noida Traffic Advisory:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बुनियादी ढांचे और आईटी परियोजनाओं की आधारशिला रखने और प्रमुख सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करने के लिए शहर का दौरा करने वाले हैं. इस बीच ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. इस दौरान कई रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा. सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन के क्षेत्र में सीएम के आगमन पर कार्यक्रम प्रस्तावित है. घर से निकलने से पहले जानें रूट.

 कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन में प्रस्तावित है, जिसके कारण कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा. लोगों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके. इन इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, सेक्टर 93, 128, 132, 142, 143, 144, 145, 146, एक्सपो मार्ट, शारदा यूनिवर्सिटी, एलजी गोल चक्कर, परी चौक, आइएफएस विला गोल चक्कर, पी-3, एच्छर चौक, होंडा सीएल, नटमढ़या गोल चक्कर, सेक्टर 36 गोल चक्कर, सुपरटेक, नारायणा गोल चक्कर, जू वन गोलचक्कर, हायर कंपनी गोल चक्कर और दादरी क्षेत्र के एनटीपीसी मार्ग, दादरी-सिकंदराबाद मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, इमर्जेंसी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

हेल्पलाइन नंबर जारी

ट्रैफिक संबंधी कोई भी परेशानी होने पर ट्रैफिक पुलिस से हेल्पलाइन नंबर 9971009001, व्हाट्सएप नंबर 7065100100 या एक्स (ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से संपर्क कर हेल्प ले सकते हैं. साथ ही पुलिस का कहना है कि आम जनमानस नोएडा ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर (एक्स) के ऑफिशियल हैंडल से भी संपर्क कर सकते हैं.

ग्रेटर नोएडा दौरे पर सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कई बुनियादी ढांचे और आईटी परियोजनाओं की आधारशिला रखने और प्रमुख सार्वजनिक सुविधाओं का उद्घाटन करने के लिए शहर का दौरा करने वाले है.शनिवार को सीएम योगी जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. नोएडा में कई योजनाओं का लोकार्पण करने के बाद ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में पार्टी कार्यकर्ता और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.शारदा अस्पताल में कैंसर हॉस्पिटल का उद्घाटन, दादरी में अवाडा कंपनी का लोकार्पण करेंगे. दादरी के एनटीपीसी प्लांट के पास महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके अलावा,एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम योगी जिले में करीब 7 घंटे रहेंगे. सीएम की सुरक्षा को लेकर करीव 3 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

Trending news

;