Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2667732
photoDetails0hindi

गाजियाबाद इंदिरापुरम में बिकेंगे सस्ते प्लॉट, GDA छोटे भूखंडों की सस्ती आवासीय योजना लाएगा

GDA Plot Scheme 2025: अगर आप भी गाजियाबाद में छोटे प्लॉट लेने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास बढ़िया मौका है. इंदिरापुरम में छोटे आवासीय प्लॉट खरीदने का सपना जल्द पूरा हो सकता है.

गाजियाबाद में प्लॉट का मौका

1/10
गाजियाबाद में प्लॉट का मौका

गाजियाबाद में खुद का प्लॉट लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए गुडन्यूज है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इंदिरापुरम में छोटे-बड़े आवासीय प्लॉटों को लेकर योजना बनाई है.

 

इंदिरापुरम विस्तार योजना

2/10
इंदिरापुरम विस्तार योजना

जीडीए का इंदिरापुरम विस्तार योजना के तहत प्लॉट सर्जित करने वाले एरिया को विकिसित करना है. इसको लेकर काम तेज हो गया है.

आवासीय योजना का प्लान

3/10
आवासीय योजना का प्लान

इंदिरापुरम में चार हाउसिंग ग्रुप के लैंड यूज की करीब 30 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली पड़ी थी. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने इसे बदलकर आवासीय किया था.

 

जीडीए ने शुरू किया प्लान

4/10
जीडीए ने शुरू किया प्लान

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की इस जमीन पर छोटे-बड़े आवासीय प्लाट तैयार करने की योजना है.  इसी को लेकर यहां विकास के काम शुरू किये गए हैं.

 

प्लॉट तैयार होंगे

5/10
प्लॉट तैयार होंगे

जानकारी के मुताबिक यहां प्लॉट तैयार करने की योजना है. इसी को देखते हुए लेआउट तैयर किया गया है. इसमें छोटे-बड़े भूखंड शामिल हैं.

 

विकसित होंगी सुविधाएं

6/10
विकसित होंगी सुविधाएं

जानकारी के मुताबिक जीडीए यहां लेआउट के मुताबिक आवागमन के लिए रोड बनाएगा. साथ ही वाटर सप्लाई और सीवर लाइन बिछाई जाएगी.

 

पार्क और ग्रीनबेल्ट

7/10
पार्क और ग्रीनबेल्ट

लोगों की सुविधाओं का भी यहां पूरा ख्याल रखने की तैयारी है. जीडीए सभी प्लॉटों के सामने बिजली के पोल लगाएगा. यही नहीं यहां पार्क भी विकसित किए जाएंगे.

 

नाली समेत अन्य काम होंगे

8/10
नाली समेत अन्य काम होंगे

इसके अलावा बरसात में जल भराव की समस्या से लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए नाली समेत अन्य कामों को भी किया जाएगा.

 

समय से पूरा करने की योजना

9/10
समय से पूरा करने की योजना

आवासीय प्लॉट को तैयार करने के लिए विकास के कामों को तय समय में पूरा करने की तैयारी है. जिससे प्लॉट बेचकर जीडीए आय हो सके.

 

10/10

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

;