Ghaziabad Rajnagar Extension News: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन पर बंधा रोड बनाने की योजना तैयार की गई है. इसके लिए किसानों से वर्तमान सर्किल रेट के मुकाबले दोगुने दाम पर जमीन खरीदी जाएगी.
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की ओर से राजनगर एक्सटेंशन में बंधा रोड को नूरनगर से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगी. यह मार्ग 18 मीटर और 24 मीटर चौड़ा तैयार किया जाएगा.
इस मार्ग के बनने के बाद क्षेत्र का यातायात बेहतर हो सकेगा. इसके लिए किसानों से वर्तमान सर्किल रेट के मुकाबले दोगुने दाम पर जमीन खरीदी जाएगी. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति ने 18 और 24 मीटर चौड़ी सड़क के लिए किसानों से जमीन खरीदने की दर निर्धारित कर दी गई है.
बैठक में समिति ने मार्ग के लिए किसानों से खरीदी जाने वाली भूमि की दर निर्धारित कर दी है. बंधा रोड से नूरनगर को जोड़ने वाली इस नए मार्ग का निर्माण कार्य तेजी के साथ कराया जाएगा.
जमीन खऱीदने में लगभग 32 करोड़ रुपये प्राधिकरण की ओर से खर्च किया जाएगा. वहीं सड़क निर्माण में संभावित व्यय लगभग 10 करोड़ रुपये आंका जा रहा है.
टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. अब अनुबंध की कार्यवाही शीघ्र पूरी कर निर्माण काम शुरू कराया जाएगा. इसके साथ ही सड़क निर्माण के लिए किसानों से सहमति आधारित बैनामा अब शुरू कराया जाएगा.
जीडीए वीसी अतुल वत्स ने बताया कि यह नया मार्ग 18 मीटर चौडा और 750 मीटर लंबा व 24 मीटर चौडा व 350 मीटर लंबा है. जीडीए सर्वे कर चुका है.
सड़क निर्माण से इलाके को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी. राजनगर एक्सटेंशन का जाम भी कम हो सकता है. इसके साथ ही मानचित्र स्वीकृति कर क्षेत्र का सुनियोजित विकास भी होगा, इससे राजस्व भी मिलेगा.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.