Largest district of Uttar pradesh: यूपी के कुल 75 जिले हैं, जिनकी अपनी अलग-अलग खासियत है. उत्तर प्रदेश में अयोध्या, मथुरा, वाराणसी जैसे धार्मिक शहर हैं, जो हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण केंद्र हैं. वहीं, लखनऊ, कानपुर, नोएडा जैसे शहर उद्योग और वाणिज्य के प्रमुख केंद्र हैं. क्या आप जानते हैं कि यूपी का सबसे बड़ा जिला कौन सा है.
उत्तर प्रदेश को संस्कृतियों का राज्य कहा जाता है. यहां धार्मिक नगरियों से लेकर औद्योगिक नगरियां मौजूद हैं. इसके साथ ही यह राज्य सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य भी है.
यूपी के कुल 75 जिले हैं, जिनकी अपनी अलग-अलग खासियत है. यहां अनूठी पंरपराओं, सांस्कृतिक विरासत, गौरवशाली इतिहास और धार्मिक मान्यताओं का मिश्रण देखने को मिलता है.
भारत का यूपी सबसे अधिक जिले वाला राज्य भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी का सबसे बड़ा जिला कौन सा है. यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे.
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला लखीमपुर खीरी है, जिसका कुल क्षेत्रफल 7680 वर्ग किलोमीटर है. भारत और नेपाल की सीमा से लगे इस जिले का कुल क्षेत्रफल 7680 वर्ग किलोमीटर है.
इस जिले के आसपास खर के पेड़ हुआ करते थे, जिस कारण से इसका नाम खीरी पड़ा. यह जिला दुधवा वन्यजीव अभयारण्य के लिए भी जाना जाता है.
लखीमपुर खीरी में कई भगवान शिव के मंदिर हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं: गोला गोकर्णनाथ मंदिर, जो "छोटी काशी" के नाम से प्रसिद्ध है, देवकाली शिव मंदिर, लिलौटीनाथ मंदिर, और मेंढक मंदिर.
यह मंदिर ओयल नामक स्थान पर स्थित है, जो लखीमपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर है. इसे मेंढक मंदिर भी कहा जाता है क्योंकि यह एक मेंढक की पीठ पर बना हुआ है और यह मंदिर मेंढक की पूजा के लिए भी प्रसिद्ध है. मेंढक मंदिर भी है जो लोगों की आस्था का बड़ा केंद्र भी है.
इस जिले को पहले लक्ष्मीपुर जिले के नाम से जाना जाता था, जिसके आसपास खर के पेड़ हुआ करते थे. ऐसे में बाद में इसका नाम लखीमपुर खीरी हो गया।
उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े जिले की बात करें, तो वह सोनभद्र जिला है, जिसका कुल क्षेत्रफल 6788 वर्ग किलोमीटर है. उत्तर प्रदेश के तीसरे सबसे बड़े जिले की बात करें, तो वह हरदोई है, जिसका कुल क्षेत्रफल 5986 वर्ग किलोमीटर है.
यूपी का सबसे छोटा जिला हापुड़ है जो कि कुल 660 वर्ग किलोमीटर में बसा हुआ है. यह जिला गंगा नदी के किनारे बसा है और गढ़मुक्तेश्वर में गंगा नदी होकर बहती है, इसलिए इसे छोटा हरिद्वार भी कहा जाता है. हापुड़ को स्टील सिटी के रूप में भी जाना जाता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.