UP News highlights Updates: पूर्वांचल को सीएम योगी की बड़ी सौगात, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का किया लोकार्पण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2808378

UP News highlights Updates: पूर्वांचल को सीएम योगी की बड़ी सौगात, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का किया लोकार्पण

 Uttar Pradesh News highlights प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुशीनगर एयरपोर्ट पर आज आएंगे. कुशीनगर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का यह 5वीं बार आगमन होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ के चंपानगर चकिया में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. वहीं यूपी में मानसून ने आखिरकार अपनी रफ्तार पकड़ ली है और अब इसका असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है. योग दिवस पर योगी सरकार के 53 मंत्री अलग-अलग जिलों में योग करेंगे. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

 

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 20 June 2025 highlights Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड कनेक्टिविटी की शानदार सौगात दिए.  आपको बता दें कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का शुक्रवार को लोकार्पण किया.  लोकार्पण का समारोह करीब 92 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों छोरों आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोलप्लाजा के पास पर हुआ. वही  उत्तर प्रदेश में मानसून ने आखिरकार अपनी रफ्तार पकड़ ली है और अब इसका असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य हिस्सों में बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुशीनगर एयरपोर्ट पर आज आएंगे. कुशीनगर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का यह 5वीं बार आगमन होगा. ट्रांजिट विजिट में 20 मिनट रुकने के बाद बिहार रवाना होंगे 

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 

20 June 2025
14:45 PM
14:18 PM

UP News Live Updates: हरदोई मेडिकल कॉलेज की बिजली हुई गुल बिलबिलाए मरीज और तीमारदार

हरदोई के मेडिकल कालेज में भर्ती होना है या परिवार के किसी सदस्य को भर्ती कराना है तो हाथ का पंखा साथ लेकर जाएं, क्योकि वहा बिजली गुल होने पर मरीजों का यही हाल होता है। भीषण गर्मी में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होने पर मेडिकल कालेज में जेनरेटर कामचलाऊ और इन्वर्टर जैसे पर्याप्त संसाधन मौजूद नहीं हैं। ऐसे में वार्ड में भर्ती मरीजों के तीमारदार गमछे या पंखे से हवा झलने का मजबूर हैं। अस्पताल में बिजली गुल होने पर मरीजों के हाल बेहाल का वीडियो स्थानीय सपा नेता रामज्ञान गुप्ता ने बनाकर वायरल किया है और स्वास्थ्य विभाग की खिचाई की है वही अस्पताल प्रशासन का दावा है की आंधी पानी की वजह से अस्पताल की बिजली व्यवस्था चरमरा गयी

12:33 PM

UP News Live Updates: तीनों अंकल मेरे साथ गंदा काम करते.... 

पिता के दोस्त भी पिता समान ही होते हैं, कई घरों में उन्हें ताऊ और चाचा जी कहा जाता है. लेकिन नोएडा सेक्टर 21 में फर्स्ट क्लास में पढ़ने वाली एक नौ साल की बच्ची के साथ उसके पिता के तीन दोस्त महीने भर से दुष्कर्म कर रहे थे. पिता के कुकर्मी दोस्तों की इस घिनौनी हरकत का पता जब चला जब बच्ची लगातार अपनी तबीयत खराब होने की शिकायतें करने लगी. मेडिकल के चेकप के लिए बच्ची का पिता उसे अस्पताल लेकर गया. जब डॉक्टरों ने बच्ची का चेकअप किया तो वो भी शॉक्ड रह गए. बच्ची का काफी समय से यौन शोषण हो रहा था. जैसे ही यह बात डॉक्टर ने बच्ची के पिता को बताई तुरंत उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी. 

 

11:48 AM

UP News Live Updates: कासगंज से एक अनोखी पहल

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव पचपोखरा से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। गांव की सभी मस्जिदों के मौलाना और काजियों ने मिलकर एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है—अगर किसी भी शादी में डीजे बजाया गया, तो उस निकाह को अंजाम नहीं दिया जाएगा।

11:33 AM

UP News Live Updates:  किसने दी अतीक के बेटे अली को जेल में नकदी?

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के बेटे के पास नैनी जेल में नकदी मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये बन गया था कि उसके  के पास कैसे नकदी पहुंचा. अब सीसीटीवी में इसका खुलासा हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

 

11:24 AM

UP News Live Updates: आजमगढ़ पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ
पूर्वांचल को CM योगी आदित्यनाथ का तोहफा
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर स्वागत ! 
सपना हुआ साकार..रोड पर सुपर रफ्तार

 

 

11:00 AM

UP News Live Updates: प्रयागराज नैनी जेल में माफिया अतीक के बेटे अली अहमद के पास मिली नकदी

प्रयागराज। नैनी सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के पास 1100 रुपये नकद मिलने से हड़कंप मच गया। डीआईजी जेल राजेश श्रीवास्तव द्वारा बैरक की अचानक तलाशी में यह खुलासा हुआ। जांच में लापरवाही सामने आने पर डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डन संजय द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।

10:37 AM

UP News Live Updates:  बेटी को बचाने कूदा पिता और मेहमान की मौत
उत्तर  प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां पर एक गांव में आयोजित एक तेरहवीं कार्यक्रम के दौरान बच्ची कुएं में गिर गई. उसे बचाने के लिए दो युवक भी कुएं में कूदे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आकर तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने पर एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची.

10:36 AM

UP News Updates: शादी समारोह मे मारपीट 
बिजनौर: हीमपुर दीपा थानां क्षेत्र के ग्राम उमरी पीर में शादी का खाना खा रहे मेहमानो और ग्रामीणों में उस समय झगड़ा हो गया जब खाना खत्म होने बाद एक महिला द्वारा खाना मांग लिया गया जिसके बाद शुरु हुई तू - तू, मैं - मैं अचानक मारपीट में बदल गई और दोनो पक्षो ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे बरसाए . इस मारपीट में एक ही पक्ष के करीब तीन लोग घायल हो गए है जिसमे किसी का कान फट गया है तो किसी का हाथ सूज गया है. 

 

10:15 AM

UP News 20 June 2025 Live Updates: पीएम मोदी का कुशीनगर दौरा
ट्रांजिट प्रोग्राम में होंगे शामिल
जनप्रतिनिधियों से मिल सकते हैं पीएम
पांच लेयर में पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था 

 

10:15 AM

UP News 20 June 2025 Live Updates: पीएम मोदी का कुशीनगर दौरा
ट्रांजिट प्रोग्राम में होंगे शामिल
जनप्रतिनिधियों से मिल सकते हैं पीएम
पांच लेयर में पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था 

 

09:32 AM

UP News 20 June 2025 Live Updates: शादी में डीजे बजाने पर बैठक
मौलानाओं और काजियों का ऐलान
शादी में बजा डीजे तो नहीं पढ़ेंगे निकाह 
गुंजडुंडवारा के पचपोखरा गांव का मामला 

 

09:15 AM
UP News 20 June 2025 Live Updates: प्रयागराज नैनी जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे अली की बैरक में पैसे मिलने का मामला
 डीआईजी जेल की शुरुआती जांच में हुआ बड़ा खुलासा, जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे अली को उसके वकील ने दिए थे पैसे, सोमवार को अली अहमद से मिलने के लिए नैनी सेंट्रल जेल पहुंचा था वकील, हाईसिक्योरिटी सेल के पास कमरे में अली से वकील की मुलाकात कराई गई, मुलाकात के दौरान वकील ने अली अहमद को दिए थे 1100 रुपए, बैरेक के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में अली के रुपए लेने की घटना कैद हो गई, जांच में पता चला कि जेल में मिलने वाले कूपन के लिए वकील ने अली को पैसे दिए थे, अली अहमद ने कूपन न लेकर रुपए अपने पास रख लिए थे, जेल वार्डन ने भी बगैर जांच के अली को बैरक में दाखिल करा दिया, जांच में जेल वार्डन और डिप्टी जेलर की लापरवाही सामने आई है, वकील से मुलाकात के बाद बगैर तलाशी के अली को बैरक में दाखिल करने में लापरवाही बरती गई, फिलहाल डिप्टी जेलर और वार्डन को निलंबित कर विभागीय जांच बैठाई गई है।
09:04 AM

Kanpur News LIVE: कानपुर में 200 से ज्यादा घुसपैठिए 
पुलिस ने वेरिफिकेशन के लिए पत्र लिखा 
पश्चिम बंगाल, असम के आधार कार्ड बरामद 

08:57 AM
 UP News Live: लखनऊ जुलाई माह का फ्री राशन वितरण आज से शुरू 
अंत्योदय कार्ड धारकों को 35 किलो अनाज आज से जुलाई का राशन प्राप्त कर सकेंगे राशन वितरण अभियान 10 जुलाई तक चलेगा 35 किलो में 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल 3 किलो चीनी 18 रुपए किलो से वितरित होगी.
08:41 AM

 Uttar Pradesh News Live: ट्रैफिक SI का वीडियो वायरल 
बार-बार लड़खड़ाएं और गिरे
DCP ट्रैफिक ने दिए जांच के आदेश 

08:33 AM

 Uttar Pradesh News Live: फिराजाबाद में तीन पशु चोर गिरफ्तार
यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब मुठभेड़ के दौरान तीन पशु चोर गिरफ्तार किया. दो के पैर में  गोली लगी है और इनके पास से पुलिस ने अवैध तमंचे 315 बोर्ड कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कुछ खोखा कारतूस,एक अवैध चाकू व चोरी की मैक्स पिकअप बरामद की है.  घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

08:16 AM
 UP News Live: यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे जल्द ही शुरू होने जा रहा है 594 किमी का वाले इस एक्सप्रेसवे में टोल की दरें भी तय हो गई हैं कार, जीप, वैन और हल्के वाहनों के लिए 2.55 रुपये प्रति किमी, हल्के वाणिज्यिक वाहनों और मिनी बस के लिए 4.05 रुपये प्रति किमी, बस व ट्रक के लिए 8.15 रुपये प्रति किमी, भारी निर्माण वाहनों के लिए 12.55 रुपये प्रति किमी और ओवरसाइज वाहनों के लिए ये दरें 16.05 रुपये प्रति किमी हैं। वहीं बाईपास का इस्तेमाल करने के लिए ये टोल दरें क्रमश: 70 पैसे, 1.05 रुपये, 2.10 रुपये, 3.15 रुपये और 4.15 रुपये प्रति किलोमीटर हैं। प्रवेश नियंत्रित छह लेन (आठ लेन तक विस्तार योग्य) ग्रीनफील्ड गंगा एक्सप्रेसवे के चार समूहों का निर्माण अग्रिम चरण में है और इसे जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
08:14 AM
UP Politics News LIVE: अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:30 बजे पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
 
 
07:25 AM

 UP News Live: राजवीर चौधरी/बिजनौर: उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिजनौर में रोडवेज बस ने एक बाइक को टक्कर मारी जिसमें उस पर सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई है. बाइक पर सवार दो बच्चे घायल हो गए हैं. बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो भाइयों की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ये हादसा थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के जिकरीवाला बाईपास के पास हुआ.

 

07:21 AM

UP News LIVE: 

कुशीनगर एयरपोर्ट पर आज आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कुशीनगर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का यह 5वी बार होगा आगमन
ट्रांजिट विजिट में 20 मिनट रुकने के बाद बिहार होंगे रवाना
बिहार के सिवान जिले में पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में आयोजित है पीएम का परिभ्रमण कार्यक्रम
वायुसेना के वायुयान से कुशीनगर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सेना के चापर हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल जायेंगे पीएम मोदी
कुशीनगर एयरपोर्ट पर कुछ जनप्रतिनिधियों से मुलाकात भी कर सकते हैं पीएम नरेंद्र मोदी
दो एसपी, तीन एएसपी, चार सीओ समेत 14 अधिकारियों के जिम्मे पीएम मोदी की सुरक्षा
पांच सौ से अधिक पुलिस कर्मी व एक प्लाटून पीएसी को भी किया गया तैनात
एयरपोर्ट के आसपास के इलाके को नो फ्लाइजोन घोषित किया गया
एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के एरिया में ड्रोन प्रतिबंधित
एयरपोर्ट के आसपास हुई सघन जांच
बिहार में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कुशीनगर एयरपोर्ट पर वापस लौटेंगे पीएम मोदी
वायुसेना के विमान से दिल्ली लौटेंगे पीएम मोदी

06:59 AM

 UP News Live: जालौन में उधारी के रुपये सेल्समैन को मांगना पड़ा भारी, दुकानदार ने सेल्समैन को दौड़ाकर पीटा
सेल्समैन को लोहे के सरिए से पीटकर किया लहूलुहान, मारपीट में दुकानदार गम्भीर रूप से हुआ घायल, पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत, मामले का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, कोंच कोतवाली क्षेत्र के लवली चौराहे का मामला.

06:42 AM
 UP News Live: कोलकाता से जयपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट की वाराणसी में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E114 ने शुक्रवार शाम 7:07 बजे कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और जयपुर के लिए रवाना हुई थी। उड़ान के दौरान एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। जानकारी अनुसार गुरुवार रात करीब 8:10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। मौके पर मेडिकल टीम को तुरंत बुलाया गया और महिला यात्री को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया। हालांकि अब तक इस घटना को लेकर एयरलाइंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
06:24 AM

Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर कार्यक्रम
आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण स्थल पर मुख्यमंत्री पैकेज-2 की निर्माणकर्ता फर्म के कर्मियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाकर उनका मनोबल बढ़ाएंगे
लोकार्पण समारोह के दूसरे चरण में गोरखपुर में भगवानपुर टोल प्लाजा पर मुख्यमंत्री पैकेज-1 की निर्माणकर्ता फर्म के कर्मियों के साथ भी फोटो खिंचवाएगे
आजमगढ़ के सलारपुर में बटन दबाकर लोकार्पण पट्टिका का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे
इसके बाद वह लिंक एक्सप्रेसवे के प्रारंभ में फीता काटकर उद्घाटन कर इस मार्ग पर वाहन से अपनी यात्रा शुरू करेंगे
मुख्यमंत्री इस एक्सप्रेसवे पर भ्रमण करते हुए गोरखपुर के कार्यक्रम/जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे
अभी गोरखपुर से लखनऊ तक का सफर 5 से ज्यादा घंटे वक्त में पूरा होता है
लिंक एक्सप्रेसवे से यह सफर साढ़े तीन घंटे में ही पूरा हो जाएगा
91.35 किलोमीटर लंबा यह मार्ग गोरखपुर बाईपास एनएच-27 के जैतपुर गांव से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ के सालारपुर में समाप्त होगा
यह मार्ग गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ को जोड़ेगा।

 

06:02 AM

Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर कार्यक्रम
सीएम योगी देंगे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की सौगात, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 20 जून को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) द्वारा बनवाए गए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर यात्री सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री जिस सुरक्षा फ्लीट की शुरुआत करेंगे, उसमें पांच इनोवा, पांच कैम्पर, चार एम्बुलेंस, दो क्रेन और एक हाइड्रा वाहन शामिल हैं

 

06:02 AM

UP News 20 June 2025 Live Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड कनेक्टिविटी की शानदार सौगात देंगे. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का शुक्रवार को लोकार्पण करेंगे.  लोकार्पण का समारोह करीब 92 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों छोरों आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोलप्लाजा के पास होगा.  

 

06:01 AM

UP News LIVE: लखनऊ में मानसून की धमाकेदार दस्तक: आंधी-बारिश संग 55 जिलों में वज्रपात का अलर्ट
 उत्तर प्रदेश में मानसून ने आखिरकार अपनी रफ्तार पकड़ ली है और अब इसका असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य हिस्सों में बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं...मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 जून को लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान हवा में आद्रता 50% से 80% तक बनी रह सकती है. शहर के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है.

 

TAGS

Trending news

;