Uttar Pradesh News highlights : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुशीनगर एयरपोर्ट पर आज आएंगे. कुशीनगर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का यह 5वीं बार आगमन होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को आजमगढ़ के चंपानगर चकिया में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. वहीं यूपी में मानसून ने आखिरकार अपनी रफ्तार पकड़ ली है और अब इसका असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है. योग दिवस पर योगी सरकार के 53 मंत्री अलग-अलग जिलों में योग करेंगे. पढ़िए पल-पल का अपडेट..
Trending Photos
UP News 20 June 2025 highlights Updates: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोड कनेक्टिविटी की शानदार सौगात दिए. आपको बता दें कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का शुक्रवार को लोकार्पण किया. लोकार्पण का समारोह करीब 92 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों छोरों आजमगढ़ के सलारपुर और गोरखपुर के भगवानपुर टोलप्लाजा के पास पर हुआ. वही उत्तर प्रदेश में मानसून ने आखिरकार अपनी रफ्तार पकड़ ली है और अब इसका असर राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य हिस्सों में बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कुशीनगर एयरपोर्ट पर आज आएंगे. कुशीनगर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का यह 5वीं बार आगमन होगा. ट्रांजिट विजिट में 20 मिनट रुकने के बाद बिहार रवाना होंगे
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.