बगैर बारिश बरपा आकाशीय बिजली का कहर, बुंदेलखंड में तीन की मौत, कई घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2801016

बगैर बारिश बरपा आकाशीय बिजली का कहर, बुंदेलखंड में तीन की मौत, कई घायल

Bundelkhand UP Weather News: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के चित्रकूट में आंधी और बारिश के बाद लोगों के भले से गर्मी से थोड़ी राहत मिली हो लेकिन क्षेत्र के दूसरे इलाकों में बगैर बारिश के ही अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की आकाशी बिजली गिरने से मौत हो गई. 

बगैर बारिश बरपा आकाशीय बिजली का कहर, बुंदेलखंड में तीन की मौत, कई घायल

हमीरपुर/जालौन/चित्रकूट: बुंदेलखंड के चित्रकूट में शनिवार को एक ओर जहां तेज आंधी के बाद बारिश ने गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर जालौन और हमीरपुर में बिना बारिश के गिरी आकाशीय बिजली ने कहर मचा दिया. अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है.

बच्चे की मौत, महिला झुलसी
हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां घर के बाहर खेल रहे एक मासूम पर आकाशीय बिजली गिर गई. मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. उसे बचाने दौड़ी चाची भी चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस गई. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया है.

महिला चरवाह आकाशीय बिजली की शिकार
वहीं, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में खेत पर मवेशी चरा रही एक महिला चरवाहे की भी आकाशीय बिजली से मौत हो गई. दोनों घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ को कल मिल सकती है गर्मी से राहत, यूपी के 30 जिलों में अगले 48 घंटों में चलेंगी तूफानी हवाएं, गरज के साथ बारिश की आशंका

जालौन में किसान पर बिजली गिरी
उधर जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के करतलापुर गांव में खेत पर जानवर चरा रहे किसान पर बिजली गिर गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गांव में मातम छा गया. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई में जुट गई.

इस बीच, चित्रकूट जिले में मौसम ने करवट ली. दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि, कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है.

एक ओर जहां लोग बारिश के इंतजार में थे, वहीं बिजली के इस अचानक प्रकोप ने बुंदेलखंड में मातम पसरा दिया. मौसम विभाग ने चेताया है कि आने वाले दिनों में ऐसी घटनाओं की आशंका बनी रहेगी. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: पश्चिमी यूपी में थोड़े नरम पड़े सूर्यदेव, लेकिन अभी भी जला रही है धूप, जानें कल 15 जून को कैसा रहेगा मेरठ का मौसम

 

TAGS

Trending news

;