Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2760755
photoDetails0hindi

यूपी के इन तीन जिलों में बनेंगे दो नए ग्रीनफील्ड हाईवे, संभल से झांसी तक होगा फर्राटेदार सफर

उत्तर प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी लगातार बेहतर की जा रही है. प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है तो अब दो और हाईवे का तोहफा मिलने जा रहा है. इससे लोगों का सफर और आरामदायक बनेगा. सरकार की योजना है कि उत्तरी और दक्षिणी दोनों हिस्सों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी हो.

कहां बनेंगे दो नए हाईवे?

1/7
कहां बनेंगे दो नए हाईवे?

दो नए हाईवे की सौगात उत्तर प्रदेश के जिन इलाकों को मिलने वाली है. उनमें संभल, इटावा और बुंदेलखंड का झांसी जिला शामिल है. चलिए आइए जानते हैं  इनका रूट क्या होगा.

संभल से सैफई (इटावा) तक

2/7
संभल से सैफई (इटावा) तक

इसमें पहला हाईवे संभल से इटावा तक बनेगा. जो संभल के बहजोई से शुरू होगा और सैफई तक जाएगा. इस ग्रीनफील्ड हाईवे की कुल लंबाई 156 किलोमीटर होगी. ग्रीनफील्ड हाईवे उस नए रूट को कहते हैं, जहां जमीन अधिग्रहीत कर एकदम नई सड़क बनाई जाती है.

 

इटावा से झांसी फोरलेन हाईवे

3/7
इटावा से झांसी फोरलेन हाईवे

वहीं दूसरा हाईवे इटावा जिले से झांसी के बीच बनाया जाएगा. इस ग्रीनफील्ड हाईवे की लंबाई 156 किलोमीटर होगी. हाईवे बनने के बाद यहां का सफर और फर्राटेदार बनेगा.

नॉर्थ-साउथ को बेहतर कनेक्टिविटी का प्लान

4/7
नॉर्थ-साउथ को बेहतर कनेक्टिविटी का प्लान

योगी सरकार की योजना है कि उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्र के बीच बेहतर कनेक्टिविटी दी जाए. इसी के तहत उत्तर-दक्षिण हाईवे कॉरिडोर में 552 किलोमीटर की ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट शामिल हैं. जल्द ही नइनकी डीपीआर तैयार होगी.

 

फर्राटेदार होगा सफर

5/7
फर्राटेदार होगा सफर

इन दो ग्रीनफील्ड हाईवे की सौगात मिलने के बाद न केवल यहां लोगों को फर्राटेदार सफर की सुविधा मिलेगी बल्कि ट्रैफिक जाम की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा. 

यहां भी बनेंगे हाईवे

6/7
यहां भी बनेंगे हाईवे

इन दो हाईवे के अलावा गाजीपुर से मेदिनीनगर (झारखंड) के बीच 180 किलोमीटर और ऊंचाहार (रायबरेली) और राजापुर (चित्रकूट) के बीच 60 किमी लंबा ग्रीनफील्ड हाईवे का निर्माण किया जाएगा.

 

 

डिस्क्लेमर

7/7
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;