Badaun News: बदायूं में घर में रखा अवैध पटाखा विस्फोट होने से दो मंजिला मकान धराशायी हो गया. मलबे में दबकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
Trending Photos
Badaun News: बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के नगरिया चिकन गांव में आतिशबाजी बनाते समय विस्फोट गया है. इससे दो मंजिला मकान गिर गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों के दबे होने की आशंका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो लोगों को बाहर निकाला है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
शादी में बुकिंग में ले जाने थे पटाखे
दरअसल, उसावां के नगरिया चिकन गांव में राहुल उर्फ उमेश चंद्र पटाखे बनाने का काम करता है. शादी समारोह में बुकिंग कर पटाखे बजाता था. अतिशबाजी बनाने का लाइसेंस हजरतपुर थाना क्षेत्र में है, लेकन घर पर ही अवैध तरीके से आतिशबाजी बनाकर स्टोर किया जा रहा था. शुक्रवार को शाहजहांपुर कलान कस्बे में शादी की बुकिंग में जाना था.
तेज धमाके के साथ हुआ विस्फोट
इसके चलते पटाखे घर पर ही रखे थे. घर में परिवार का ही मनोज, राहुल के अलावा घर वाले मौजूद थे. शाम करीब 6 बजे अचानक तेज धमाकों के साथ पटाखों में विस्फोट हो गया. विस्फोट इतनी तेज हुआ कि दो मंजिला मकान धराशायी हो गया है. मलबे में कई लोग दब गए. धमाके के बाद अफरातफरी मच गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मलबे से दो लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा गया. सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने तीन जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू किया.
यह भी पढ़ें : हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े किए, 14 दिन पहले लापता हुआ था 8 साल का मासूम
यह भी पढ़ें : Bareilly News: चौकी प्रभारी ने युवक को अगवा कर मांगी फिरौती, एसएसपी ने गिराई गाज