बहराइच: भारत में घुसपैठ की फिराक में 37 पाकिस्तानी- बांग्लादेशी, नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2768392

बहराइच: भारत में घुसपैठ की फिराक में 37 पाकिस्तानी- बांग्लादेशी, नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Bahraich news: ख़ुफ़िया रिपोर्ट के अनुसार नेपाल की खुली सीमा के रास्ते बड़ी संख्या में बांग्लादेशी और पाकिस्तानी संदिग्ध किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसको लेकर इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.

Bahraich News
Bahraich News

राजीव शर्मा/बहराइच: ऑपरेशन सिंदूर के बाद ख़ुफ़िया रिपोर्ट के अनुसार नेपाल की खुली सीमा के रास्ते बड़ी संख्या में बांग्लादेशी और पाकिस्तानी संदिग्ध किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं, जिसको लेकर इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.

घुसपैठ को लेकर अलर्ट
भारत-नेपाल की खुली सीमा न सिर्फ तस्करों के लिए बल्कि घुसपैठियों के लिए भी मुफीद साबित होती रही है. गोपनीय इनपुट मिलते ही सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है, क्योंकि सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) को ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ पाकिस्तानी और बांग्लादेशी संदिग्ध नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ करने का प्रयास कर सकते हैं.

खुली सीमा से घुसने की कोशिश
मामले पर 42वीं बटालियन के कमांडेंट ने बताया कि हायर हेडक्वार्टर से ऐसी इनपुट मिली है कि तकरीबन 35 से 37 संदिग्ध, नेपाल की खुली सीमा के रास्ते भारत मे घुसने की कोशिश कर रहे हैं. वह सभी बांग्लादेश से नेपाल पहुंच चुके हैं. भारत नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाते हुए ऐसे संदिग्ध भारत मे घुसने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सरहद पर चौकसी बढ़ा दी है. इसमें से लगभग 10 बांग्लादेश के बताए जा रहे है और 25 से 27 संदिग्धों के पकिस्तानी होने की संभावना है.

सीमा पर अलर्ट
कमांडेंट ने बताया कि इसी के मद्देनजर पूरी सीमा पर 24 घंटे हमारी पेट्रोलिंग चल रही है ताकि कोई अवांछित नागरिक भारत मे प्रवेश न कर पाए. हमारी कोशिश यह है कि भारत-नेपाल के अतिरिक्त कोई भी देश का नागरिक इस सीमा से न निकल पाए. इसीलिए सभी के परिचय पत्र की विधुवत चेकिंग की जा रही है.

यह भी पढ़िए - रोमांच के शौकीनों के लिए खुशखबरी! यूपी में लीजिए देश की पहली विस्‍टाडोम ट्रेन का मजा, 4 घंटे में कतर्नियाघाट से दुधवा टाइगर रिजर्व तक की सैर

 

TAGS

Trending news

;