Bahraich: बहराइच 'जेठ मेला' मामले में सुनवाई टली, दरगाह पर भारी फोर्स, जायरीनों को रोकने के लिये पुलिस अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2757271

Bahraich: बहराइच 'जेठ मेला' मामले में सुनवाई टली, दरगाह पर भारी फोर्स, जायरीनों को रोकने के लिये पुलिस अलर्ट

Bahraich News: बहराइच में सैय्यद सालार मसूद गाज़ी की दरगाह पर लगने वाले "जेठ मेले" को लेकर सुरक्षा कारणों से लगी रोक के आदेश के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा है. आज मामले की हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई भी टल गई है. 

 

Bahraich News
Bahraich News

राजीव शर्मा/बहराइच: बहराइच के दरगाह मेले में जायरीनों को रोकने के लिए पुलिस फोर्स अलर्ट मोड पर है. इस बार जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के बाद आगामी 15 तारीख से आने वाले जायरीनों को रोकने के लिए फ़ोर्स को तैनात किया गया है. जिन जिलों से जायरीन मेले में बारात लेकर आते थे उन जिलों के जिलाधिकारी व एसपी को पत्र लिखकर उन्हें जिले में ही रोकने के लिये कहा गया है. 

जेठ मेले पर सुनवाई टली
वहीं दरगाह प्रबंधतंत्र द्वारा मेले की अनुमति के लिये हाईकोर्ट में रिट दाखिल की गयी है. जिसकी सुनवाई आज यानी 14 मई को होनी थी, लेकिन सुनवाई टल गई है. अब कल मामले में सुनवाई की जाएगी.

दरगाह परिसर में पुलिस का कड़ा पहरा
जिले का पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा के मद्देनजर दरगाह परिसर में पुलिस का कड़ा पहरा लगाया गया है.वहीं एसपी सिटी के साथ ही सीओ सिटी सहित भारी पुलिस का अमला फूट पेट्रोलिंग करते हुए तमाम संवेदनशील इलाकों का जायजा लेता नज़र आ रहा है. 

जायरीनों को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट
जायरीनों को रोकने के लिए एडीजी गोरखपुर जोन द्वारा देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बस्ती, संत कबीर नगर व सिद्धार्थ नगर से 493 पुलिस के जवानों को भेजा गया है. वहीं बाहर से आने वाले जायरीनों को रोकने के लिय बहराइच की सरहद से लगने वाले सभी नाकों पर जगह-जगह पर बैरियर लगाकर जायरीनों को रोकने के लिये कड़ा इंतजाम किया गया है.

सभी जनपदों से कुल सात निरीक्षक, 20 उपनिरीक्षक,12 उप निरीक्षक महिला, 330 मुख्य आरक्षी, आरक्षी, 50 मुख्य आरक्षी, आरक्षी महिला, 12 उपनिरीक्षक यातायात, 38 मुख्य आरक्षी, आरक्षी यातायात, छह उप निरीक्षक एलआईयू, 18 हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल एलआईयू कुल मिलाकर 493 पुलिसकर्मियों को जनपद में भेजा गया है. इनके द्वारा जगह-जगह पर लगे बैरियर पर आने वाले जायरीनों को रोका जाएगा.

जायरीनों को नहीं मिलेगी जिले में इंट्री
वही देवीपाटन मंडल के श्रावस्ती, गोंडा व बलरामपुर से भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिला प्रशासन द्वारा साफ आदेश दिए गए है कि किसी भी जायरीन को जनपद की सीमा में नही आने देना है. जिसको लेकर जनपद की सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर आने वालों की जांच की जा रही है.

Bahraich: बहराइच में 'जेठ मेला' पर रोक, जायरीनों को रोकने के लिये चप्पे चप्पे पर भारी फोर्स तैनात

 

UP Madrasas: मदरसे के छात्र पढ़ेंगे मजहबी शिक्षा के साथ विज्ञान और गणित, यूपी के मदरसों में 9वीं से 12वीं तक बदलेगा सिलेबस

 

TAGS

Trending news

;