Bahraich News: बहुत देर हो गई कमरे से बेटा बाहर नहीं आया...मां ने अंदर जाकर देखा तो उड़े होश.. और फर्राटा ने खत्म कर दी 2 जिंदगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2810238

Bahraich News: बहुत देर हो गई कमरे से बेटा बाहर नहीं आया...मां ने अंदर जाकर देखा तो उड़े होश.. और फर्राटा ने खत्म कर दी 2 जिंदगी

Bahraich electric shock accident: यूपी के बहराइच के खैरीघाट थाना क्षेत्र के मुनीमपुर कलां गांव में  एक दर्दनाक हादसा हुआ. घर में लगे फर्राटा पंखे में करंट उतर आया. एक को बचाने के चक्कर में दूसरे की मौत हो गई.

Bahraich News
Bahraich News

राजीव शर्मा/बहराइच:  उत्तर प्रदेश के बहराइच के खैरीघाट थाना इलाके में करंट की चपेट में आने से मां- बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. एक साथ परिवार के दो सदस्यों की मौत से घर में मातम पसरा है.पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस हादसे से पूरे परिवार में शोक की लहर है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

कहां का है मामला
बता दें कि जिले के मुलिमपुर कला गांव में भीषण गर्मी होने के चलते 10 साल के इस्लाम अली ने घर में रखे फर्राटा पंखे का स्वीच जैसे ही ऑन किया. वैसे ही पंखे की बॉडी में करंट दौड़ने लगा और उसकी चपेट में बच्चा इस्लाम आ गया और वो पंखे से चिपक गया. घर के बाहर बैठी मां आलम आरा को चिंता हुई की बेटा बहुत देर से बाहर नहीं आया. बेटे के काफी देर बाहर न आने पर मां अंदर पहुंची. करंट में चिपके बच्चे को बचाने के दौरान मां भी चिपक गई. हादसे में मां बेटे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के समय दोनों घर में अकेले थे...
मृतका के परिवार और पड़ोसी के मुताबिक हादसे के समय घर पर सिर्फ वो दोनों ही थे.  इसीलिए किसी को हादसे की जानकारी नहीं हुई.  कुछ देर बाद घर के छोटे बच्चे  के अंदर जाकर देखने पर उनके मौत की जानकारी हुई.  परिजनों की सूचना पर आई खैरीघाट पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. खैरीघाट थाना अध्यक्ष सूरज राणा ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर जाकर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

बहराइच कतर्नियाघाट जंगल सफारी पर मंडराया बर्ड फ्लू का खतरा, DFO ने जारी की एडवाइजरी

माफिया अतीक के बेटे अली के पास जेल में कैसे पहुंची नकदी? तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, कार्रवाई की डर से सहमे जेलकर्मी
 

 

TAGS

Trending news

;