बाराबंकी में सुबह टहलने निकली 3 बच्चियों को पिकअप ने रौंदा, 7 साल की बच्ची की मौत, लखीमपुर खीरी सड़क हादसे में 2 की गई जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2795597

बाराबंकी में सुबह टहलने निकली 3 बच्चियों को पिकअप ने रौंदा, 7 साल की बच्ची की मौत, लखीमपुर खीरी सड़क हादसे में 2 की गई जान

UP Accident: यूपी के बाराबंकी और लखीमपुर खीरी और जौनपुर में सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में कई लोगों की मौत तो कई घायल हुए हैं. पुलिस हादसों की जांच में जुटी हुई है.

 

 

UP road Accident
UP road Accident

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 66 लोग सड़क हादसों में जान गंवाते हैं. इनमें से 20 से 21 मौतें दोपहिया वाहन चालकों की होती हैं.कहीं तेज रफ्तार तो कहीं कोई टेक्निकल खराबी के चलते प्रदेश में कई जगहों पर लोगों ने अपनी जान गंवाई है. लखीमपुर खीरी, जौनपुर, सहारनपुर में हुए हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है.

बाराबंकी में तीन बच्चियों को पिकअप ने रौंदा, 7 साल की बच्ची की मौत

बाराबंकी के टिकैतनगर में बुधवार सुबह एक दुर्घटना में तीन बच्चियों को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में 7 वर्षीय पलक की मौके पर ही मौत हो गई दो अन्य बच्चियां शिवांशी और रानी घायल हो गईं. घटना सुबह के समय की है, जब तीनों बच्चियां शहीद भगत सिंह पार्क और साई मंदिर की तरफ टहलने निकली थीं. पीछे से आ रही डीजे लगी पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी तुरंत बच्चियों को अपनी जीप में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर पहुंचे. चिकित्सकों ने पलक को मृत घोषित कर दिया. शिवांशी और रानी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. पलक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेजा जा रहा है. टिकैतनगर पुलिस दुर्घटना में शामिल पिकअप की तलाश कर रही है. घटना से परिजनों की हालत बेहद दुखद है.

लखीमपुर खीरी सड़क हादसे में दो की मौत

लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में गोला रोड पर लालपुर बैरियर के निकट प्राइवेट बस व पिकअप में आमने-सामने हुई टक्कर में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना के पीछे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप सवार कई लोग डैमेज हुई पिकअप की बाड़ी में फंस गए जिन्हें ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद निकाला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक शख्स के मौके पर ही मौत हो गई थी जब भी दूसरे सक्स के इलाज के दौरान मौत हुई है.

तेज रफ्तार वैन डिवाईडर से टकराई एक की मौत 9 लोग घायल

जौनपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के आज़ाद रेलवे क्रॉसिंग के पास एक वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और फिर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला और बच्चों समेत कुल 9 लोग घायल हो गए. सभी घायल एक बारात से वापस लौट रहे थे. ये हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार वैन आज़ाद रेलवे क्रॉसिंग के पास डिवाइडर से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 6 लोगों की हालत गंभीर बताई और उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, कई घायल

सहारनपुर में एक बड़ा हादसा हुआ. शुक्रताल स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फटने से वाहन पलट गया. हादसे में 24 से अधिक लोग घायल हो गए. घटना रामपुर बड़गांव मार्ग पर गांव सिरसली कलां के पास की है. ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 40 श्रद्धालु सवार थे. सिरसली के पास पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली का टायर फट गया. इससे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूर और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे. थाना बड़गांव पुलिस ने 12 घायलों को रामपुर मनिहारान सीएचसी में भर्ती कराया. इनमें तीन महिलाएं, सात पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं. बाकी घायलों को राहगीर अपने वाहनों से प्राइवेट अस्पतालों में ले गए.

झांसी बेकाबू कार सड़क किनारे खाई में गिरी, 6 लोग हुए घायल
एंकर- झांसी मोठ थाना क्षेत्र के भांडेर रोड पर बेकाबू एक स्विफ्ट कार खाई में जा गिरी, जिसमें कार सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.  हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए.  सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से मोठ ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां दो लोगों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया.

 

Ghaziabad News: पहले फायरिंग और फिर रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, बच्चे-महिलाएं जान बचाकर भागे, दबंगों ने लाठी-डंडों से मचाया तांडव
 

 

TAGS

Trending news

;