यूपी में फूल किसानों की बल्‍ले-बल्‍ले! सीएम योगी ने दी बड़ी राहत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2828023

यूपी में फूल किसानों की बल्‍ले-बल्‍ले! सीएम योगी ने दी बड़ी राहत

Lucknow News: यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश के फूल की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत दी है. सीएम योगी ने फूल मंडी में शबरी कैंटीन की शुरुआत करने का निर्देश दिया है. 

सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर

Lucknow News: उत्‍तर प्रदेश में फूल किसानों के लिए खुशखबरी है. योगी सरकार ने फूल किसानों को बड़ी सौगात दी है. सीएम योगी ने फूल किसानों को मंडी परिसर से बाहर व्‍यापार करने पर मंडी शुल्‍क से पूरी मुक्‍त करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शनिवार को हुई उत्तर प्रदेश राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संचालक मंडल की 171वीं बैठक में यह फैसला लिया गया. 

फूल किसानों को बड़ी राहत 
इसके बाद अब फूल की खेती करने वाले किसानों को मंडी परिसर से बाहर व्यापार करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं, मंडी परिसर में उनसे मात्र प्रयोक्ता शुल्क लिया जाएगा. सीएम योगी ने फूल की खेती से जुड़े किसानों को बड़ी राहत देते हुए ‘सभी प्रकार के फूलों’ को विनिर्दिष्ट कृषि उत्पाद (उन कृषि उत्पादों को जिन्हें सरकार द्वारा मंडी या विशेष क्षेत्र में व्यापार करने के लिए चिन्हित किया गया है) की श्रेणी से हटाकर गैर-विनिर्दिष्ट श्रेणी में रखने का निर्णय लिया है. 

किसी भी प्रकार का मंडी शुल्‍क नहीं लिया जाएगा 
सीएम योगी ने कहा कि फूलों की ताजगी अल्पकालिक होती है और यह नाशवान प्रकृति का उत्पाद है. मंडी तक लाने में समय लगने से फूलों की गुणवत्ता पर असर पड़ता है और किसान उचित मूल्य से वंचित रह जाते हैं. ऐसे में किसानों से फूलों की बिक्री मंडी के बाहर करने पर किसी भी प्रकार का मंडी शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए. यह निर्णय विशेष रूप से छोटे, सीमांत और फूलों की मौसमी खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ा संबल सिद्ध होगा. 

मंडी में शबरी कैंटीन स्‍थापित करने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि मंडियों की व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जहां किसान सुविधाजनक, सुरक्षित और सम्मानजनक ढंग से अपनी उपज का विक्रय कर सके. योगी ने मंडी परिषद की सभी प्रधान कृषि मंडी स्थलों में ‘शबरी कैंटीन’ स्थापित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इन कैंटीनों का उद्देश्य केवल भोजन उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि सेवा भावना के साथ सस्ता, स्वास्थ्यवर्धक और स्वादिष्ट भोजन सुनिश्चित करना होना चाहिए. 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें : यूपी वालों को सीएम योगी का बड़ा तोहफा! इन दो शहरों में भी बनेंगी यूनिवर्सिटी

यह भी पढ़ें :  अब महाकुंभ की रौशनी बिखेरेंगी प्रदेश की सड़कें, प्रयागराज को भी मिलेंगी 10 हजार LED लाइटें

TAGS

Trending news

;