Uttar Pradesh Today News Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर है. सीएम ने शुक्रतीर्थ में सत्संग भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा. पढ़िए पल-पल का अपडेट..
Trending Photos
UP News 11 June 2025 Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में सत्संग भवन का उद्घाटन किया. यह मुख्यमंत्री के रूप में उनका शुक्रतीर्थ का चौथा दौरा है. प्रयागराज-कचहरी के बाहर वकीलों के चेंबर हटाए जाने का विरोध किया गया.नाराज वकीलों ने तख्त और सामानों में आग लगाई. वहीं, गर्मी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं. अस्पताल में बुखार, डायरिया, डिहाइड्रेशन के मरीज आ रहे हैं. 2 दिन में बलरामपुर में 1600 से ज्यादा मरीज पहुंचे. 3 दिन में सिविल अस्पताल में 6122 मरीज पहुंचे. केजीएमयू और लोकबंधु में भी मरीज की संख्या में इजाफा हुआ है. उधर, यूपी के दो प्रमुख शहरों के चिड़ियाघर बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. गोरखपुर और कानपुर के चिड़ियाघरों को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन में एवीएन एफ्लूएंजा की पुष्टि होने पर यह निर्देश दिया गया है.
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.