UP News Today Live: सीएम योगी ने किया सतगुरु समनदास सत्संग भवन का उद्घाटन, प्रयागराज में कचहरी के बाहर वकीलों के चेंबर हटाए जाने का विरोध
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2795410

UP News Today Live: सीएम योगी ने किया सतगुरु समनदास सत्संग भवन का उद्घाटन, प्रयागराज में कचहरी के बाहर वकीलों के चेंबर हटाए जाने का विरोध

Uttar Pradesh Today News Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुजफ्फरनगर के दौरे पर है. सीएम ने शुक्रतीर्थ में सत्संग भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि मन चंगा तो कठौती में गंगा. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 11 June 2025 Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में सत्संग भवन का उद्घाटन किया.  यह मुख्यमंत्री के रूप में उनका शुक्रतीर्थ का चौथा दौरा है. प्रयागराज-कचहरी के बाहर वकीलों के चेंबर हटाए जाने का विरोध किया गया.नाराज वकीलों ने तख्त और सामानों में आग लगाई. वहीं, गर्मी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं. अस्पताल में बुखार, डायरिया, डिहाइड्रेशन के मरीज आ रहे हैं. 2 दिन में बलरामपुर में 1600 से ज्यादा मरीज पहुंचे. 3 दिन में सिविल अस्पताल में 6122 मरीज पहुंचे. केजीएमयू और लोकबंधु में भी मरीज की संख्या में इजाफा हुआ है. उधर, यूपी के दो प्रमुख शहरों के चिड़ियाघर बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. गोरखपुर और कानपुर के चिड़ियाघरों को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन में एवीएन एफ्लूएंजा की पुष्टि होने पर यह निर्देश दिया गया है. 

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 
11 June 2025
12:56 PM

UP News LIVE: प्रयागराज में वकीलों का बवाल
नगर निगम की टीम ने चलाया बुलडोजर 
अतिक्रमण पर हुए एक्शन से नाराज 
कचहरी के बाहर अतिक्रमण पर चला बुलडोजर 

 

12:37 PM

UP News LIVE: प्रयागराज-कचहरी के बाहर वकीलों के चेंबर हटाए जाने का विरोध किया गया.नाराज वकीलों ने तख्त और सामानों में आग लगाई. नगर निगम ने अतिक्रमण के नाम पर कचहरी के बाहर कार्रवाई की थी. वकीलों के अस्थाई चेंबर्स और दुकानों को ध्वस्त किया था.अब नाराज वकील नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

 

12:32 PM

UP News LIVE: सतगुरु समनदास आश्रम में CM योगी
सत्संग भवन का उद्घाटन कार्यक्रम 
'संत रविदास महाराज जी ने कर्म पर विश्वास करने की प्रेरणा दी'
संत रविदास जी ने सामाजिक बुराई दूर की- CM 
'आक्रांताओं ने भारत की संस्कृति को रौंदने का काम किया'

12:16 PM

झांसी बेकाबू कार सड़क किनारे खाई में गिरी, 6 लोग हुए घायल
एंकर- झांसी मोठ थाना क्षेत्र के भांडेर रोड पर बेकाबू एक स्विफ्ट कार खाई में जा गिरी, जिसमें कार सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से मोठ ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां दो लोगों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।

 

11:36 AM

Lucknow News LIVE: राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती पर नमन
CM योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि 
'स्वतंत्रता आंदोलन में आपका अविस्मरणीय बलिदान'
'अनंत काल तक सभी को प्रेरित करता रहेगा' 

 

11:19 AM

UP News LIVE: हापुड़ में फांसी लगाकर विवाहिता ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस
हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भड़गपुर में एक विवाहिता ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पुलिस को हुई, तो सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक महिला के शव को फंदे से नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय नंदनी की शादी दीपक कुमार निवासी भड़गपुर से हुई थी. दीपक मध्य प्रदेश में रहकर किसी फैक्ट्री में काम करता है. बताया जा रहा है कि दीपक की भी नंदनी से दूसरी शादी थी और दोनों पर कोई बच्चा भी नहीं था. बुधवार की सुबह परिवारीजनों ने नंदनी का शव दरवाजे पर फंदे से लटका हुआ देखा. घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक महिला के शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. महिला द्वारा किन परिस्थितियों में आत्महत्या की गई है, इसकी जानकारी में पुलिस जुट गई है.

11:17 AM

UP News LIVE: प्रयागराज से बड़ी खबर 
1 करोड़ 40 लाख की स्मैक बरामद 
कुख्यात तस्कर सिराज रब्बानी गिरफ्तार 
मणिपुर से स्मैक लाता था सिराज रब्बानी 

 

10:27 AM

Nodia Hospital Fire: नोएडा के सेक्टर 11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बुधवार करीब 8 बजे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची. इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया.

 

10:23 AM

UP News LIVE: बहराइच में महाराजा सुहेलदेव की जय-जयकार !
गाजी गिरोह' पर CM योगी की स्ट्राइक !
'विदेशी आक्रांता के नाम पर कोई आयोजन नहीं होने चाहिए'
'आयोजन होंगे तो महाराजा सुहेलदेव के नाम पर होंगे' 
'आक्रांताओं का महिमा मंडन बंद होना चाहिए' 

 

10:21 AM

Prayagraj News: संगम नोज पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बड़ी संख्या में लोग स्नान कर रहे थे तभी पुल नंबर एक से दो बड़े पीपे अचानक बहते हुए पास आ गए. प्रयागराज के संगम तट पर पांटून पुल बनाए जाने में इस्तेमाल पीपा अचानक गंगा की लहरों में बहने लगा. गंगा की लहरों में पीपा को बहता देख संगम नोज पर स्नान कर रहे स्नानार्थियों में हड़कंप मच गया. डर और दहशत के चलते कुछ समय के लिए स्नानार्थियों ने संगम नोज के घाट को खाली कर दिया.  मौके पर मौजूद नाविकों ने किसी तरह से गंगा में बहते हुए दो पीपे को रोका, तब जाकर दुबारा संगम में स्नान शुरू हो सका. 

10:00 AM

Uttar Pradesh News Live: काशी विद्यापीठ के छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
काशी विद्यापीठ के छात्र 29 दिन से दे रहे थे धरना पुलिस ने किया गिरफ्तार, दर्जनों छात्रों को पुलिस हिरासत में लेकर भेजा जेल, विश्वविद्यालय में हंगामा करने का आरोप, काउंसलिंग में डाल रहे थे बाधा

09:55 AM

Uttar Pradesh News Live: सदमे में आकाश राजपूत की दादी 

09:45 AM

Uttar Pradesh News Live: देशी शराब के ठेकों पर सुबह से ही बिक रही शराब
बुलंदशहर- देशी शराब के ठेकों पर सुबह से ही बिक रही शराब, 75 रुपये का पव्वा बिक रहा 100 रुपये में, सुबह से ही दुकान के शटर के नीचे से लेते शराब के आदि, सुबह से शराब विक्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आबकारी विभाग की मिली भगत के चलते सुबह से बिक रही शराब, लोगों की जान से खिलवाड़, थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के जेवर अड्डा का मामला

09:35 AM

Uttar Pradesh News Live: स्टंट बाजी करना पड़ा भारी
ग्रेटर नोएडा-हाइटेक सिटी नोएडा में रीलबाजों का आतंक, रील बनाने के लिए जमकर कर रहे स्टंटबाजी, पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद में रीलबाज है बेखौफ, एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, यमुना एक्सप्रेस वे के बीचों बीच की स्टंटबाज़ी, वीडियो में स्टंट बाजी करते दो गाड़ियां दिख रही है, वायरल वीडियो का ट्रैफिक पुलिस ने लिया संज्ञान, ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो में दिख रही गाड़ियों का काटा मोटा चलान, दोनों गाड़ियों का ट्रैफिक पुलिस ने 56-56 हजार रुपए का काटा चलान

09:30 AM

Uttar Pradesh News Live: जमीनी विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर किया जानलेवा हमला
सोनभद्र-दबंगों द्वारा कुछ लोगो पर लाठी डंडे से जानलेवा हमले का वीडियो वायरल, ज़मीनी विवाद में खुनी संघर्ष का वीडियो हुआ वायरल, दबंगों ने लाठी डंडे से दूसरे पक्ष के लोगों को किया लहूलुहान, दबंगों ने महिलाओं को भी पूरी तरह मारपीट कर किया घायल, वीडियो बनाने वाले युवक को भी दबंगों ने बनाया निशाना, सर लहूलुहान होने के बावजूद सबूत के लिए वीडियो बनाता रहा युवक, ज़मीनी विवाद में मौके पर पहुंचे लेखपालों के सामने ही दबंगों ने किया हमला, पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर की शिकायत, चोपन थाना क्षेत्र के पईका गांव का मंगलवार शाम का बताया जा रहा वायरल वीडियो

09:15 AM

Uttar Pradesh News Live: गोली मारकर घायल करने वाला शूटर गिरफ्तार
रामनगर में 4 दिन पहले एक युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने किया पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में मुख्य शूटर भी गिरफ्तार हो गया है.

09:00 AM

Uttar Pradesh News Live: दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर कार में लगी आग
सहारनपुर जनपद के थाना बेहट क्षेत्र इलाके के दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर एक कार में आग लग गई. बताया जा रहा है कि खंभे से टकराने के बाद कार में आग लगी है. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई.

08:45 AM

Uttar Pradesh News Live: मेरठ पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़
मेरठ पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, गोकशी करने की फिराक में थे दोनों आरोपी, चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और गोकशी के उपकरण किए बरामद मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र का है मामला

08:30 AM

Uttar Pradesh News Live: आज सोनम और राज का होगा आमना-सामना
आज होगा सोनम और राज का आमना सामना, रिमांड पर शिलौंग लाये गए दोनों आरोपी, दोनों से पूछताछ में खुलेंगे राजा रघुवंशी हत्या के राज़, मेघालय पुलिस सोनम को लेकर रात एक बजे शिलांग पहुंची, आज पुलिस सोनम को वारदात वाली जगह पर लेकर मेघालय पुलिस हत्या की सीन रीक्रिएशन करेगी

08:15 AM

Uttar Pradesh News Live: बलरामपुर मे वायरल वीडियो में महिला की पिटाई का मामला
बलरामपुर जनपद में एक महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 1 मिनट 26 सेकंड का है, जिसमें एक महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक डंडे से महिला को मार रहा है, जबकि एक अन्य महिला उसे थप्पड़ मार रही है. वीडियो में कुल चार लोग नजर आ रहे हैं-दो पुरुष और दो महिलाएं.

08:00 AM

Uttar Pradesh News Live: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात युवक का शव
जौनपुर बरसठी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला. प्रयागराज से मड़ियाहूं की ओर जा रही गोदान एक्सप्रेस के चालक ने शव देखकर ट्रेन को लगभग 50 मीटर पहले रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिऐ और मामले की जांच में जुटी हुई है.

07:45 AM

Uttar Pradesh News Live: दो साल के मासूम बच्चे की मौत
फिरोजाबाद के सौ सैया अस्पताल से एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है. थाना उत्तर क्षेत्र के गंगानगर निवासी गुड्डू का ढाई साल का बेटा कार्तिक उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया था.

07:30 AM

Uttar Pradesh News Live: ज्येष्ठ पूर्णिमा 2025 पर आस्था का सैलाब
ज्येष्ठ पूर्णिमा 2025 के अवसर पर प्रयागराज में भक्तों ने त्रिवेणी संगम पर पावन स्नान किया.

07:30 AM

Uttar Pradesh News Live: बजरंगी की मौत पर लोगों ने किया भंडारा
बेजुबान बंदर और इंसानों के बीच अनूठे प्रेम की एक कहानी बलिया में देखने को मिली. बलिया शहर के गुदरी बाजार में एक लंगूर जिसका नाम बजरंगी था. उसकी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने भंडारे का आयोजन किया. दरसअल 6 महीने पहले स्थानीय लोगों को एक लंगूर का बच्चा घायल अवस्था मे मिला. लोगों ने लंगूर की मरहम पट्टी की और धीरे-धीरे लंगूर इंसानों का दोस्त बन गया. इलाके के बच्चे बूढ़े जवान सभी बजरंगी को बहुत प्यार करते थे. दो सप्ताह पूर्व बजरंगी की मौत हो गई तो इलाके के लोगों ने विधि विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया और मंगलवार को बजरंगी के नाम पर भंडारे का आयोजन किया.

07:20 AM

Uttar Pradesh News Live: लखीमपुर खीरी में बस ने मारी पिकअप में टक्कर
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में गोला रोड पर लालपुर बैरियर के निकट प्राइवेट बस व पिकअप में आमने-सामने हुई. टक्कर में दो मजदूरों की मौत हो गई. जब की एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना के पीछे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप सवार कई लोग डैमेज हुई. पिकअप की बाड़ी में फंस गए जिन्हें ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद निकाला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. एक शख्स के मौके पर ही मौत हो गई थी, जब भी दूसरे सक्स के इलाज के दौरान मौत हुई है.

07:15 AM

Uttar Pradesh News Live: साड़ियों की दुकान और गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
हरदोई में साड़ियों की दुकान और गोदाम में लगी भयंकर आग ने जमकर कहर बरपाया. देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां करीब 3 घंटे से आग बुझाने में जुटी हैं. आग लगने से गोदाम में रखी साड़ियां जलकर खाक हो गई. भीषण अग्निकांड से करीब 50 से 60 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

07:00 AM

Uttar Pradesh News Live: दूल्हे व उसके भाई की दुल्हन पक्ष के लोगों ने की जमकर पिटाई
बहराइच के मेडिकल कॉलेज में भर्ती हाथों में मेहंदी और पैरों में रंग लगा व्यक्ति कोई और नही दूल्हा और उसके पिता है. जिसकी दुल्हन पक्ष के लोगों ने जमकर लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी. बचाने आये भाई को भी गंभीर चोटें आई है. सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

06:45 AM

Uttar Pradesh News Live: अनाज व्यापारी की लाखों की रकम लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार
बहराइच के मटेरा इलाके मे बीते 2 जून को सरेराह एक अनाज व्यापारी के साथ हुई. 1 लाख 32 हजार रूपये की लूट का खुलासा हुआ है, जिस गैंग के 03 सदस्यों को थाना मटेरा की पुलिस और स्वॉट टीम ने मिलकर तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूट के ₹50 हजार 500 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

06:25 AM

Uttar Pradesh News Live: दो प्रमुख शहरों के चिड़ियाघर होंगे बंद 
यूपी के दो प्रमुख शहरों के चिड़ियाघर बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. गोरखपुर और कानपुर के चिड़ियाघरों को अग्रिम आदेशों तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन में एवीएन एफ्लूएंजा की पुष्टि होने पर यह निर्देश दिया गया है.

06:05 AM

Uttar Pradesh News Live: गर्मी के चलते बढ़ी मरीजों की संख्या
गर्मी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो गए हैं. अस्पताल में बुखार, डायरिया, डिहाइड्रेशन के मरीज आ रहे हैं. 2 दिन में बलरामपुर में 1600 से ज्यादा मरीज पहुंचे. 3 दिन में सिविल अस्पताल में 6122 मरीज पहुंचे. केजीएमयू और लोकबंधु में भी मरीज की संख्या में इजाफा हुआ है.

05:50 AM

Uttar Pradesh News Live: मुजफ्फरनगर दौरे पर सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ का दौरा करेंगे. वे यहां समनदास महाराज के सत्संग कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह मुख्यमंत्री के रूप में उनका शुक्रतीर्थ का चौथा दौरा होगा.

TAGS

Trending news

;