UP News Today Live: अहमदाबाद विमान हादसे में आगरा के दंपति भी थे फ्लाइट में सवार, पुलिस कमिश्नर ने 204 लोगों की मौत की पुष्टि की
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2796949

UP News Today Live: अहमदाबाद विमान हादसे में आगरा के दंपति भी थे फ्लाइट में सवार, पुलिस कमिश्नर ने 204 लोगों की मौत की पुष्टि की

Uttar Pradesh Today News Live Updates: लखनऊ में आज मेधावी छात्र सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्मानित किया गया. संघ प्रमुख मोहन भागवत आज मथुरा के दौरे पर हैं. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 12 June 2025 Live Updates: यूपी के सीएम योगी आज लखनऊ में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया.  बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं का सम्मान लोकभवन में किया गया. यूपी बोर्ड के 85 छात्र-छात्रा सम्मानित किए गए.  CBSE बोर्ड के 29 छात्र सम्मानित हुए. मथुरा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत (12 जून 2025) से दो दिवसीय प्रवास पर मथुरा पहुंचे हैं. 

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 
12 June 2025
20:41 PM
20:36 PM

UP News Today Live: अहमादाबाद विमान हादसे में आगरा के दंपति भी 
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में आगरा के दंपति भी मौजूद थे. आगरा के अकोला निवासी नीरज लवानिया व अपर्णा लवानिया प्लेन में मौजूद थे. नीरज लवानिया अहमदाबाद के बड़ोदरा में प्राइवेट जॉब करते थे  वो अपनी पत्नी के साथ टूर पर लंदन जा रहे थे. क्रैश हुए प्लेन में नीरज लवानिया की मौजदूगी की खबर जैसे आगरा पहुंची, उनके घर परिजनों का तांता लग गया. स्थानीय सांसद राजकुमार चाहर भी नीरज के घर पहुंचे.

 

17:12 PM

UP News Today Live: कानपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रद्द किया तय कार्यक्रम
अहमदाबाद में प्लेन क्रेश की खबर मिलते ही उधर कानपुर में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपना तय कार्यक्रम बीच में छोड़ दिया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कानपुर में प्रोफेशनल मीट प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. डिप्टी सीएम ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर शोक जताया. और फिर लखनऊ के लिए रवाना हो गए. 

16:39 PM

UP News Today Live: सीएम योगी और सीएम धामी ने दुख जताया 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश की घटना पर दु:ख जताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना का शिकार हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं सीएम धामी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा कि गुजरात के अहमदाबाद में यात्रियों को लेकर जा रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, ईश्वर से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं. 

fallback

15:09 PM

UP News Today Live: विमान में सवार थे गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री 

अहमदाबाद : अहमदाबाद में विमान दुर्घटना में राहत और बचाव कार्य जारी है. विमान में गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे. ब्रिटेन के 52 यात्री सवार थे. कनाडा का एक यात्री सवार था.  

15:02 PM

UP News Today Live: विमान में 12 क्रू मेंबर भी सवार थे 

अहमदाबाद : अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. यात्री विमान में 12 क्रू मेंबर भी सवार थे. बताया गया कि टेकऑफ के बाद रनवे के अंतिम छोर पर विमान तेज धमाके के साथ नीचे गिर गया.  

15:01 PM

UP News Today Live:  अहमदाबाद में यात्री विमान क्रैश, लंदन जा रहा था प्‍लेन

अहमदाबाद : अहमदाबाद में सरदार बल्लभभाई हवाई अड्डे पर प्‍लेन क्रैश हो गया. विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद क्रैश हो गया. हादसे के समय विमान में 243 लोग सवार थे. विमान में गुजरात के पूर्व मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. हादसे में अभी मरने वालों की पुष्टि नहीं की गई है. घायलों को अस्‍पताल में पहुंचाया जा रहा है. 

14:06 PM

UP News Today Live: सीतापुर में ट्रक के नीचे दबे तीन लोग, एक की मौत

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. NH-30 पर खगसियामउ के पास ट्रक पलटने से तीन लोग नीचे दब गए. हादसे में 1 की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 

14:06 PM

UP News Today Live: सीतापुर में ट्रक के नीचे दबे तीन लोग, एक की मौत

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. NH-30 पर खगसियामउ के पास ट्रक पलटने से तीन लोग नीचे दब गए. हादसे में 1 की मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. 

13:17 PM

UP News Today Live: नोएडा में तापमान 43 डिग्री पार, भीषण गर्मी से राहत नहीं 

Noida Weather Alert: दिल्‍ली से सटा नोएडा शहर इन दिनों तंदूर की तरह तप रहा है. लू और गर्म हवाओं के आगे पंखे-कूलर फेल नजर आ रहे हैं. भीषण गर्मी का प्रकोप दिन ही नहीं बल्कि रात में भी देखने को मिल रहा है. नोएडा के कई इलाकों में तापमान 43 डिग्री पार कर चुका है. गुरुवार को नोएडा में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. अगर ऐसा होता है तो गुरुवार सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया जाएगा. वहीं, गर्म हवाएं 12.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार   

13:07 PM

UP News Today Live: कल अयोध्‍या दौरे पर रहेंगे डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

अयोध्‍या : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या कल अयोध्या दौरे पर रहेंगे. रूदौली विधानसभा के भौली गांव में 3:55 बजे डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर उतरेगा. डिप्‍टी सीएम विकसित भारत के 11 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. साथ ही रूदौली विधानसभा के विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे. 

 

 

12:22 PM

Ghaziabad News Live: सौरभ हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी बदमाश के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़
गाजियाबाद के ग्राम नाहल थाना मसूरी क्षेत्र में सिपाही सौरभ हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गाजियाबाद पुलिस की मुहिम लगातार तेज है। इसी कड़ी में गुरुवार को मसूरी क्षेत्र में एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी साजिद के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए सीएचसी डासना भेजा गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।

11:47 AM

Banda News live: बांदा - दुष्कर्म पीड़िता तीन वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत 
डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम के बाद गांव में किया गया अंतिम संस्कार, दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पहले ही कर लिया था गिरफ्तार, चिल्ला थाना क्षेत्र के चकला गांव में हुई थी 3 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म की वारदात,कानपुर में चल रहा था मृतका का इलाज.

11:25 AM

Etawah News Lice: इटावा के जिला अस्पताल में चोरी
इटावा के जिला अस्पताल से हुई आक्सीजन गैस पाइप लाइन की चोरी,घटना से अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मचा,आक्सीजन गैस पाइप लाइन चोरी करते समय बिजली की केबिल भी कटी, जिसकी वजह से ओपीडी में छाया अंधेरा मरीजों का इलाज शुरू नही हो सका है।

11:24 AM

UP News Live: एटा में हाई वे पर एक ट्रक में लगी भीषण आग
एटा में हाई वे पर एक ट्रक में लगी भीषण आग, धू धू कर जला ट्रक, ट्रक चालक कृष्ण यादव ने ट्रक से कूदकर बचाई अपनी जान, क्षेत्र में मचा हड़कंप, इस ट्रक में लाखों का कपड़ा और फोम के तकिये भरे हुए थे, लाखों का माल जलकर हुआ राख, ट्रक गाजियाबाद से माल लोड कर बनारस जा रहा था, वही ट्रक में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट से बताई जा रही है, सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मस्कत के बाद आग पर पाया काबू, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हाईवे पर स्थित समदपुरा गांव के पास का मामला।

10:41 AM

UP News Live:बहराइच से बड़ी खबर 
चीनी व्यापारी के साथ हुई बड़ी लूट
व्यापार मंडल के महामंत्री के भाई से लूट
व्यापारी की आंख में मिर्च झोंककर लूट

 

10:40 AM

UP News Live:सोनभद्र में रंगदारी मांगने का मामला
GM को धमकी देने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
लोढ़ी टोल प्लाजा पर GM की गाड़ी रोकी 
टिकटैक कुँवर बासित अली प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा यूपी भाजपा

10:18 AM

UP News Live:अतुल यादव/गोंडा: यूपी के गोंडा RPF की तत्परता से असम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां असम के कोकराझार जिले से अपनी नाबालिग बेटी से बलात्कार और जबरन गर्भपात कराने के आरोपी आइनल हक को उत्तर प्रदेश के गोंडा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने गिरफ्तार कर लिया है. कोकराझार पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए RPF गोंडा ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा.

 

10:05 AM

UP News Live:सीतापुर में अवैध अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर 
सड़क किनारे हुआ अवैध निर्माण 
कोतवाली क्षेत्र के कैंची पुल का मामला 

 

09:35 AM

UP News Live: बिजनौर मे नीलगाय ने जमकर मचाया उत्पात
नीलगाय ने कई कारो मे की तोड़फोड़
रिहायशी इलाके में नीलगाय ने मचाया उत्पात
सड़क किनारे खड़ी कार को बनाया निशाना
उत्पाती नीलगाय का नज़ारा देख घरो में घुसे ग्रामीण
नीलगाय की चपेट में आये बुज़ुर्ग किसान ने तोड़ा दम
लोहे के गेट से टकराकर नील गाय ने तोड़ा दम
नील गाय की लाइव तस्वीर कैमरे में हुई क़ैद
थाना नगीना के अम्बेडकर नगर का मामला

 

09:24 AM
UP News Live: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
अब्बास अंसारी ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, सजा को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, 21 जून को हाईकोर्ट अब्बास की याचिका पर सुनवाई करेगा, मऊ की सीजेएम कोर्ट ने अब्बास को दो साल की सजा सुनाई है, अब्बास अंसारी ने निचली अदालत के सजा के फैसले को दी है चुनौती.
09:19 AM
UP News Live: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। 1 जुलाई 2025 से बुकिंग करने के लिए IRCTC की वेबसाइट या एप पर आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा। इसके अलावा, 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार नंबर से जुड़ा OTP भी लगेगा।
09:01 AM

Lucknow News LIVE: यूपी में स्टेट हाइवे का होगा कायाकल्प 
21 स्टेट हाइवे 4 लेन में बदले जाएंगे 
सीएम योगी ने दिए थे चौड़ीकरण के निर्देश 
PWD ने सर्वे के बाद शासन को भेजा प्रस्ताव 

 

08:54 AM

Lucknow News LIVE: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर सस्पेंस
पंचायत चुनाव से तय प्रदेश अध्यक्ष !
कौन लेगा भूपेंद्र चौधरी की जगह ?
रेस में पार्टी के कई धुरंधर नेता 

 

08:41 AM

UP News Live: 20 जिलों में हीट वेव की चेतावनी 
कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार 
जालौन, झांसी में पड़ेगी भयंकर गर्मी 
कानपुर में गर्मी झुलसाने वाली है !

08:38 AM

UP News Live: लखनऊ-कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात
साले ने दोस्तों के साथ मिलकर किया जीजा का अपरहण
जीजा का अपरहण कर जमकर की पिटाई
दोस्तों के साथ मिलकर पीटकर उतारा मौत के घाट
हत्या के बाद जीजा राहुल का गायब करने की कोशिश
साले जीजा के शव को लेकर पिपरसण्ड जंगल पहुचा
जंगल मे गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया
शव दफनाकर साला वापस आ गया घर
जीजा का पता चलने पर थाने में दी गई तहरीर
पुलिस ने शुरू की जांच तो हत्याकांड से उठा पर्दा
साला व साले के दोस्त निकले जीजा के हत्यारे
जीजा राहुल के परिवार का रोरो कर बुरा हाल
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र की घटना

08:19 AM

अब्दुल सत्तार/झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी पूछ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव के पास कानपुर हाइवे पर बेकाबू XUV कार डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई. कार में एक ही परिवार के आठ लोग सवार थे जिसमें चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. 

08:06 AM

आगरा में पुलिस की चोरों से मुठभेड़
फतेहपुर सिकरी पुलिस की चोरी की घटनाओं में बांछित चोरों से  मुठभेड़ हुई. किसानों के खेतों में लगे इंजन पंपसेटों की चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया. चोर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की.जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से अवैध तमंचा,पंप के पार्ट्स सहित ऑल्टो कार बरामद की गई. पैर में गोली लगने से घायल हुए कार चोर केशव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना फतेहपुर सीकरी के उंदेरा नहरपुल के पास का मामला.

 

08:05 AM

UP Police Encounter:मथुरा में मुठभेड़ में 20 हजार का ईनामी गिरफ्तार
मथुरा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में  गोली लग गई. पकड़ा गया बदमाश योगेंद्र उर्फ लीलू पहलवान निवासी फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है. बदमाश पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित है. आरोपी के कब्जे से तमंचा, मोटरसाइकिल बरामद की गई है.  ईनामी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. थाना हाईवे पुलिस और स्वाट टीम ने कार्रवाई की है. पकड़ा गया बदमाश एटीएम में टप्पेबाजी करता है.

 

07:31 AM

UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल है.लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है.  यूपी पुलिस ने अलीगढ़, मथुरा, झांसी,गाजियाबाद में  कई अपराधियों को एनकाउंटर में धर दबोचा है. जानिए कहां पर एनकाउंटर किए गए.

गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश: वेव सिटी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत नाहल मसूरी इलाके में वेव सिटी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया, "12 जून, 2025 की रात करीब 12:20 बजे वरिष्ठ अधिकारियों ने नाहल में कांस्टेबल सौरभ की हत्या के मामले में वांछित आरोपी को पकड़ने के लिए कई पुलिस टीमें बनाई थीं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर अनिल राजपूत की टीम ने वेव सिटी पुलिस टीम के साथ मिलकर एक चेकपॉइंट बनाया और गहन जांच की. जैसे ही पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी, संदिग्ध ने गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई.

07:20 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ में लूट गैंग का खुलासा 
लूट के आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार 
जेल में हुई थी तीनों की मुलाकात 

 

07:18 AM

Lucknow News LIVE: मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे CM योगी 
बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं का सम्मान 
सुबह 11 बजे लोकभवन में होगा कार्यक्रम 
यूपी बोर्ड के 85 छात्र-छात्रा होंगे सम्मानित 
CBSE बोर्ड के 29 छात्र होंगे सम्मानित 

 

TAGS

Trending news

;