UP News Highlights: बीजेपी नेता पशुपतिनाथ हत्याकांड में 16 आरोपियों को उम्रकैद, शराब पीने से मना करने पर गई थी जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2798544

UP News Highlights: बीजेपी नेता पशुपतिनाथ हत्याकांड में 16 आरोपियों को उम्रकैद, शराब पीने से मना करने पर गई थी जान

Uttar Pradesh Today News Highlights उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के कारण शुक्रवार के अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए. अहमदाबाद प्लेन हादसे में आगरा का भी परिवार था. CM योगी ने रुपाणी के निधन पर जताया दुख. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 13 June 2025 Live Updates:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद विमान हादसे के बाद शुक्रवार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. सीएम ने कहा घटना अत्यंत पीड़ादायक. प्लेन हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का निधन. CM योगी ने रुपाणी के निधन पर जताया दुख. मौलाना तौकीर रज़ा ने एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया है. इसके अलावा वाराणसी के पशुपतिनाथ हत्याकांड मामले में फास्टट्रैक कोर्ट ने 16 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.  

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 
13 June 2025
18:36 PM
18:34 PM

UP News Live Updates: वाराणसी के पशुपतिनाथ हत्याकांड में 16 आरोपियों को उम्रकैद 
वाराणसी के चर्चित बीजेपी नेता पशुपति नाथ हत्याकांड मामले में वाराणसी के फास्ट ट्रैक कोर्ट (प्रथम) कुलदीप सिंह की अदालत ने सजा का ऐलान कर दिया.  कुल 18 आरोपियों में से 16 आरोपियों को कोर्ट ने पिछले दिन दोषी करार दिया था और शुक्रवार को उन सभी 16 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है. जबकि दो नाबालिग का केस पाक्सो एक्ट मेन की अदालत में चल रहा है, जिन पर अभी ट्रायल चलेगा. इन नाबालिग पर भी लाठी डंडों से पीटने और 16 दोषियों के साथ मारपीट में शामिल रहने के आरोप हैं.

16:45 PM

UP News Live Updates: हरिद्वार कुंभ 2027 की तैयारी शुरू
हरिद्वार कुंभ 2027 को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है. मेला अधिकारी की तैनाती के बाद कुंभ के कामों के प्रस्तावों को लेकर समीक्षा शुरू हो गई है. शुक्रवार को मेला अधिकारी सोनिका ने डीएम हरिद्वार सहित अन्य विभागों के साथ बैठक कर कुंभ मेले के लिए किए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव को लेकर समीक्षा की. मेला अधिकारी सोनीका ने बताया कि कुंभ 2027 को लेकर स्थाई और अस्थाई दो तरह के कामों को प्राथमिकता दी जा रही है जिसको लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार के साथ साथ अन्य विभागों के साथ भी समीक्षा की गई है.कुम्भ के स्थायी ओर अस्थायी कामो पर चर्चा के साथ साथ फिलहाल चल रहे विकास कार्यों को जल्द पूरा करने को लेकर समीक्षा की गई.

14:23 PM

UP News Today Live: वर्चस्‍व को लेकर गुलशन यादव की हुई थी हत्‍या

मऊ: गुलशन यादव हत्त्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जांच में पता चला कि वर्चस्व को लेकर गुलशन यादव की हत्या 10 जून को रेलवे स्टेशन के पास कर दी गई थी. वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दोनों में पहले मारपीट हुई थी. 

 

13:31 PM

UP News Today Live: बीएचयू ट्रामा सेंटर प्रभारी के खिलाफ छेड़खानी की एफआईआर दर्ज

वाराणसी: BHU ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉक्टर सौरभ सिंह और उनके दो बाउंसर धनंजय राय और आशीष सिंह के खिलाफ महिला प्रोफेसर ने लंका थाने में धमकी और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया है. 

 

 

13:26 PM

UP News Today Live:  बीजेपी विधायक सुनील सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक सुनील सिंह को नोटिस जारी किया है. साल 2015 में हुए राम बिहारी चौबे हत्याकांड में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. सुशील सिंह को बतौर अभियुक्त तलब करने की मांग को लेकर दाखिल निगरानी याचिका है. कोर्ट ने सुशील सिंह के जवाब पर याची अधिवक्ता को प्रत्युत्तर दाखिल करने का निर्देश दिया है. 21 अगस्त को अब हाईकोर्ट मामले में अगली सुनवाई करेगा. मृतक के बेटे अमरनाथ चौबे ने निगरानी याचिका दाखिल की है. 

12:38 PM

UP News Live: बीजेपी विधायक सुशील सिंह को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया
साल 2015 में हुए राम बिहारी चौबे हत्याकांड में नोटिस जारी किया, हाईकोर्ट ने विधायक सुशील सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा.21 अगस्त को अब हाईकोर्ट मामले में अगली सुनवाई करेगा.

12:04 PM

Varanasi News live: BHU ट्रामा सेंटर प्रभारी के खिलाफ छेड़खानी का केस
वाराणसी। BHU ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉक्टर सौरभ सिंह और उनके दो बाउंसर धनंजय राय और आशीष सिंह के खिलाफ महिला प्रोफेसर ने लंका थाने में धमकी और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया.

 

11:38 AM

Aligarh Nws Live:  पानी के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन
पानी की समस्या को लेकर महिलाएं सड़क पर उतरी, NH-91 किया जाम, डोरी नगर की महिलाओं ने कतार बनाकर एटा चुंगी चौराहे पर लगाया जाम, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया, एक महीने से जलापूर्ति है ठप, अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना इलाके के एटा चुंगी पर लगाया जाम।

 

11:00 AM

Prayagraj News: संगम क्षेत्र में बड़ा हादसा, पिकअप सवार स्नानार्थियों के साथ हुआ बड़ा हादसा
अनियंत्रित होकर पिकअप पलटने से हुआ हादसा, पिकअप सवार 18 स्नानार्थी हुए घायल, घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायलों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, 1 स्नानार्थी की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर रखा गया, बाकी 17 घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, मध्य प्रदेश के टीकम गढ़ से स्नान के लिए पहुंचे थे स्नानार्थी, संगम क्षेत्र के बंधवा के पास अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप।

10:35 AM

UP News Live:बिजनौर--बिजनौर का मौसम हुआ सुहाना
तेज हवा और बारिश से गर्मी से मिली राहत
बारिश से फसलो को भी होगा फायदा
भीषण गर्मी के बीच बारिश से मिली राहत
कई दिनों से हो रही थी भीषण गर्मी

 

10:17 AM

UP News Live:BJP नेता के हत्या के बाद आज दोपहर 12 बजे कोर्ट सुनाएगी फैसला,पत्नी ने फांसी की मांग की
वाराणसी में भाजपा नेता की हत्या में 16 आरोपी दोषी करार, आज सजा का ऐलान
वाराणसी की फास्ट ट्रैक कोर्ट कुलदीप सिंह की अदालत में सुनाया जाएगा फैसला.
भाजपा नेता पशुपतिनाथ की 2 साल पहले 12 अक्टूबर 2022 को सिगरा के जयप्रकाश नगर कॉलोनी स्थित घर के पास देसी शराब के ठेके पर हुई थी हत्या.
आरोपी मंटू सरोज, राहुल सरोज एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ कोर्ट ने कोर्ट आज सुनाएगी फैसला.
गौरतलब है कि भाजपा नेता के घर के बगल में शराब की दुकान पर शराब पीने से मना करने के बाद हुई थी कहासुनी
इसके बाद बड़ी संख्या में आरोपी लोहे के राड,लाठी -डंडे लेकर से किया था हमला.
BJP नेता पशुपतिनाथ के बेटे राजकुमार सिंह को बचाने पहुंचे थे.बीच बचाव में हुआ हमला.
आई थी गंभीर चोट BHU के ट्रामा सेंटर में किया गया था भर्ती डॉक्टर ने घोषित किया मृत.
 

09:48 AM

Agra News LIVE: प्लेन हादसे में आगरा की दंपति की भी मौत 
नीरज के भाई-बहन अहमदाबाद के लिए रवाना
घटना की खबर मिलते ही गांव में छाया सन्नाटा 

09:37 AM

कानपुर में मौसम का अपडेट
बीते दिन पश्चिमी विक्षोक्ष के चलते अनुमान लगाया गया कि लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है. गुरुवार को आसमान में बादल दिखे तो संभावना जताई गई कि तापमान में गिरावट होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ज्यादातर जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. कानपुर में भीषण लू की स्थिति बनी रही. दिन छोड़िए रात में भी लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ी. रात में पारा 32.6 डिग्री रहा, यह प्रदेश में सबसे ज्यादा था. मौसम विभाग ने कानपुर सहित कई जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है. 

 

09:15 AM

इटावा में ऑपरेशन क्लीन
इटावा/अन्नू चौरसिया:इटावा जनपद के थाना बसरेहर इलाके के बसगवा और राहीन पुल के बीच में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. एसएसपी के निर्देशन पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी एक बाईक सवार आता हुआ दिखाई दिया.पुलिस ने रोकने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस पर बाईक सवार ने फायरिंग कर दी.जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने फायरिंग की तो बदमाश अभिमन्यु उर्फ हनी यादव के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के ऊपर कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं. बदमाश के पास से बाईक, तमंचा, कारतूस चोरी की बाईक बरामद की हैं. बदमाश  इटावा ही नही कई जनपदों में आपराधिक घटनाएं को अंजाम दे चुका है.

 

09:04 AM

नोएडा: सुमित्रा हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर लगी भीषण आग
नोएडा के सेक्टर 35 सुमित्रा हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर में बने रिकॉर्ड रूम में लगी आग
हॉस्पिटल में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 6 गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं
प्रथम तल एवं द्वितीय तल पर जो मरीज थे, वह स्वयं ही बाहर आ गए व तृतीय तल पर जो मरीज भर्ती थे उन्हें बाहर निकलने को आवश्यकता नहीं पड़ी।
आग को बुझाने के बाद स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम की मदद से धुएं को बाहर निकाला गया।
हॉस्पिटल के 2 लोग (केयर टेकर) को भवन का कांच तोड़ते हुए मामूली चोट आई है,
आग पर काबू पाया गया कोई जनहानि नहीं हुई।
थाना सेक्टर 24 क्षेत्र का मामला।

 

08:51 AM

UP News Live: बरेली- मौलाना तौकीर की CM योगी और पुलिस को खुली चुनौती
दंगा भड़काने के लिए मुसलमानों को उकसा रहे तौकीर रज़ा, बोले पहले भी कर्फ्यू तोड़कर आये थे अब फिर दोहरायेगे तारीख. मौलाना तौकीर रज़ा ने एक बार फिर से भड़काऊ बयान दिया है.  इस बार उन्होंने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा इस बार रविवार को हम गिरफ्तारी देने जायेगे. इस बार कोई समझौता नहीं किया जायेगा. तौकीर रज़ा ने कहा कि हम बात किससे करे, जो हमारे जानी दुश्मन है, हमारे बच्चो के जानी दुश्मन है , हमारी मस्जिदों के दुश्मन है, योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि योगी कैसी-कैसी गुस्ताखिया करते हैं. हम सिर्फ खामोश इसलिए रहते हैं इसलिए क्योंकि हम अपने देश में अमन चाहते हैं. हमारे नौजवान गिरफ्तारी देने के लिए निकलेंगे और अगर दंगा होता है तो उसकी जिम्मेदारी यूपी पुलिस और बरेली पुलिस की होगी

08:45 AM

त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया: यूपी के देवरिया जनपद के हाटा रोड पर बीती रात एक बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें चार दिन पूर्व देवरिया अदालत परिसर से विचाराधीन कैदी शिवा बांसफोड़ पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थीं.बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि वह हाटा रोड पर मौजूद है. पुलिस ने नाकेबंदी की और जब उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. शिवा बॉसफोड़ कुशीनगर जनपद के हाटा का करने वाला है और पास्को एक्ट आरोपी है.

 

08:35 AM

Lucknow News LIVE: लखनऊ- सीएम योगी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा किअहमदाबाद में हुए विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री
श्री विजय रूपाणी जी तथा हादसे के शिकार अन्य यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख
सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।

 

08:33 AM

UP News Live: झांसी में VHP नेता मिलिंद परांडे का बयान
'कहा- हर हिंदू परिवार पैदा करे 2-3 बच्चे'
'भारत की सीमा पर बड़ा खतरा पैदा हो रहा' 

08:30 AM

UP News Live: नोएडा- जिला अस्पताल का हाल बेहाल
लिफ्ट में आम जनों को जाने से रोक रहे है गार्ड

लोगो से लिफ्ट से जबरदस्ती निकाला जा रहा है बाहर
केवल स्टाफ के लिए रखा गया है लिफ्ट
लिफ्ट के बाहर लगाया गया ओनली स्टाफ का पोस्टर
अस्पताल के कई लिफ्ट है पहले से बन्द
लिफ्ट में नही जाने देने से मरीज और तीमारदारों को हो रही है परेशानी
पैदल सीढ़ियों से भीषण गर्मी में लोग 8वे मंजिल तक जाने को मजबूर

 

08:20 AM

Agra News LIVE: अहमदाबाद प्लेन हादसा
आगरा की दंपत्ति भी थी विमान में सवार
हादसे का शिकार पति-पत्नी
घूमने जा रहे थे लंदन    

 

08:19 AM

Lucknow News LIVE: CM योगी ने रुपाणी के निधन पर जताया दुख
प्लेन हादसे में विजय रुपाणी का निधन
'गुजरात के पूर्व CM का निधन अत्यंत दुखद'
'परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें'

08:05 AM

BJP Leader Pashupati nath singh Murder Case:  वाराणसी में भाजपा नेता पशुपतिनाथ सिंह (BJP leader Pashupatinath Singh) की हत्या के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 16 आरोपियों को दोषी करार दिया है.  यह हत्या 12 अक्टूबर 2022 को हुई थी. आरोपी मंटू सरोज, राहुल सरोज एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ कोर्ट  आज फैसला सुनाएगी. कोर्ट ने दोषियों को हत्या, बलवा, जानलेवा हमला और साजिश की धाराओं में दोषी माना है.  सजा पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 13 जून की तिथि मुकर्रर की है. 

 

08:04 AM

Lucknow News LIVE:  आगरा हादसा अपडेट
प्लेन हादसे में आगरा के दंपत्ति होने का मामला
प्लेन में सवार नीरज के भाई और बहन आगरा से अहमदाबाद के लिए हुए रवाना
पहले दिल्ली और उसके बाद फ्लाइट से पहुंचेंगे अहमदाबाद
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में पसारा सन्नाटा
घटना के बाद से घर पर जुटे है ग्रामीण
बहुत ही मिलनसार है नीरज,गांव आने पर सब से मिलकर ही जाता था वापस
घटना की जानकारी के बाद से घरों में नहीं जले है चूल्हे
ग्रामीणों ने बताया कि 1995 में छोड़ दिया था आगरा
लेकिन आगरा से नहीं छोड़ा था लगाव,सबके चहते थे नीरज और उनकी पत्नी अपर्णा

 

08:03 AM

Agra News LIVE: अहमदाबाद प्लेन हादसे में आगरा का भी परिवार
प्लेन हादसे में आगरा का भी परिवार
दंपत्ति नीरज, अपर्णा की हुई हादसे में मौत  
15 साल के बेटी नानी के साथ घर पर मौजूद

08:03 AM

Lucknow News LIVE:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के कारण शुक्रवार के अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. अहमदाबाद प्लेन हादसे में आगरा का भी परिवार था. CM योगी ने गुजरात के पूर्व सीएम रुपाणी के निधन पर जताया दुख. सीएम ने कहा घटना अत्यंत पीड़ादायक. 

 

TAGS

Trending news

;