UP News highlights: सावन का पहला सोमवार आज, मंदिरों में लगी शिवभक्तों की कतार, केजीएमयू को कई सौगात देंगे सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2838959

UP News highlights: सावन का पहला सोमवार आज, मंदिरों में लगी शिवभक्तों की कतार, केजीएमयू को कई सौगात देंगे सीएम योगी

Uttar Pradesh News highlights: आज सावन का पहला सोमवार है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. शिवालय हर हर महादेव के जयकारे से गूंज रहे हैं. पढ़िए पल-पल के अपडेट्स...

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 14 July 2025 highlights Updates: आज सावन का पहला सोमवार है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. सभी शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना हो रही है. बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए भक्त काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं और हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं. उधर, आज सीएम योगी आदित्यनाथ केजीएमयू को कई सौगात देंगे. सीएम केजीएमयू में लॉरी कॉर्डियोलॉजी के नए भवन, सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपरस्पेशियलिटी समेत 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा ट्रॉमा टू और जनरल सर्जरी विभाग के भवन की नींव रखेंगे. वहीं. प्रदेश में मौसम का मिजाज भी सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है. 19 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. 

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 
14 July 2025
12:43 PM
12:42 PM

UP News Live: ​पनीर रोल की जगह चिकन रोल

महराजगंज में सावन के पावन महीने में एक हिंदू युवक को पनीर रोल के नाम पर चिकन रोल परोस दिया गया, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया.जानकारी के अनुसार, नौतनवा कस्बे में "एकता रोल कॉर्नर" नाम से एक दुकान चलाई जा रही थी, जिसका मालिक शमीम अहमद है. आरोप है कि शमीम ने दुकान की असली पहचान और अपना नाम जानबूझकर छिपाया था. दुकान के बाहर न तो सही पता लिखा था और न ही मोबाइल नंबर, जिससे ग्राहक को किसी प्रकार का संदेह न हो.

11:31 AM

UP News Live: सावन की पहले सोमवार को बांदा के बांबेश्वर महादेव शिवालय में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
बांदा - सावन का आज पहला सोमवार है जिसको लेकर के शिवालियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है बांदा के बम्बेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है लंबी-लंबी कतारों में पहुंचकर श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं। ऐसी मानता है कि महादेव बांबेश्वर महाराज सभी की मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं लेकिन श्रावण मास में भगवान शिव के जलाभिषेक का विशेष ही महत्व है जिसको लेकर के दूर-दूर से श्रद्धालु इस मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करते हैं। यह जगह महर्षि बामदेव की तपोस्थली है और तभी से इस जगह का पौराणिक महत्व माना गया है और साल दर्शन यहां पर श्रद्धालुओं के आने की संख्या में वृद्धि हो रही है।

10:45 AM

Uttar Pradesh News Live: बीजेपी महिला कार्यकर्ताओं ने मनचले को जमकर पीटा
आगरा-बीजेपी महिला कार्यकत्रियों ने मनचले को सिखाया सबक, व्यक्ति महिलाओं को अश्लील वीडियो भेजकर कर रहा था परेशान, कई बार समझाने पर भी नहीं माना व्यक्ति, महिला मोर्चा की दर्जनों महिलाओं ने लात, घूंसे और चप्पलों से जमकर की धुनाई, व्यक्ति के घर वाले माफी मांगते रहे, महिलाएं लगाती रही पिटाई, पुलिस बुलाने की धमकी सुनते ही आरोपी हुआ फरार, आगरा थाना खंदौली क्षेत्र का मामला

10:30 AM

Uttar Pradesh News Live: तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल
जौनपुर सुरेरी- क्षेत्र के एक गांव में जन्मदिन समारोह के दौरान तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. वायरल वीडियो में कुछ युवकों की मौजूदगी में एक युवक को तलवार से केक काटते हुए देखा गया. वीडियो वायरल होते ही सुरेरी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है और अन्य युवकों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

10:15 AM

Sawan 2025 News Live: काशी में बाबा विश्वनाथ के प्रति दिखी अद्भुत आस्था
वाराणसी में काशी विश्वनाथ के प्रति लोगों में गजब का उत्साह है. सावन के पहले सोमवार के दिन बाबा को जलाभिषेक करने यादव बंधुओं का जत्था 1932 से लगातार करता आ रहा है. इसी परंपरा के तहत आज सैकड़ों यादव बंधुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. ये सभी यादव बंधु एक खास ड्रेस में हाथों में चांदी, पीतल व अन्य धातुओं के घड़े में काशी के दशाश्वमेध घाट मां गंगा का जल बाबा भोलेनाथ को अर्पित करते हैं.

10:00 AM

Uttar Pradesh News Live: जमालुद्दीन उर्फ छांगुर मामले में बड़ा खुलासा
अवैध धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार जमालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके करीबियों के करीब 30 बैंक खातों की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय को मिली है. फिलहाल इन खातों में बीते 10 वर्ष के दौरान कितनी रकम का लेन-देन हुआ है, इसका ब्योरा हासिल करने के लिए ईडी ने संबंधित बैंकों से स्टेटमेंट मांगा है. एटीएस ने जांच में छांगुर और उसके करीबियों के 40 से अधिक बैंक खातों के जरिए 100 करोड़ रुपये का लेन-देन होने का खुलासा किया था.

09:45 AM

Uttar Pradesh News Live: यूपी एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा
यूपी एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि धर्मांतरण के लिए छांगुर ने मैदान में 3000 अनुयायी उतारे थे. छांगुर बड़े पैमाने पर देश में धर्मांतरण करवाने के लिए काम कर रहा था. इसके लिए उसने अनुयायियों की पूरी फौज उतार दी थी. ये लोग हिंदू बनकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे. छांगुर पूरे देश में मुस्लिम आबादी को बढ़ाने के मिशन पर काम कर रहा था. छांगुर ने बेटे महबूब को पूरे अभियान का लीडर बनाया था और उसे जिम्मेदारी सौंपी थी कि मुहिम पर नजर रखे. महबूब के साथ धर्म परिवर्तन करने वाले नवीन को लगाया था, जो तकनीकी सहयोग करता था. छांगुर को हिंदू युवतियों के बारे में रिपोर्ट देने के लिए एक टीम काम कर रही थी जो आम आदमी की तरह घूम कर जानकारी करते थे और फिर छांगुर को पूरी डिटेल देते थे. इसके बाद जिलों में काम पर अनुयायियों को छांगुर लगाता था.

09:30 AM

Uttar Pradesh News Live: ट्रैक्टर के नीचे दबने से किसान की मौत
बागपत-धान लगाते वक्त ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबने से दर्दनाक मौत, स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर का रेस्क्यू कर शख्स के शव को निकाला, हरियाणा के सोनीपत जिले के बेहरा गांव का रहने वाला था योगीन्द्र, बहन के यहां धान लगाने पहुंचा था योगेंद्र, शहर कोतवाली क्षेत्र के सिसाना गांव का मामला

09:15 AM

Sawan 2025 News Live: सावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों का जनसैलाब
सावन के पहले सोमवार को जनपद बलरामपुर के शिव मंदिरों में भक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला. सुबह चार बजे से ही श्रद्धालु शिव मंदिरों की ओर उमड़ पड़े और लंबी कतारों में लगकर भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर पूजन अर्चन करते नजर आए. भक्तों में इस बार विशेष उत्साह देखा गया, जिसमें पुरुषों के साथ महिलाएं, बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग सभी शामिल रहे.

09:00 AM

Sawan 2025 News Live: सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में लगी भीड़
शिव भक्तों का दिन निकलते ही मंदिरों में लगा तांता, शिवालियों पर शिव भक्त पूजा अर्चना कर मांगते है मनोकामना, सुरक्षा की दृष्टि से शिवालियो मंदिरों पर पुलिस बल तैनात, श्रावण मास का पहला सोमवार माना जाता है खास, शिव भक्त शिव पिंडी पर जल दूध दही से कर रहे हैं अभिषेक, शिव पिंडी पर बेलपत्र व धतूरा अर्पित कर मांगते हैं मनोकामना, मुजफ्फरनगर की हार्दिक स्थल शिव चौक पर लगा शिव भक्तों की भीड़

08:40 AM

Uttar Pradesh News Live: जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर नया खुलासा 

08:24 AM

Sawan 2025 News Live: मंदिरों में बम-बम भोले की गूंज 

07:45 AM

Sawan 2025 News Live: काशी में गूंजे भोले के जयकारे 
पहला सोमवार..भोले की जय-जयकार 
भोले की भक्ति, आस्था की शक्ति 
भक्तों पर पुष्प वर्षा, भक्तों की श्रद्धा 

07:30 AM

Uttar Pradesh News Live: मुज़फ्फरनगर मे STF व बदमाशों के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ मे शातिर बदमाश शाहरुख़ पठान किया ढेर, कुख्यात माफिया संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर ढेर, शार्प शूटर शाहरुख़ पठान किया गया मुठभेड़ मे ढेर, खालापार निवासी था बदमाश शाहरुख पठान, हत्या लूट डकैती व जानलेवा हमले के कई मुकदमे थे दर्ज, पुलिस कस्टडी मे भी हत्या कर पुलिस को देता था चुनौती, यूपी उत्तराखंड समेत कई राज्यों मे मुकदमे थे दर्ज, थाना छपार क्षेत्र मे हुई मुठभेड़

07:15 AM

Uttar Pradesh News Live: तिलिस्मी पूजा के नाम पर साजिश 
निशाने पर आदिवासी लड़किया 
पुलिस ने हिरासत में लिए 2 आरोपी 

07:03 AM

Uttar Pradesh News Live: लखनऊ में टला बड़ा हादसा 
लखनऊ में उदयगंज इलाके में बिजली के पोल पर लगे बिजली के तारों में लगी आग, फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर बुझाई आग, बिजली के पोल के ठीक बगल में स्तिथ है कई मकान, बड़ा हादसा होने से बचा

06:45 AM

Uttar Pradesh News Live: पकड़ा गया धर्मांतरण और जिहाद का आरोपी
दलित युवती को अगवा कर धर्मांतरण और जिहाद के लिए प्रेरित करने का मामला, फरार अभियुक्त मोहम्मद ताज को फूलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, दरख़्शा बानो और मोहम्मद कैफ की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. अब घटना में नामजद फरार तीसरा अभियुक्त मोहम्मद ताज हुआ गिरफ्तार

06:30 AM

Uttar Pradesh News Live: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज भी सुहाना बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है. 19 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. 

 

06:15 AM

Uttar Pradesh News Live: केजीएमयू को करोड़ों की सौगात
आज सीएम योगी आदित्यनाथ केजीएमयू को कई सौगात देंगे. सीएम केजीएमयू में लॉरी कॉर्डियोलॉजी के नए भवन, सेंटर फॉर आर्थोपेडिक सुपरस्पेशियलिटी समेत 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा ट्रॉमा टू और जनरल सर्जरी विभाग के भवन की नींव रखेंगे. 

06:00 AM

Sawan 2025 News Live: बम भोले के जयकारे से गूंजे शिवालय
सावन के पहले सोमवार पर बरेली में तड़के सुबह ही शिवालयों में बम भोले के जयकारे गूंजने लगे. बाबा अलखनाथ मंदिर में रात्रि 12 बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. आपको बता दे कि बरेली की चारों दिशाओं में सात नाथ विराजमान है. इसलिए इसे नाथ नगरी के नाम से जाना जाता है. बरेली के सभी भगवान भोले नाथ के मंदिरों में सुबह से भक्तों का जन सैलाब देखने को मिला. हाथो में लोटा और लोटे में जल, बेल पत्री लेकर सभी भगत बाबा का जलभिषेक करने के लिए घंटो से लाइनो में लगे रहे.

05:50 AM

Sawan 2025 News Live: आज सावन का पहला सोमवार
आज सावन का पहला सोमवार है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. सभी शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना हो रही है. बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए भक्त काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं और हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं. 

TAGS

Trending news

;