UP News highlights: 15 जून को लखनऊ पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, चयनित सिपाहियों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2799933

UP News highlights: 15 जून को लखनऊ पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, चयनित सिपाहियों को बांटेंगे नियुक्ति पत्र, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

Uttar Pradesh News highlights: 15 जून को गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुचेंगे. गृहमंत्री यहां चयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. वहीं. आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 14 June 2025 highlights Updates: 15 जून को गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुचेंगे. गृहमंत्री यहां चयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. वहीं. आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अनिल जयहिंद मुख्य अतिथि होंगे. जबकि, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद तनुज पुनिया मौजूद रहेंगे. उधर, उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. मुरादाबाद समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है. 

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 
14 June 2025
12:53 PM

Uttar Pradesh News Live:यूपी में मौसम विभाग का अलर्ट 
बुंदेलखंड, पश्चिमी यूपी में भीषण गर्मी जारी
5 जिलों में 45 डिग्री के पार पहुंचा तापमान 
19 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट

 

12:21 PM
Uttar Pradesh News Live: लखनऊ एसजीपीजीआई में 1479 पदों पर होगी भर्ती एसजीपीजीआई की तरफ से वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी अगले सप्ताह से शुरू होगा आवेदन कंप्यूटर आधारित टेस्ट के जरिए होगी सभी भर्तीयां सबसे ज्यादा नर्सिंग स्टाफ के 1200 पदों पर भर्ती लखनऊ के साथ देश के चुनिंदा शहरों में होगी परीक्षा
12:20 PM

UP News LIVE: तस्करी का नया तरीका बेनकाब 
शातिर शराब तस्कर पर शिकंजा
536 लीटर अवैध शराब बरामद 

11:41 AM

अलीगढ़ जिले के इगलास तहसील में गांव दुमेड़ी में बना 60 फीट ऊंचा पक्षीघर इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। करीब 7 लाख रुपए की लागत से तैयार इस पक्षीघर में 512 छोटे-छोटे फ्लैट बनाए गए हैं, जिनमें हर एक में करीब 10 पक्षी आराम से रह सकते हैं। यानी इस पक्षीघर में एक साथ 5,000 से अधिक पक्षियों को आश्रय देने की क्षमता है। पक्षी प्रेम और जीव संरक्षण की मिसाल बने इस अनोखे पक्षी महल को देखने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग पहुंच रहे हैं। खास बात यह है कि इस पक्षीघर का निर्माण पूरी तरह से प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल तरीके से किया गया है। इसमें गर्मियों में फ्लैट्स ठंडे रहते हैं और सर्दियों में गर्मी बनाए रखते हैं, जिससे पक्षियों को हर मौसम में आरामदायक माहौल मिलता है।

 

11:36 AM

UP News LIVE: जालौन में अराजकतत्वों की करतूत 
माहौल खराब करने की कोशिश 
प्राचीन शिव मंदिर के शिवलिंग को किया खंडित 
सैकड़ों साल पुराने मंदिर की शिवलिंग खंडित

 

11:32 AM

Hapur News: हापुड़ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां के पिलखुवा में रहने वाले एक बस कंडक्टर को आयकर विभाग ने 7.8 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है. मोहल्ला राणा पट्टी के सुभाष एक निजी बस में कंडक्टर हैं और 40 गज के मकान में रहते हैं. आयकर विभाग ने यह नोटिस 2020-21 के लिए धौलाना स्थित एक निजी अस्पताल से जुड़े जीएसटी ट्रांजक्शन के आधार पर जारी किया है. 

 

11:05 AM

Gorakhpur News: जेल में बंद कुख्यात माफिया चंदन सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. सरेआम दिवाली के दिन युवक को दौड़ाकर इसने गोली मारी थी.  चंदन सिंह को उम्रकैद के साथ 52 हजार रुपए अर्थदंड भरना होगा.हत्या और हत्या के प्रयास समेत 45 मुकदमे चंदन सिंह पर दर्ज हैं. चंदन सिंह गोरखपुर के चिलुआताल थानाक्षेत्र के कुशहरा का रहने वाला है. गौतमबुद्धनगर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कुख्यात चंदन सिंह 'गन से मन की ओर' आत्मकथा लिखने को लेकर चर्चा में आया था. नोएडा एसपी विपिन सिंह की पहल पर किताब लिखनी शुरू की थी. 

11:03 AM

गोरखपुर: रेप का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, तमंचा हुआ कारतूस बरामद
गोरखपुर की बेलघाट पुलिस को  सफलता मिली है. शफीक खान उर्फ गोलू को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रात 11:30 बजे के करीब मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है. आरोपी शफीक खान उर्फ गोलू पुत्र अब्दुल कलाम बेलाव उर्फ शाहपुर का रहने वाला है . आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 70(1) के तहत केस दर्ज है. एसएसपी राज करण नैयर के आदेश पर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार के निर्देशन में वाहन चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष विकास नाथ की टीम को मिली सफलता।

10:48 AM

Lucknow News LIVE: LU के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट
'पतियों की हत्या के लिए RSS वजह'
हसनगंज थाने में शिकायत दर्ज 
प्रोफेसर का ज्ञान, मचा सियासी घमासान 

 

10:46 AM

UP News LIVE: हापुड़ के मदरसे में घिनौनी वारदात 
मौलाना ने किया 14 साल की छात्रा का रेप
अश्लील वीडियो किए वायरल 
गढ़मुक्तेश्वर इलाके का मामला 
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

 

10:15 AM

Uttar Pradesh News Live: बुखार से पीड़ित दिव्यांग मरीज जिला अस्पताल में मौत
हमीरपुर -बुखार से पीड़ित दिव्यांग मरीज जिला अस्पताल में मौत, समय से स्वास्थ्य सुविधा न मिलने पर मौत का आरोप, इमरजेंसी से रेफर होने के बाद भी नहीं हो पाई एंबुलेंस की व्यवस्था, तेज बुखार से पीड़ित था दिव्यांग मरीज, दीवान शत्रुघन सिंह जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का मामला

10:00 AM

Uttar Pradesh News Live:शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापसी के निर्देश
लखनऊ- यूपी के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय में वापसी का निर्देश दिए गए हैं. बेसिक शिक्षा विभाग जल्द प्रक्रिया शुरू करेगा. प्रदेश में 1.43 लाख शिक्षामित्र तैनात आदेश से लगभग 20 से 25 हजार शिक्षामित्र प्रभावित होंगे.

09:45 AM

Uttar Pradesh News Live:4 दिन में दो भाइयों की हार्ट अटैक से मौत
लखनऊ में 4 दिन में दो भाइयों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. 4 दिन पहले 25 वर्षीय वकील की अचानक मौत हो गई थी. अब बड़े भाई की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई हैं. मामला सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के बंथरा गांव का है. आपको बता दे कि 4 दिन पहले वकील पवन सिंह का वीडियो सामने आया था. जिसमें वो चैंबर के बाहर अचानक चलते चलते गिरा और उसकी मौत हो गई थी. अब उसके भाई की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई है.

09:30 AM

Uttar Pradesh News Live:एसजीपीजीआई में 1479 पदों पर होगी भर्ती
लखनऊ-एसजीपीजीआई में 1479 पदों पर होगी भर्ती, एसजीपीजीआई की तरफ से वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी अगले सप्ताह से शुरू होगा आवेदन, कंप्यूटर आधारित टेस्ट के जरिए होगी सभी भर्तीयां, सबसे ज्यादा नर्सिंग स्टाफ के 1200 पदों पर भर्ती, लखनऊ के साथ देश के चुनिंदा शहरों में होगी परीक्षा

09:17 AM

Uttar Pradesh News Live:मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
बागपत में बड़ौत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक बदमाश मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है और पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे मय कारतूस बरामद हुए है.

09:00 AM

Uttar Pradesh News Live: किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में विशेष समुदाय का युवक गिरफ्तार
संभल- सरेराह नाबालिग हिन्दू किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में विशेष समुदाय का युवक गिरफ्तार, योगी की पुलिस का कानूनी शिकंजा कसे जाने के बाद आरोपी आशिफ बोला...अब नहीं करूंगा छेड़छाड़ , सब मेरी मां बहन...आरोपी आशिफ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 13 साल की नाबालिग लड़की को दोस्त के साथ तीन महीने से छेड़छाड़ कर परेशान कर रहा था आरोपी, छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी आशिफ पीड़ित लड़की के गाल पर थप्पड़ मारकर भाग गया था, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ केस दर्ज एक आरोपी आशिफ को दबोचा,दूसरा आरोपी फैजल फरार, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा, बनियाठेर थाना इलाके का मामला

08:45 AM

Uttar Pradesh News Live:21 जिलों में 25 जून से 10 जुलाई तक प्री-टास सर्वे
उत्तर प्रदेश सरकार फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 21 जिलों में 25 जून से 10 जुलाई तक प्री-टास सर्वे करेगी. इस सर्वे में 20 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के रक्त की जांच रात 10 बजे के बाद की जाएगी. पॉजिटिव पाए जाने पर 12 दिन तक दवा दी जाएगी और आशा कार्यकर्ता निगरानी करेंगी. यह सर्वे नाइट ब्लड सर्वे तकनीक से किया जाएगा.

08:30 AM
Uttar Pradesh News Live:कामाख्या से गोमतीनगर के बीच चलने वाली ट्रेन के समय में बदलाव
पूर्वोत्तर रेलवे ने कामाख्या से गोमतीनगर के बीच चलने वाली 15077 एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव किया है. यह संशोधन 17 जून से लागू होगा. अब यह ट्रेन कामाख्या स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 15 मिनट देर, यानी रात 9:30 बजे रवाना होगी.
08:15 AM

Uttar Pradesh News Live: जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग महिला और किशोरी कुए में कूदी
ललितपुर में पूराकला थाना क्षेत्र अंतर्गत विजयपुरा ग्राम में एक जमीनी विवाद की सूचना पाकर मौके पर डायल 112 मौके पर पहुंची. जहां विवाद के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने कुए में छलांग लगा दी. वहीं, बुजुर्ग महिला के पीछे ही एक अन्य किशोरी ने भी कुए में छलांग लगा दी. दोनों के कुए में कूद जाने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया. जिसको देखकर मौके पर मौजूद डायल 112 के PRV 2604 के सिपाही अरुण कुमार ने बिना देरी किये 30 फिट गहरे कुए में छलांग लगा दी और ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग महिला और किशोरी को सकुशल कुए से बाहर निकाल लिया गया. दोनों को इलाज के लिए CHC में भर्ती कराया गया, जहां दोनों को डॉक्टरों द्वारा स्वस्थ बताया गया.

08:00 AM

Uttar Pradesh News Live: बलिया पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़
बलिया में बीती रात भीमपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश दीपक पासवान के बाए पैर में गोली लग गई. वहीं मौके का फायदा उठाकर उसका साथी सतीश सैनी फरार हो गया. घायल बदमाश दीपक पासवान को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

07:55 AM

Uttar Pradesh News Live: लखनऊ के कैसरबाग में चेकिंग अभियान
लखनऊ में कल देर रात कैसरबाग में चलाया गया चेकिंग अभियान, सुबह आलमबाग इलाके में पुलिस ने की गस्त, कानून व्यवस्था बनाये रखने को किया गया गस्त

07:45 AM

Uttar Pradesh News Live: गंगा घाट पर स्नान के दौरान दो युवक गंगा में डूबे
बुलंदशहर- गंगा घाट पर स्नान के दौरान दो युवक गंगा में डूबे. एक यूवक को रेस्क्यू कर बमुश्किल बाहर निकाला गया. दूसरे युवक कुंवरपाल की तलाश में एनडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन जारी. स्थानीय पुलिस और गोताखोर भी तलाश में जुटे. थाना नरौरा क्षेत्र स्थित गंगा राजघाट पर हुआ दर्दनाक हादसा.

07:36 AM

Uttar Pradesh News Live:बिहार में आकाश आनंद करेंगे पहली बैठक
बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनने के बाद आकाश आनंद बिहार में अपनी पहली बैठक करने जा रहे हैं. 26 जून को बिहार में उनकी पहली बैठक होगी. छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती पर बसपा की तरफ से आयोजन किए जा रहे हैं. मायावती ने बिहार में बिना गठबंधन के चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

07:30 AM

Uttar Pradesh News Live: भारतीय सेना अकादमी में पासिंग आउट परेड
भारतीय सेना अकादमी में पासिंग आउट परेड शुरू हो चुकी है. आज देश को 419 युवा सैन्य अधिकारी मिलने जा रहे हैं. जबकि नौ देशों के 32 कैडेट पास आउट हो रहे हैं. थोड़ी देर में पासिंग आउट परेड के रिव्यूइंग ऑफीसर श्रीलंका सेना प्रमुख एल रोड्रिगो सलामी लेंगे.

07:22 AM

Uttar Pradesh News Live: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
बेटी के संरक्षण को लेकर मां की अर्जी पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, युवावस्था की दहलीज पर खड़ी बेटी के लिए मां का साथ जरूरी, कोर्ट ने कहा बेटियां चाची, दादी, नानी, पापा की लाडली हो सकती हैं, पर उनकी तुलना मां से नहीं की जा सकती, क्योंकि मां जैसा हितैषी दुनियां में कोई नहीं, कोर्ट ने उक्त टिप्पणी करते हुए तीन साल से पिता के साथ रह रही बेटी को मां की सुपुर्द करने का निर्देश दिया

07:15 AM

Uttar Pradesh News Live: नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई 
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों को कम करने के लिए यातायात निदेशालय बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है. 990 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस और 681 वाहनों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नरेट वाले महानगरों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखकर की जा रही है. सबसे अधिक कार्रवाई गौतमबुद्धनगर में हुई है.

07:00 AM

Uttar Pradesh News Live:उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर
प्रयागराज-उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर, हत्याकांड में फरार बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, गैंगस्टर मामले में कोर्ट ने तीनों के खिलाफ जारी किया गैर जमानती वारंट, उमेश पाल हत्याकांड में भी तीनों के खिलाफ कोर्ट से जारी है गैर जमानती वारंट, अब गैंगस्टर के तहत दर्ज मामले में भी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया, एक महीने के भीतर अगर तीनों हाजिर नहीं हुए तो होगी विधिक कार्रवाई

06:45 AM

Uttar Pradesh News Live: पंचायत घर मिला चकबंदी कानून गो का शव
उन्नाव- पंचायत घर मिला चकबंदी कानून गो का शव, सफीपुर तहसील के सलीद गांव में मिला चकबंदी कानून गो का शव, सलीद गांव स्थित पंचायत घर में रहकर करता था कार्य, काम कराने आए ग्रामीणों ने कानून गो के शरीर में हरकत ना देखकर तहसील क़ो दी सूचना, एसडीएम को दी गई सूचना एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया, सीएचसी के डॉक्टरों ने मृत किया घोषित, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा, एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद ने मौके पर पहुंचकर की जाच पड़ताल

06:35 AM

Uttar Pradesh News Live: प्रसूता की मौत पर गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा
सोनभद्र जनपद में एक बार फिर से निजी अस्पताल में डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही का मामला आया प्रकाश में. ऑपरेशन द्वारा बच्चा पैदा होने पर प्रसूता की हुई मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप लगा गुस्साए परिजनों द्वारा किया गया हंगामा. बगैर रेफर पर्ची बनाए ही प्रसूता को डॉक्टरों ने किया रेफर. घटना की खबर मिलते ही सूचना पाकर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे परीनों को कार्रवाई का भरोसा दिला समझा कर कराया शांत, शव को मोर्चरी हाउस में रखा गया.

06:20 AM

Uttar Pradesh News Live: यूपी में मौसम को लेकर अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. मुरादाबाद समेत कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है. बारिश होने के चलते तापमान में गिरावट महसूस हो रही है. लंबे समय से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को काफी हद तक राहत मिली है. शहर का मौसम में ठंडक का अहसास हो रहा है. बतादें कि मौसम विभाग ने आज 22 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.

06:04 AM

Uttar Pradesh News Live: कांग्रेस का भागीदारी न्याय सम्मेलन
लखनऊ- आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अनिल जयहिंद मुख्य अतिथि होंगे. जबकि, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सांसद तनुज पुनिया मौजूद रहेंगे. इस दौरान ओबीसी वर्ग की विभिन्न जातियों के सम्मेलन, विश्वविद्यालय और कालेज के युवाओं से संवाद के अलावा पिछड़ा वर्ग विभाग बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को भी उठाएगा. सदस्यता अभियान, जातीय गणना,आर्थिक सर्वे, आरक्षण की पचास प्रतिशत सीमा हटाने समेत अन्य मुद्दों को गांव में चौपाल होगी. हर जिले में भागीदारी न्याय पदयात्रा भी निकाली जाएगी.

05:45 AM

Uttar Pradesh News Live: कल लखनऊ आएंगे गृहमंत्री शाह
15 जून को गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुचेंगे. गृहमंत्री यहां चयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 12 बजे भव्य कार्यक्रम में चयनित सिपाहियों को गृह मंत्री और मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र देंगे. इस मौके पर डीजीपी राजीव कृष्ण समेत पुलिस भर्ती बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल और आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

TAGS

Trending news

;