UP News highlights: आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे व आयुष विवि उद्घाटन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2803802

UP News highlights: आज गोरखपुर आएंगे सीएम योगी, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे व आयुष विवि उद्घाटन की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

Uttar Pradesh News highlights: आज सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आने वाले हैं. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और आयुष विश्वविद्यालय के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. यहां पढ़िए पल-पल का अपडेट..

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 17 June 2025 highlights Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर आएंगे. वह शाम को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और आयुष विश्वविद्यालय के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा दोपहर में भाजपा के महानगर अध्यक्ष रहे देवेश श्रीवास्तव के घर जाएंगे. सीएम योगी बुधवार सुबह 10 बजे लखनऊ चले जाएंगे. 20 को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के उद्घाटन करने के लिए आएंगे. वहीं, वाराणसी में रोपवे का काम रुक गया है. बताया जा रहा है कि जहां निर्माण कार्य हो रहा था, वहां घोड़ा नाला निकल आया. अब नगर निगम उसे शिफ्ट कर देगा तब जाकर इसका काम शुरू होगा. उधर, यूपी में बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. आज कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है.  

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

 
17 June 2025
14:34 PM
13:23 PM

UP News Live: महिला का होटल की छत से कूदने का वीडिओ वायरल
बागपत:
पति  के साथ विवाद के चलते काउंसलिंग से लौट रही एक महिला बीच रास्ते प्रेमी के साथ बाइक पर सवार होकर शहर के छपरौली रोड स्थित एक होटल में पहुंची। इस बात की भनक लगने पर महिला के ससुरालजनों ने मौके पर पुलिस को बुला लिया। यह देख महिला और उसका प्रेमी होटल के पीछे छत से कूदकर फरार होने का प्रयास किया। लोगों ने प्रेमी को तो पकड़ लिया जबकि प्रेमिका वहां से चली गई। पुलिस आरोपित युवक और होटल संचालक से पूछताछ कर रही है। उधर महिला के पति ने इस मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

 

12:58 PM

UP News Live: अस्पताल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. 

महोबा जिला अस्पताल में कबरई थाना क्षेत्र के गहरा गांव निवासी 33 वर्षीय मंगल प्रजापति का पत्नी से विवाद हो जाने के कारण जहरीला पदार्थ खाकर फाँसी लगाने का प्रयास किया. जिसे गंभीर हालत में परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. परिजनों के मुताबिक मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर दीपक कुमार (ईएमओ) ने दवा का पर्चा लिखकर तीमारदार को दिया लेकिन टेबलेट न मिलने पर डॉक्टर ने उन्हें कोयला का घोल पिलाने की सलाह दी और तीमारदार द्वारा कोयला लाकर मरीज को घोल पिलाया दिया गया. 

12:25 PM

UP News Live: कानपुर के स्मार्ट केयर हॉस्पिटल में लापरवाही से 16 साल की किशोरी की मौत, परिजनों का हंगामा

कानपुर के चुन्नीगंज स्थित स्मार्ट केयर हॉस्पिटल में 16 वर्षीय किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि सिटी स्कैन के लिए लाई गई किशोरी को गलत इलाज दिया गया। मौत के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। डॉक्टर फरार, कर्नलगंज पुलिस जांच में जुटी है।

12:16 PM

UP News Live: महराजगंज में पति बना हैवान!

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया.  एक पति ने अपनी 8 माह की गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.  यह दर्दनाक हादसा फरेंदा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गनेशपुर में रविवार रात करीब 11 बजे हुआ. ग्राम गनेशपुर निवासी सुमन (28) और उसका पति गोविंद (30) आए दिन आपसी झगड़े में उलझे रहते थे. बताया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे के चरित्र पर शक करते थे, जिसके चलते अक्सर विवाद होते थे. रविवार रात करीब 11 बजे इसी शक-संदेह ने भयावह रूप ले लिया

11:45 AM

Rampur News Live: रामपुर पुलिस की आरोपी से मुठभेड़
हत्या के दूसरे आरोपी सद्दाम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कल आरोपी फरमान को पुलिस ने जेल भेज दिया था। आज मुठभेड़ के दौरान आरोपी सद्दाम को गोली लगी है। आरोप है कि थाना गंज क्षेत्र में निहाल हत्याकांड में वांछित आरोपी सद्दाम को पुलिस को केस से जुड़े सबूतों की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। आरोपी की निशानदेही पर एक मोबाइल फोन, मृतक का सिम और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद कर लिए गए। लेकिन उसी दौरान आरोपी सद्दाम ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी दौरान सद्दाम ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है।

11:45 AM

Rampur News Live: रामपुर पुलिस की आरोपी से मुठभेड़
हत्या के दूसरे आरोपी सद्दाम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कल आरोपी फरमान को पुलिस ने जेल भेज दिया था। आज मुठभेड़ के दौरान आरोपी सद्दाम को गोली लगी है। आरोप है कि थाना गंज क्षेत्र में निहाल हत्याकांड में वांछित आरोपी सद्दाम को पुलिस को केस से जुड़े सबूतों की बरामदगी के लिए ले जा रही थी। आरोपी की निशानदेही पर एक मोबाइल फोन, मृतक का सिम और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद कर लिए गए। लेकिन उसी दौरान आरोपी सद्दाम ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इसी दौरान सद्दाम ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी। पुलिस के अनुसार जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेजा गया है।

11:19 AM

Noida News Live: नोएडा की सुसाइटी में बवाल
नोएडा देर रात सुपरनोवा सोसाइटी में जमकर काटा गया बवाल आप से लड़ाई झगड़े में एक युवक ने दूसरी युवक पर चढ़ाई गाड़ी 2 मिनट 18 सेकंड वाले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक तेजी से सिक्योरिटी बैरियर तोड़कर रोड पर खड़े कुछ लोगों पर गाड़ी चला देता है.

11:02 AM

Unnao News Live: दो मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला।
दो मासूम बच्चों की संदिग्ध मौत का मामला। पिता ने पत्नी को फसाने के लिए बच्चों कि ली जान। लगभग एक सप्ताह पहले, पत्नी ने पति की करी थी पिटाई। पत्नी को फसाने के लिए पिता ने रची खौफनाक साजिश। अपने ही दोनों बच्चों को जहर देकर ली जान। कल दो मासूम बच्चों के मिले थे शव। पति ने पत्नी पर जहर देकर बच्चों क़ो मारने का लगाया था आरोप। शक पर पति से पुलिस ने कड़ाई से की पूछताछ। पूछताछ पर पति ने अपना जुर्म कबूला पुलिस की हिरासत में। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के रम्मा खेड़ा गांव की घटना।

10:30 AM

Haridwar News Live: पत्नी को मारकर पति ने लगाई फांसी
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित श्रीकुंज विहार कॉलोनी में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव उसी के घर मे लटका हुआ दिखाई दिया। घटना की जानकारी कनखल पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया ऋषि और वर्षा कई सालो ने यहाँ रह रहे थे कल शाम दोनो के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ जिससे पति ऋषि ने अपनी पत्नी वर्षा हत्या कर दी और जब पति को इस बात का एहसास हुआ की उसने गलत किया है तो ऋषि ने खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

10:00 AM

Uttar Pradesh News Live: अज्ञात महिला का मिला शव मचा हड़कंप
उन्नाव में अज्ञात महिला का मिला शव मचा हड़कंप, विधायक आवास से कुछ दूर पर मिला महिला का शव, लगभग 60 वर्ष आंकी जा रही है महिला की उम्र, माइनर में बहते हुए दिखा महिला का शव, आसपास के लोगों ने पुलिस को दी सूचना, शव कि शिनाख्त करने में जुटी पुलिस, शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम को भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के pd नगर मोहल्ले का मामला

09:45 AM

Uttar Pradesh News Live: मजरा चकरामनगर में भीषण सड़क हादसा
जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर-थानागद्दी मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत मखदूमपुर के मजरा चकरामनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी 55 वर्षीय महिला और चार मवेशियों को रौंद दिया, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चालक और खलासी की जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल चालक को भीड़ से बचाकर थाने पहुंचाया.

09:30 AM

Uttar Pradesh News Live: ईरान-इजरायल युद्ध के बीच गाजियाबाद का युवक तेहरान में फंसा
ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध के चलते गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के बहेटा हाजीपुर निवासी एक युवक की जान खतरे में पड़ गई है. युवक का नाम रिजवान हैदर है, जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए कुछ समय पहले ईरान की राजधानी तेहरान गया था. युद्ध की विभीषिका के बीच अब रिजवान और उसके परिवार की चिंता बढ़ गई है. उसके परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेटे को सकुशल भारत लाने की अपील की है.

09:15 AM

Uttar Pradesh News Live: अब पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करेगा Ai- द्रोणाचार्य
उन्नाव पुलिस ने उत्तर प्रदेश का पहला AI बेस्ड ''द्रोण'' ट्रेनर लॉन्च किया है. जो सिपाहियों, बीट कॉन्स्टेबल और नई भर्ती में आए सिपाहियों को प्रशिक्षित करेगा. हेड कॉन्स्टेबल द्वारा तैयार किए गए AI द्रोण ट्रेनर वीडियो का एसपी दीपक भूकर ने उन्नाव पुलिस लाइन में द्रोण को लॉन्च किया. उन्नाव के सब इंस्पेक्टर विदित ने जो AI बेस्ड द्रोण वीडियो जनरेट किया है. जो बीट पुलिसिंग को और बेहतर करेगा. इस AI बेस्ड वीडियो ट्रेनर को ''द्रोण'' का नाम दिया गया है. इस वीडियो को AI के जरिए तैयार किया गया है. वहीं, बीट पुलिसिंग कैसे करें इसको लेकर इस वीडियो में सारी जानकारियां दी गई हैं. इसके साथ ही इस ट्रेनिंग वीडियो में बीट पुलिसिंग से संबंधित कंटेंट डेवलप किया गया है.

09:00 AM

Uttar Pradesh News Live: शराब तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
मेरठ के लोहियानगर पुलिस ने एक अनोखे मामले में एंबुलेंस से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी की एंबुलेंस भी बरामद की है. आरोपियों ने एंबुलेंस में विशेष कंटेनर बनवाकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और बिहार तक शराब की तस्करी की जा रही थी.

08:45 AM

Uttar Pradesh News Live: महोबा-जिला अस्पताल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही
महोबा जिला अस्पताल में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इमरजेंसी वार्ड में जहरीला पदार्थ खाने व फांसी लगाने का प्रयास करने बाले मरीज को अस्पताल व मेडिकल में दवा न मिलने पर डॉक्टर ने कोयला का घोल पिलाने की सलाह दे डाली और मरीज को घोल पिला दिया गया.

08:40 AM

Uttar Pradesh News Live: अलीगढ़ के केमिकल फैक्ट्री में धमाका
केमिकल फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, धमाके की आवाज के साथ पड़ोस में जाकर गिरे केमिकल ड्रम के अवशेष, केमिकल ड्रम के टुकड़े घर में गिरने से घायल हुआ युवक, घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस पहुंची, रोरावर थाना इलाके के नादा बाजिद पुर की घटना

08:30 AM

Uttar Pradesh News Live: राम नगरी की गरिमा को तार तार कर रहे हैं रील बाज
अयोध्या में रील बनाने वाले युवा धर्मस्थली में अश्लील गानों पर बना रहे है रील, नया घाट चौकी क्षेत्र में बीते दिनों लता मंगेशकर चौक पर ही रील बाज ने बनाई थी अश्लील गाने पर वीडियो, एक बार फिर राम की पैड़ी पर अश्लील नृत्य रामनगरी की गरिमा को लगा रहे हैं बट्टा, नया घाट चौकी क्षेत्र में ही बनाया जा रहा है रील चौकी प्रभारी हैं बेखबर, रामनगरी के संतों में आक्रोश सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है राम की पैड़ी पर रील बनाये जाने का वीडियो

08:15 AM

Uttar Pradesh News Live: मंत्री असीम अरुण का बयान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने 16वीं जनगणना के लिए जाति गणना सहित राजपत्र अधिसूचना जारी होने पर कहा कि मोदी सरकार ने जाति जनगणना का बड़ा फैसला लिया और इससे जो आंकड़े सामने आएंगे, वे आने वाले समय में हमें नए तरीके से सोचने के लिए प्रेरित करेंगे जैसे क्या मौजूदा योजना उपयुक्त है, या हमें नई योजना लानी होगी, नए तरीके सोचने होंगे ताकि हम सामाजिक न्याय को पूरा कर सकें। एक तरफ हमारी आर्थिक वृद्धि बहुत तेज हो, दूसरी तरफ असमानताएं घटें, हमें उस हिसाब से काम करने का बड़ा अवसर मिलेगा.

08:00 AM

Uttar Pradesh News Live: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
जौनपुर के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के बेनीपुर स्थित यादव बस्ती में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रामनगर ब्लॉक से जिला चिकित्सालय भेजा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना की सूचना पर नेवढ़िया पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

07:45 AM

Uttar Pradesh News Live: इको कार ने तीन बाइक को रौंदा
बदायूं-तेज रफ्तार का कहर, कार ने तीन बाइक रौंद डाला, हादसे में एक की मौत,आधा दर्जन से अधिक घायल, इको कार ने तीन बाइकों में मारी टक्कर, भीषण सड़क हादसे में एक की मौत आधा दर्जन से अधिक घायल, कार सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल कराया भर्ती, थाना उसहैत क्षेत्र के भन्द्रा गांव के समीप का मामला

07:30 AM

Uttar Pradesh News Live: बेकाबू वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
एटा में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर, टक्कर लगने से दो बाइक सवार हुए गंभीर घायल, सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को कराया एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती, डॉक्टरों ने एक युवक की हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर किया रेफर, थाना सकीट क्षेत्र के चौधरी अमीर सिंह इंटर कॉलेज के पास का मामला

07:15 AM

Uttar Pradesh News Live: बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली
प्रतापगढ़-बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में सीएससी से किया गया जिला मेडिकल कॉलेज रेफर, पूरे देवजनी गांव के रहने वाले अखलाक को मारी गई गोली, पुरानी रंजिश में गोली मारे जाने की आशंका, सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शुरू किया मामले की जांच, पट्टी इलाके के करेला बाजार की घटना

07:00 AM

Uttar Pradesh News Live: कांग्रेस सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ एक्शन
कांग्रेस सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ वाराणसी में दर्ज हुआ मुकदमा, भ्रामक खबर को पोस्ट करने को लेकर दर्ज हुआ मुकदमा, मिर्जामुराद वाराणसी में महिला की मौत पर किया गया भ्रामक पोस्ट, महिला के साथ बलात्कार कर हत्या करने का किया पोस्ट, पुलिस ने रविवार को ही खबर को बताया था भ्रामक, महिला के शरीर पर नहीं मिले चोट और कोई संदिग्ध निशान, तथ्यहीन पोस्ट करने पर कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर मुकदमा दर्द

06:53 AM

Uttar Pradesh News Live: युद्ध के बीच बंकरों में ज़िंदगी
बाराबंकी जिले में देवा क्षेत्र के नई बस्ती घेरी से करीब दो दर्जन युवक काम की तलाश में इजराइल गए थे. इन दिनों इजराइल और ईरान के बीच छिड़े युद्ध के कारण वहां रह रहे श्रमिकों के परिजन बेहद चिंतित हैं. सोमवार को उनके घरों पर पहुंच गया, जहां परिजनों ने वीडियो कॉल के जरिए अपने से बातचीत की. वीडियो कॉल पर इजराइल में रह रहे मोनू सिंह ने बताया कि वह जिस इलाके में रह रहे हैं, वहां लगातार मिसाइल हमले हो रहे हैं. जब भी कोई बम या मिसाइल इधर आती है सायरन बजता है और सभी को तुरंत बंकर में जाना पड़ता है. 

06:45 AM

Uttar Pradesh News Live: मुठभेड़ में लूट के आरोपी के पैर में पुलिस ने ठोंकी गोली
बहराइच-चीनी व्यापारी से हुई लाखों की लूट का मामला, थाना पयागपुर के झाला तरहर इलाके में हुई थी मिर्च झोंककर असलहे की नोंक पर लाखों की लूट, पुलिस टीम मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर अपराधी अमरेंद्र यादव उर्फ अमरेश यादव के पैर में गोली ठोंक कर किया गिरफ्तार, पुलिस मामले की जांच में जुटी

06:30 AM

Uttar Pradesh News Live: जिला अस्पताल लोहिया में बवाल
फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल लोहिया में जमकर बवाल हुआ. अस्पताल के मानकों से अनदेखी जमकर शोर ओर नारेबाजी सीएमएस अशोक प्रियदर्शी की व्यवस्थाएं ध्वस्त सीएमएस अशोक प्रियदर्शी जिला अस्पताल लोहिया की कमान संभालने में नाकाम सीएमएस अशोक प्रियदर्शी की अकर्मठता के चलते जंग का मैदान बना. जिला अस्पताल लोहिया सैकड़ो की संख्या में जिला अस्पताल लोहिया कैंपस में रहने वाले स्टाफ ने परिजनों के साथ सीएमएस के आवास पर बोला धावा. पिछले तीन दिनों से बिना बिजली के गर्मी में जूझने को मजबूर है.

06:15 AM

Uttar Pradesh News Live: वाराणसी में रोपवे का काम रुका 
वाराणसी में गोदौलिया के पास चल रहे पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक रोपवे का काम रुक गया है. बताया जा रहा है कि जहां निर्माण कार्य हो रहा था, वहां घोड़ा नाला निकल आया. अब नगर निगम उसे शिफ्ट कर देगा तब जाकर इसका काम शुरू होगा.

06:04 AM

Uttar Pradesh News Live: यूपी में बारिश का सिलसिला दौर
यूपी में बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. आज कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं, मौसम विभाग की माने तो 19 से 21 जून तक प्रदेश में बहुत भारी बारिश हो सकती है.

05:45 AM

Uttar Pradesh News Live: सीएम योगी का गोरखपुर दौरा
सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर आएंगे. वह शाम को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और आयुष विश्वविद्यालय के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके अलावा दोपहर में भाजपा के महानगर अध्यक्ष रहे देवेश श्रीवास्तव के घर जाएंगे. सीएम योगी बुधवार सुबह 10 बजे लखनऊ चले जाएंगे. 20 को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के उद्घाटन करने के लिए आएंगे.

TAGS

Trending news

;