UP News Highlights: मेरठ में सेना का जवान कारतूसों के साथ गिरफ्तार, कल ट्रांजिट विजिट पर कुशीनगर आएंगे पीएम मोदी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2807035

UP News Highlights: मेरठ में सेना का जवान कारतूसों के साथ गिरफ्तार, कल ट्रांजिट विजिट पर कुशीनगर आएंगे पीएम मोदी

Uttar Pradesh News Highlights: पीएम मोदी के 20 जून को कुशीनगर एयरपोर्ट पर विजिट को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आज यूपी में कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.  योग दिवस पर योगी सरकार के 53 मंत्री अलग-अलग जिलों में योग करेंगे. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

 

 

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 19 June 2025 Highlights Updates: - आज सीएम योगी के आवास पर  pwd विभाग की बड़ी बैठक है. यूपी में सड़क, सेतु के निर्माण की कार्ययोजना को लेकर बैठक है.  20 जून को पीएम मोदी कुशीनगर एयरपोर्ट  आएंगे. पीएम मोदी के ट्रांजिट विजिट की तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री कुशीनगर से बिहार के सिवान जाएंगे. उत्तर प्रदेश में आज 40 जिलों में  जमकर बारिश होगी. संभल हिंसा में MP\MLA कोर्ट में  1 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है. सपा सांसद समेत 23 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. 21 जून को योग दिवस है. योगी सरकार के 53 मंत्री अलग-अलग जिलों में योग करेंगे. ब्रजेश पाठक को लखनऊ तो सूर्य प्रताप शाही अयोध्या में योग करेंगे.  प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या भगदड़ मामले में न्यायिक आयोग की जांच तेज, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और कई मीडिया संस्थानों को आयोग ने भेजा नोटिस

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

19 June 2025
16:27 PM
16:25 PM
13:12 PM

UP News live: लखीमपुर खीरी-पिकनिक मनाने गए 6 भारतीय ,नेपाली नदी गोदावरी नदी की बाढ़ में फंसे
पड़ोसी देश नेपाल के गोदावरी नदी में आई बाढ़ में लखीमपुर खीरी के 6 युवक बुरी तरह बाढ़ की चपेट में आ गए जिन्हें स्थानीय नेपाली पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक बचाया गया।,भारत से *पड़ोसी देश नेपाल में पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में प्रतिदिन जाते हैं पर्यटक ।

12:40 PM

Haridwar News live: हुक्का पीने पर चालान
हरिद्वार में हर की पैड़ी पर हुक्का पीना हरियाणा के पांच युवकों को भारी पड़ गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत पांचो युवकों का चालान कर दिया। पुलिस की हिरासत में खड़े पांचों युवक अपनी गलती पर माफी मांगते हुए नजर आए। हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हुक्के के शौकीन पांच युवक हर की पैड़ी पर ही हुक्का पी रहे थे। एक वीडियो के जरिए पुलिस के संज्ञान में ये मामला आया। जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

12:10 PM

UP News live: बागपत में ऑनर किलिंग की वारदात, युवती की परिजनों ने हत्या कर किया अंतिम संस्कार
बागपत में ऑनर किलिंग की वारदात सामने आई है।युवती के प्रेम प्रसंग से नाराज उसके भाई पिता और अन्य परिजनों ने उसकी हत्या कर दी।इतना ही नहीं अंतिम संस्कार करने के बाद युवती की अस्थियों को यमुना में बहा दिया गया।घटना की सूचना पर जब प्रेमी को मिली तो उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को हिरासत में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।और पिता सहित कई परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

11:44 AM

UP News Live:स्टांप-रजिस्ट्रेशन विभाग में तबादले निरस्त 
87 उप निबंधक का ट्रांसफर रद्द किया गया
114 कनिष्ठ सहायक का तबादला भी निरस्त 
सीएम योगी ने तबादलों की जांच के आदेश दिए 

11:38 AM

UP News Live: गाजियाबाद में गिरा जर्जर बिल्डिंग का छज्जा
हादसे में दो व्यक्ति मलबे की चपेट में आए 
एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल 

 

10:45 AM

UP News Live: सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर जिले में एक बंदर का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बंदर महाशय 'डॉक्टर' के रोल में नजर आ रहे हैं. पहले तो डॉक्टर की टेबल पर डेरा जमाते हैं और एक एक कर वहां रखी चीजों की जांच पड़ताल करते हैं. इसके बाद उछल कर पास में रखी भगवा तौलिया पड़ी कुर्सी पर विराजमान हो जाते हैं. इस दौरान डॉक्टर साहब बंदर को छीलकर केला खाने के लिए आगे बढ़ाते हैं लेकिन बंदर अपने 'काम' में ही व्यस्त दिखाई पड़ते हैं.

 

10:43 AM

UP News Live: लखनऊ से बड़ी खबर
लोमड़ी, सियार का हमला राज्य आपदा घोषित
पीड़ित परिवार को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा 
जनहानि को राज्य आपदा घोषित किया गया 

10:42 AM
 Uttar Pradesh News Live: मेरठ- एटीएस की छापेमारी से हड़कंप, सेना का जवान कारतूसों के साथ गिरफ्तार, AK-47 के 70 कारतूस बरामद, एटीएस की टीम पर गाड़ी चढ़ाकर भागने की कोशिश, कारतूसू की डिलीवरी देने छुट्टी के बहाने घर आया था राहुल कुमार, महाराष्ट्र के अहमदनगर के टेली सेंटर में तैनात है आरोपी, जांच एजेंसियां पूछताछ में जुटी, थाना पल्लवपुरम क्षेत्र से गिरफ्तारी, ATS ,सेना पुलिस और थाना पल्लवपुरम का जॉइंट ऑपरेशन,
10:21 AM
 Uttar Pradesh News Live: मेरठ- एटीएस की छापेमारी से हड़कंप, सेना का जवान कारतूसों के साथ गिरफ्तार, AK-47 के 70 कारतूस बरामद, एटीएस की टीम पर गाड़ी चढ़ाकर भागने की कोशिश, कारतूसू की डिलीवरी देने छुट्टी के बहाने घर आया था राहुल कुमार, महाराष्ट्र के अहमदनगर के टेली सेंटर में तैनात है आरोपी, जांच एजेंसियां पूछताछ में जुटी, थाना पल्लवपुरम क्षेत्र से गिरफ्तारी, ATS ,सेना पुलिस और थाना पल्लवपुरम का जॉइंट ऑपरेशन,
10:09 AM

UP News Live: गाजियाबाद जिले के थाना मुरादनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.  थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे युवक की उसी थाने के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही. गोली मारने वाले आरोपी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए और पुलिस चाहकर भी उन्हें रोक नहीं सकी.

 

09:38 AM

UP News Live: ईरान में फंसे जौनपुर के हुसैन रजा 
नेत्रहीन पिता की पीएम मोदी से गुहार 
2022 में ईरान गया था हुसैन रजा 
ईरान में रुड़की के भी छात्र, तीर्थयात्री फंसे
डीएम ने कहा- गृह मंत्रालय को भेजी गई लिस्ट 

 

09:32 AM

UP News Live: मंत्री आशीष पटेल का बड़ा बयान
2027 के यूपी विधानसभा चुनाव पर बयान
कहा- 403 विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव 

09:10 AM

UP News Live: अमरोहा में बवाल: कार और बाइक की टक्कर के बाद दो समुदाय के लोग भिड़े, आगजनी और तोड़फोड़, फोर्स की गई तैनात
अमरोहा के दौलतपुर में कार और बाइक की टक्कर के बाद दो समुदायों के बीच कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि एक समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर हमला कर तोड़फोड़ की और आगजनी की। हमले में सात लोग घायल हो गए। एसपी अमित कुमार आनंद ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया।  कार और बाइक की टक्कर के बाद दो समुदाय के लोगों में कहासुनी हो गई। एक समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। कार में तोड़फोड़ कर घर में आग लगा दी। परिजनों ने जंगल में भागकर जान बचाई। घटना में सात लोग घायल हो गए, जबकि दो पशुओं की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले।

 

09:05 AM
UP News Live: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या भगदड़ मामले में न्यायिक आयोग की जांच तेज, पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और कई मीडिया संस्थानों को आयोग ने भेजा नोटिस, हादसे को लेकर बयान दर्ज कराने के लिए आयोग ने न्यायिक भेजा नोटिस, न्यायिक आयोग की टीम ने शपथ पत्र के साथ बयान दर्ज कराने के लिए कहा, 29 जनवरी मौनी अमावस्या स्नान की रात में संगम नोज पर भगदड़ हुई थी, भगदड़ की घटना में कई स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, राज्य सरकार ने भगदड़ मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।
08:46 AM
Uttar Pradesh News Live:प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
कौशांबी के लोहंदा गांव के प्रधान को हाईकोर्ट से फौरी राहत, हाईकोर्ट ने प्रधान भूप नारायण पाल की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, चार्जशीट के संज्ञान आदेश तक हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक, कौशांबी के सैनी इलाके में युवती के साथ कथित दुष्कर्म की घटना हुई थी, दुष्कर्म की घटना के आरोप में रामबाबू तिवारी के बेटे को जेल भेजा गया था, मामले में जेल भेजे गए युवक के पिता रामबाबू तिवारी ने आत्महत्या कर ली, आत्महत्या की घटना में गांव के प्रधान भूप नारायण पाल के खिलाफ 4 जून को एफआईआर दर्ज की गई, खुद को निर्दोष बताते हुए प्रधान भूप नारायण पाल ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका, जस्टिस सिद्धार्थ और जस्टिस हरवीर सिंह की डिविजन बेंच ने आदेश दिया।
08:46 AM

 Uttar Pradesh News Live:वाहन स्क्रैपिंग यूनिट का शुभारंभ 
नितिन गडकरी ने किया शुभारंभ
गडकरी ने वर्चुली किया शुभारंभ
वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा स्क्रैप 

 

08:21 AM

बहराइच-सड़क हादसे में लेखपाल की मौत
बहराइच में गोंडा NH हाइवे मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने ऑल्टो कार जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में पयागपुर तहसील में तैनात 40 वर्सीय लेखपाल की मौत हो गई.विशेश्वर गंज थाना क्षेत्र के चन्द्रांवा गांव निवासी सुरेंद्र गोस्वामी के रूप में मृतक की पहचान हुई  है. लेखपाल ड्यूटी से वापस घर जाते समय सड़क हादसे का शिकार हो गया. ये हादसा थाना पयागपुर क्षेत्र में बबया पुल के पास हुआ . हादसे में लेखपाल की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

07:48 AM

Uttar Pradesh News Live:19 जून को उत्तर प्रदेश में एंट्री लेगा मॉनसून, इन 40 जिलों में सबसे पहले होगी जमकर बारिश
भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के लिए आखिरकार बड़ी राहत की खबर आ गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने घोषणा की है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मॉनसून आज रात (18 जून) या कल, 19 जून के बीच यूपी के पूर्वी हिस्से से प्रवेश करेगा. यह उम्मीद की जा रही है कि अगले तीन-चार दिनों के भीतर मॉनसून पूरे प्रदेश को अपनी आगोश में ले लेगा.

 

07:38 AM

 Uttar Pradesh News Live:संभल हिंसा में MP\MLA कोर्ट में चार्जशीट दाखिल 
सपा सांसद समेत 23 के खिलाफ चार्जशीट
करीब 1 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल 

 

07:37 AM

UP News Live: PM के ट्रांजिट विजिट की तैयारी 
एयरपोर्ट पर सफाई, रंगाई-पुताई का काम 
20 जून को PM आएंगे कुशीनगर एयरपोर्ट  
कुशीनगर से बिहार के सिवान जाएंगे पीएम मोदी 

 

TAGS

Trending news

;