Uttar Pradesh News Live: मेरठ में पूर्व एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल के घर और मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई ने छापेमारी की. वहीं, राजा भैया की पत्नी ने लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. पढ़िए पल-पल का अपडेट..
Trending Photos
UP News 2 July 2025 Live Updates: मेरठ में पूर्व एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल के घर और मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में फर्जीवाड़ा होने की सूचना पर देर रात लगभग 12 बजे कार्रवाई हुई. जांच पड़ताल कर मेडिकल कॉलेज से संबंधित पत्रावली अपने कब्जे में लेकर और साक्ष्य इकट्ठा कर टीम लौट गई. वहीं, लखनऊ में राजा भैया की पत्नी ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. भानवी सिंह अपनी मां से मिलने पहुंची थी, लेकिन परिवार के लोगों ने घर का गेट नहीं खोला. उधर, यूपी में फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रयागराज करछना बवाल के मास्टरमाइंड अभय सिंह और प्रतीक देव वर्मन की गिरफ्तारी पर घोषित होगा इनाम
उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.