UP News Live: मेरठ में पूर्व MLC के घर मेडिकल कॉलेज पर छापा, करछना बवाल के मास्टरमाइंड अभय और प्रतीक की गिरफ्तारी पर घोषित होगा इनाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2823178

UP News Live: मेरठ में पूर्व MLC के घर मेडिकल कॉलेज पर छापा, करछना बवाल के मास्टरमाइंड अभय और प्रतीक की गिरफ्तारी पर घोषित होगा इनाम

Uttar Pradesh News Live: मेरठ में पूर्व एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल के घर और मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई ने छापेमारी की. वहीं, राजा भैया की पत्नी ने लखनऊ में हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 2 July 2025 Live Updates: मेरठ में पूर्व एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल के घर और मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में फर्जीवाड़ा होने की सूचना पर देर रात लगभग 12 बजे कार्रवाई हुई. जांच पड़ताल कर मेडिकल कॉलेज से संबंधित पत्रावली अपने कब्जे में लेकर और साक्ष्य इकट्ठा कर टीम लौट गई. वहीं, लखनऊ में राजा भैया की पत्नी ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. भानवी सिंह अपनी मां से मिलने पहुंची थी, लेकिन परिवार के लोगों ने घर का गेट नहीं खोला. उधर, यूपी में फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.  प्रयागराज करछना बवाल के मास्टरमाइंड अभय सिंह और प्रतीक देव वर्मन की गिरफ्तारी पर घोषित होगा इनाम

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

02 July 2025
13:48 PM
Uttar Pradesh News Live:अयोध्या। अयोध्या में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल। वायरल वीडियो में प्रमाण पत्र बनाने के लिए ₹10000 मांग रहा है लेखपाल। बीकापुर तहसील में तैनात एक लेखपाल का बताया जा रहा है वायरल वीडियो। वायरल वीडियो में मृत्यु संबंध प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर ₹10000 रिश्वत लेता नजर आ रहा है लेखपाल। अधिकारियों को भी पैसे देने की वीडियो में कर रहा है बात। जी न्यूज नहीं करता इस वायरल वीडियो की पुष्टि।
13:08 PM

Uttar Pradesh News Live: छात्रा इल्मा का बड़ा कारनामा 
इल्मा ने बना डाला अनोखा हेलमेट 
हादसा होते ही परिजनों को जानकारी 
10 लोगों को भेजता है मैसेज 

 

12:26 PM

UP Politics News LIVE: ज़ी मीडिया पर एसटी हसन EXCLUSIVE 
सपा नेता एसटी हसन ने उठाए सवाल 
'पेंट उतरवाने का अधिकार किसने दिया ?' 
'मूसलमानों से धर्म पूछना आतंकवाद जैसा'

12:23 PM

UP News 2 July 2025 Live Updates:टिकट मांगना TTE को पड़ा महंगा 
जीआरपी सिपाही ने की मारपीट
GRP सिपाही की पत्नी से मांगा था टिकट 

 

12:14 PM

बरेली। बरेली पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी
24 से अधिक मुकदमों में वांछित चल रहा हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार. हिस्ट्रीशीटर तौसीफ के पैर में  गोली लग गई. घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहेड़ी थाना क्षेत्र के पुरानी पॉलिटेक्निक बिल्डिंग के पास  मुठभेड़ हुई.

 

12:11 PM
UP News LIVE: हमीरपुर।तमंचा और कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार, खुलेआम तमंचा लेकर घूम रहा था युवक,कुरारा थाना क्षेत्र के भौली रोड़ का मामला।
12:10 PM

Uttar Pradesh News Live: महराजगंज से बड़ी खबर 
महराजगंज में 114 स्कूलों का विलय
कम छात्र होने पर कार्रवाई 

 

11:38 AM
UP News LIVE: प्रयागराज करछना बवाल के मास्टरमाइंड अभय सिंह और प्रतीक देव वर्मन की गिरफ्तारी पर घोषित होगा इनाम, पुलिस दोनों साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी पर घोषित करेगी इनाम, बवाल और हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर दोनों का नाम सामने आया है, अभय सिंह उर्फ सोनू भीम आर्मी का करछना तहसील का अध्यक्ष है, वहीं प्रतीक देव वर्मन भीम आर्मी का करछना तहसील का उपाध्यक्ष है, इन्हीं दोनों अभियुक्तों के बुलावे पर भारी भीड़ भड़ेवरा गांव पहुंची थी।
11:33 AM
Uttar Pradesh News Live: कौशांबी में बच्चों के विवाद में दबंगों ने एक पक्ष के लोगों को जमकर पीटा
मारपीट में कई लोग हुए घायल। सूचना के बाद भी पुलिस नही कर रही कार्यवाही। दबंग घूम घूम कर कर रहे गाली गलौज। मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल। मंझनपुर थाना क्षेत्र के बाजापुर गांव की घटना.
11:32 AM

UP News LIVE: दलित बच्ची का धर्मांतरण मामला 
पीड़िता का कोर्ट में बयान हुआ दर्ज 
केरल ले जाने की बात कोर्ट में कही 

10:52 AM

Uttar Pradesh News Live: कांवड़ रूट पर पहचान पूछने पर सियासत 
एसटी हसन का यूपी सरकार पर हमला 
धर्म-पहचान पूछने का फैसला आतंकवाद जैसा 
'मुसलमानों से धर्म पूछना आतंकवाद जैसा' 
इनमें पहलगाम आतंकियों में फर्क नहीं- एसटी हसन

 

10:34 AM

Uttar Pradesh News Live: उत्तरप्रदेश ब्योरोक्रेसी से जुड़ी खबर 
नौकरशाही में जल्द होगा बड़ा बदलाव 
CS मनोज कुमार सिंह इसी महीने हो रहे रिटायर 
नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर चर्चा तेज 

 

10:27 AM

UP Politics News LIVE: बीजेपी की PDA पर मुस्लिम दांव !
पंचायत चुनाव..2027 की बिसात 
बीजेपी के साथ मुसलमान !
120 जिला पंचायत सीटों पर मुस्लिम दांव 

 

10:21 AM

UP News LIVE: अरविंद दूबे/सोनभद्र:यूपी के सोनभद्र जनपद स्थित दुद्धी कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.एक बच्ची अपने मां के हक की लड़ाई लड़ने के लिए 13 किलोमीटर चलकर पुलिस के पास पहुंच जाती है. एक बच्ची के द्वारा मां के लिए उमड़े प्यार को देख पुलिस के मन को भी पसीजने को विवश होना पड़ा. अपनी चाची की शिकायत लेकर बच्ची अकेले ही पुलिस के पास पहुंचती है. आइए जानते हैं पूरा मामला जो बताता है कि मां के लिए बच्चे भी कुछ कर जाते है.

साहब, मेरी मां को डायन कहते हैं...
सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने अपनी मां को अंधविश्वास के नाम पर हो रहे अत्याचार से बचाने के लिए खुद 13 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची.  पुलिस से इंसाफ की गहार लगाई. थाने पहुंचते ही बच्ची फूट-फूटकर रो पड़ी और पुलिसकर्मियों से बोली - "साहब, मेरी चाची मां को डायन कहती है, गालियां देती है और मारती है.  मैंने विरोध किया तो मुझे भी पीटा गया।" बच्ची की मासूम अपील सुनकर पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए.  बच्ची ने सारी घटना लिखित में पुलिस को सौंपी.

10:16 AM

Uttar Pradesh News Live: शमशान में त्रपाल लगाकर हुआ अंतिम संस्कार
मथुरा के फरह क्षेत्र स्थित पींगरी गांव में श्मशान घाट की बदहाल व्यवस्था एक बार फिर सामने आई है. बरसात के मौसम में ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में, एक कैंसर पीड़िता की मृत्यु के बाद, ग्रामीणों को त्रिपाल टांगकर उनका अंतिम संस्कार करना पड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

10:00 AM

Uttar Pradesh News Live: मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
बांदा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत हो गई है. इस घटना के बाद जहां परिजनों का आरोप है कि सजेशन मजदूर की हत्या की गई है और सड़क दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है.

09:45 AM

Uttar Pradesh News Live: आधी रात में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
सीतापुर के हरगांव मिल कॉलोनी में आधी रात में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, स्कूटी समेत लाखों का सामान जलकर खाक, बड़ी मुश्किल से बची परिवार की जान, हरगांव मिल कॉलोनी में रह रहे बिजेंद्र मिश्रा चीनी मिल में इंजीनियरिंग डिपार्मेंट में है हरगांव थाना क्षेत्र का

09:30 AM

Uttar Pradesh News Live: इटावा में जहर खाकर आत्महत्या
इटावा जनपद के थाना बसरेहर इलाके में जसवंतनगर इलाके के भतोरा गांव के रहने वाले राहुल कुमार जो कि अपनी पत्नी को लेने के लिए बसरेहर गया हुआ था, लेकिन पत्नी ने साथ जाने से मना कर दिया. जिसके बाद पति राहुल ने सल्फास जहर खा लिया. जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया था. जहां पर डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए सैफ़ई पीजीआई रैफर कर दिया था. जहां पर राहुल की इलाज के दौरान मौत हो गई है.

09:15 AM

Uttar Pradesh News Live: आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव
अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के शहदरा मिलक गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब 45 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटका मिला. खेतों में काम कर रहे किसानों ने शव लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. मृतक की पहचान बलबीर के रूप में हुई है, जो शराब पीने का आदी बताया जा रहा है. पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. गांव में घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है.

09:00 AM

Uttar Pradesh News Live: बिजनौर में कर्ज से परेशान परिवार ने खाया जहर
बिजनौर मे साहूकारों के जाल मे फसे परिवार ने खाया ज़हरीला पदार्थ मामला, मां और दो बेटी की हुई दर्दनाक मौत पिता गंभीर घायल इलाज जारी,  पुलिस ने 9 साहूकारों और 2 फाइनेंस कम्पनियों के खिलाफ किया था केस दर्ज, आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा में हुआ केस दर्ज, पुलिस ने फाइनेन्स कम्पनी के कर्मचारी मोहित को किया गिरफ्तार, अभी अन्य कई साहूकारो की जल्द हो सकती गिरफ्तारी, थाना नूरपुर के टंडेरा गांव का मामला

08:45 AM

Uttar Pradesh News Live: बाबूराम तोमर को धरना देना पड़ा भारी
बिजनौर-भनेड़ा टोल प्लाजा पर किसानों की समस्या को लेकर भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम तोमर को धरना देना पड़ा भारी, प्रशासन ने बाबूराम पर शिकंजा कसना किया शुरू, डीएम ने दिए जांच के बाद FIR के आदेश, बाबूराम तोमर पर SDM नजीबाबाद ने लगाया बैरियर और लाइटे तोड़ने का गंभीर आरोप, किसान नेता बाबूराम तोमर नजीबाबाद ब्लाक के खाईखेड़ी प्राथमिक स्कूल मे शिक्षा मित्र के पद पर भी है तैनात

08:30 AM

Uttar Pradesh News Live: कौशांबी में डबल मर्डर केस का खुलासा
कौशांबी में डबल मर्डर केस का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा अभी भी फरार है.

08:15 AM

Uttar Pradesh News Live: सीपीआर देकर डॉक्टर ने बचाई जान
आगरा-डॉक्टर ने पकड़ी हाथ की नब्ज़, मरीज को आया हार्ट अटैक, क्लिनिक में मची भगदड़, CPR देकर बचाई डॉक्टर ने जान, पूरी घटना क्लिनिक में लगे सीसीटीवी कैमरे मैं कैद, चक्कर आने की शिकायत से परेशान थे बुजुर्ग मरीज, हार्ट ब्लॉक की समस्या से जूझ रहे थे बुजुर्ग मरीज-डॉक्टर, डॉक्टर को समस्या बताते बेहोश हुए थे 75 वर्षीय मरीज, डॉक्टर की तत्परता से बच्ची बुजुर्ग मरीज की जान, कंप्लीट हॉर्ट ब्लॉक की थी समस्या, इसमें दिल को करंट मिलना हो जाता है बंद-डॉक्टर, धड़कन हो जाती है बंद, आती है बेहोशी, आंखों के आगे आता है अंधेरा, ब्रेन को नहीं मिलती ऑक्सीजन-डॉक्टर, कई मामलों में मरीज कर जाते है रिकवर तो कई मामलों में हो जाती है मौत, बुजुर्ग मरीज को परमानेंट पेसमेकर लगाकर दी गई छुट्टी, थाना शाहगंज क्षेत्र स्थित डॉक्टर हिमांशु यादव के क्लिनिक का मामला

08:00 AM

Uttar Pradesh News Live: मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत महराजगंज पुलिस अलर्ट
मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत महराजगंज पुलिस अलर्ट, ताजिया जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन पर रहेगी रोक,परंपरागत ताजिया जुलूसको ही रहेगी अनुमति, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने ज़ी मीडिया से एक्सक्लुसिव बातचीत में कहा कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ की जाएगी कड़ी कार्रवाई

07:50 AM

Uttar Pradesh News Live: झांसी पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
झांसी टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में सुशीला सिंह की हत्या में फरार चल रहा बदमाश और पुलिस के बीच घुरैया तिराहे के पास मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश अनिल वर्मा पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे उपचार के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. बदमाश के कब्जे से 8 लाख रुपये कीमत के जेवरात, एक तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई है.

07:35 AM

Uttar Pradesh News Live: सपा के पीडीए की काट का बड़ा दांव
बीजेपी ने विधानसभा चुनावों से पहले सपा के पीडीए की काट का बड़ा दांव निकाला है. विधानसभा चुनावों से पहले पंचायत चुनावो में सभी दल जोर आजमाइश करेंगे. बीजेपी ने पंचायत चुनावों में ही सपा के सबसे बड़े वोट बैंक मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर ली है. बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा पंचायत चुनावों में 2000 प्रधान पद और 120 जिला पंचायत सदस्य पद पर मुस्लिमों को समर्थन देकर लड़ाने की तैयारी में है.

07:20 AM

Uttar Pradesh News Live: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के बाद 3 शातिर चोर गिरफ्तार, आरोपियों का एक साथी हुआ फरार, फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस कर रही है कॉम्बिंग, चोरी करने की फिराक मे थे सारे आरोपी, पूर्व मे आरोपियों ने कई चोरी की घटनाओं को दिया है अंजाम, मेरठ के थाना नौचंदी का है पूरा मामला

07:05 AM

Uttar Pradesh News Live: रायबरेली के डिप्टी कमिश्नर निलंबित 
10 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा 
असिस्टेंट कमिश्नर को भी किया निलंबित 
फर्जी कंपनी के जरिए टैक्स चोरी का आरोप

06:50 AM

Uttar Pradesh News Live: महिला की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में घायल
झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में हुई महिला की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है. बचने के लिए आरोपी ने फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर पर जा लगी. उसके पास से लूटे गए जेवरात भी बरामद हुए हैं. इससे पहले हत्या में शामिल आरोपी की प्रेमिका और उसकी बहन को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.

06:35 AM

Uttar Pradesh News Live: तेज रफ्तार ट्रक ने ईको को मारी टक्कर
बरेली में तेज रफ्तार ट्रक ने ईको को मारी टक्कर, टक्कर में ईको चाकल की कार में फस कर हुई मौत कार के उड़े परखच्चे, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ईको चालक के शव को निकाला बहार, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गंगाशील महाविद्यालय के पास की घटना

06:25 AM

Uttar Pradesh News Live: यहां है भारी वर्षा होने की संभावना
यूपी में फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो बांदा, चित्रकूट कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी व आसपास के इलाकों में भारी बारिश होगी. 

06:10 AM

Uttar Pradesh News Live: राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा 
लखनऊ में राजा भैया की पत्नी ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया. भानवी सिंह अपनी मां से मिलने पहुंची थी, लेकिन परिवार के लोगों ने घर का गेट नहीं खोला. जिसके चलते काफी हंगामा हुआ. भानवी सिंह की बहन ने पुलिस को फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझाकर वापस भेज दिया. यह मामला हजरतगंज के सिल्वर ओक अपार्टमेंट का है.

05:50 AM

Uttar Pradesh News Live: पूर्व एमएलसी के ठिकाने पर छापेमारी
मेरठ में पूर्व एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल के घर और मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में फर्जीवाड़ा होने की सूचना पर देर रात लगभग 12 बजे कार्रवाई हुई. जांच पड़ताल कर मेडिकल कॉलेज से संबंधित पत्रावली अपने कब्जे में लेकर और साक्ष्य इकट्ठा कर टीम लौट गई. 

TAGS

Trending news

;