UP News highlights: बरेली में ट्रेन पलटाने की कोशिश, राजस्‍व मामले निस्‍तारण में लखनऊ अव्‍वल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2782611

UP News highlights: बरेली में ट्रेन पलटाने की कोशिश, राजस्‍व मामले निस्‍तारण में लखनऊ अव्‍वल

Uttar Pradesh News highlights: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 5 जून को अपना 53वां जन्मदिन मनाएंगे. वह अयोध्या में रामलला के दर्शन और हनुमानगढ़ी में विशेष पूजन करेंगे. पढ़िए पल-पल का अपडेट..

 UP News Live
UP News Live
LIVE Blog

UP News 2 June 2025 highlights Updates: आज शाम सीएम योगी आदित्यनाथ बड़ी बैठक करेंगे. इस बैठक में बकरीद पर सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी. वहीं, 5 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ अपना 53वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. इस मौके पर अयोध्या में वह रामलला के दर्शन और हनुमानगढ़ी में विशेष पूजन करेंगे. सीएम योगी का यह जन्मदिन पूरी तरह आध्यात्मिक और धार्मिक माहौल में जनकल्याण की भावना के साथ मनाया जाएगा. उधर, BHU में यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. वाराणसी के लंका थाने पर पॉक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत हुआ था.  

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

02 June 2025
16:59 PM

UP News Live: बरेली में पैसेंजर ट्रेन पलटाने की कोशिश

बरेली : यूपी में एक बार फ‍िर से ट्रेन पलटाने की कोशिश नाकाम हो गई है. इस बार बरेली में अराजकतत्‍वों ने पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची. हालांकि, पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. बरेली में बड़ा हादसा होते-होते बच गया. हजारों यात्रियों की जान बच गई. रविवार रात को बरेली-पीलीभीत रेलखंड पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दोहना में ट्रेन संख्‍या 05307 टनकपुर-बरेली जंक्शन पैसेंजर के आगे अराजकतत्‍वों ने कैंची में पत्‍थर भर दिए. इसके बाद दो स्‍थानों पर टीआरडी लाइन अर्थ लाइन को क्षतिग्रस्‍त कर उसके लोहे के एंगल को ट्रैक पर रख दिया. अगर पैसेंजर ट्रेन यहां से गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन इससे पहले लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. 

16:34 PM

UP News Live: संभल में एतिहासिक बावड़ी को सुरक्षित रखने के लिए लगाया गया टीन शेड

संभल: चंदौसी में राजा की ऐतिहासिक बावड़ी की खुदाई के लिए ASI की अनुमति न मिलने पर प्रशासन ने बावड़ी को सुरक्षित रखे जाने के लिए टीन शेड डाले जाने और बाउंड्री का काम शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने ऐतिहासिक बावड़ी को बरसात से सुरक्षित रखे जाने के लिए टीन शेड डाले जाने का काम करा रहा है. बावड़ी स्थल पर टीन शेड डाले जाने के बाद गेट भी लगाया जाएगा. 

 

16:30 PM

UP News Live: उन्‍नाव डीएम कार्यालय में किसान और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प

उन्‍नाव : उन्‍नाव में डीएम कार्यालय में हंगामे के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई. आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस से हाथापाई भी की. इसमें कई पुलिसकर्मी को चोट आई है. डीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. प्रदर्शन करने वाले किसान बताए जा रहे हैं. 

15:38 PM

UP News Live:  मोहब्बत के लिए अपनाया सनातन धर्म, आर्य समाज मंदिर में की शादी

मुरादाबाद: मुरादाबाद की रहने वाली सायमीन ने हिन्दू युवक रूपेंद्र उर्फ गोलू से प्यार के चलते मुस्लिम धर्म को छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया और आर्य समाज मंदिर में विधिवत शादी की। सायमीन अब श्रुति बन चुकी हैं और अपने नए जीवन को लेकर खुश हैं।

15:26 PM

UP News Live: बदायूं में चिट फंड घोटाला: 25,000 लोगों से 300 करोड़ की ठगी, कंपनी फरार, FIR दर्ज"

बदायूं जिले में एक चिट फंड कंपनी ने फाइनेंस बिजनेस के नाम पर लोगों से एफडी में पैसे जमा कराए और पांच साल में रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। फर्जी पासबुक देकर करीब 300 करोड़ रुपये हड़प लिए गए। कंपनी ने लगभग 25,000 लोगों से ठगी की। बदायूं और बरेली में 40,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। पीड़ितों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।

14:05 PM

UP News Live: किसान के घेर से निकले 52 सांप, वीडियो वायरल

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के सिमौली गांव में रविवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. एक किसान के घर के पास बने घेर से एक के बाद एक कर के लगभग 52 सांप निकल आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

14:05 PM

UP News Live: किसान के घेर से निकले 52 सांप, वीडियो वायरल

मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र के सिमौली गांव में रविवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. एक किसान के घर के पास बने घेर से एक के बाद एक कर के लगभग 52 सांप निकल आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

13:43 PM

UP News Live: पूर्व भाजपा नेत्री के बेटे का अश्लील वीडियो वायरल मामला
पूर्व भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री के बेटे का अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नीरज गुप्ता को करहल रोड से पकड़ा गया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। यह गिरफ्तारी वीडियो वायरल मामले में पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

13:27 PM

UP News Live: जगदीशपुर गांव में दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट

जौनपुर जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जगदीशपुर गांव में दबंगों द्वारा विजय प्रताप पांडे के घर में घुसकर मारपीट करने की घटना सामने आई है। पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

13:05 PM

UP News Live:  जिला अस्पताल से 4 दिन का नवजात चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात

सोनभद्र (रॉबर्ट्सगंज)। जिले के लोढ़ी स्थित जिला अस्पताल से 4 दिन के नवजात शिशु की चोरी से हड़कंप मच गया है। यह चौंकाने वाली घटना अस्पताल के प्रसूता वार्ड में घटित हुई और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

12:41 PM

UP News Live: लखनऊ यूपी के मदरसा शिक्षा में बड़े बदलाव की तैयारी 
शिक्षा सुधार के लिए उच्चस्तरीय समिति का हुआ गठन. निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण की अध्यक्षता में गठन. समिति शिक्षकों की नियुक्ति पाठ्यक्रम पर सुझाव देगी. मदरसों में शौक्षणिक और प्रशासनिक सुधार होंगे. 1 महीने में शासन को रिपोर्ट पेश करेगी 5 सदस्यों की समिति.

 

11:50 AM

Noida News Live: भाई से झगड़ा होने के बाद नाराज होकर घर से चली
भाई से झगड़ा होने के बाद नाराज होकर घर से चली गई युवती को नोएडा पुलिस ने चंद घण्टो में खोजा, रेडी लगाकर किसी तरह गुजर बसर करने वाले परिवार के चेहरे पर नोएडा पुलिस की तत्परता से मुस्कान लौट आई, परिवार ने गिझोड़ चौकी इंचार्ज और थाना सेक्टर 24 का धन्यवाद किया है।

 

11:04 AM

Saharanpur News Live: सहारनपुर में मिलावटी घी-पनीर फैक्ट्री पर छापा
सहारनपुर जनपद के थाना गंगोह पुलिस ने मिलावटी घी-पनीर फैक्ट्री पर छापा, 14 क्विंटल नकली घी, 60 किलो नकली पनीर बरामद,4 क्विंटल क्रीम, 4 बोरे मिल्क पाउडर, 5 ड्रम केमिकल मिले नकली खाद्य सामग्री बनाने के उपकरण भी बरामद नकली घी-पनीर तैयार कर रहे 2 लोगों को किया अरेस्ट करीब 10 लाख रुपये कीमत का माल किया गया बरामद,थाना गंगोह क्षेत्र के गांव सरकड़ का मामला.

10:30 AM

Uttar Pradesh News Live: योगी के नाम पर 'मुहर' लग गई !

10:15 AM

Uttar Pradesh News Live: औरैया-युवकों ने असलाह के साथ बनाई रील
सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार है. साथ ही इलाके में दबदबा कायम करने ले लिए अवैध असलाह के साथ रील बना कर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करने से भी नहीं चूक रहे है. युवाओं में असलाह का प्रदर्शन करने का शौक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां युवकों ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अवैध असलाह का प्रदर्शन करते हुए एक रील अपलोड की है. अवैध असलाह के साथ रील वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई और युवकों की जानकारी जुटा रही है.

10:00 AM

Uttar Pradesh News Live: बकरीद को लेकर VHP नेता का बयान

09:50 AM

Uttar Pradesh News Live: अज्ञात कारण से आटा मिल में लगी आग
औरैया जनपद के थाना कोतवाली औरैया में देर रात एक आटा मिल में अज्ञात कारण से आग लग गई. देर रात लगी आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया और पूरी मिल जल कर खाक हो गई. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मिल पूरी तरह खाक हो चुकी थी. इस आग की घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है.

09:22 AM

Uttar Pradesh News Live: करोड़ों की लागत से बन रहे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट 
महराजगंज जनपद के नेपाल सीमा के सोनौली बॉर्डर स्थित केवटलिया गांव के पास लैंड पोर्ट अथॉरिटी द्वारा बनाए जा रहे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का डीएम संतोष कुमार शर्मा ने आज स्थलीय निरीक्षण किया और जिम्मेदार अधिकारियों के साथ घंटो बैठक कर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण बनाने की बात कही है. डीएम संतोष कुमार शर्मा ने बताया इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बॉर्डर डेवलपमेंट और सुरक्षा के दृष्टिगत काफी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. लिहाजा, इस संदर्भ में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को बना रहे कार्यदाई संस्थाओं और जिम्मेदार अधिकारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. सोनौली में 100 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में बनने वाले इंट्रीग्रेटेड चेकपोस्ट के अंदर इमीग्रेशन,कस्टम, एसएसबी, पुलिस सहित सभी जांच एजेंसियां मौजूद रहेगी.

09:10 AM

Uttar Pradesh News Live: जौनपुर में मुठभेड़ में शातिर अपराधी घायल
जौनपुर-अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में थाना जलालपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के कब्जे से .315 बोर का तमंचा, एक ज़िंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जलालपुर पुलिस टीम रेहटी गाँव के पास हाईवे पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान वाराणसी की ओर से तेज गति से आती एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर भाग निकला. पीछा करने पर वह छितौना-लोहगाजर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. पकड़े जाने के डर से उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

08:53 AM

Uttar Pradesh News Live: हुड़दंग बाजी का एक और वीडियो वायरल
ग्रेटर नोएडा-- हुड़दंग बाजी का एक और वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में पुलिस की वारिगेटिंग को गाड़ी से रोड पर खींचते हुए नजर आ रहे हैं युवक, पुलिस की बेरिगेटिंग गेटिंग को गाड़ी के पीछे बांधकर बनाया वीडियो, गाड़ी में रखा हुआ है सीट पर हथियार,रील बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, दनकौर थाना क्षेत्र के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास का बताया जा रहा है वीडियो ,पुलिस वीडियो की जांच में जुटी

08:29 AM

Uttar Pradesh News Live: जौनपुर में मारपीट का वीडियो वायरल
जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र से एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग लाठी-डंडों और पथरियों से हमला करते हुए साफ नजर आ रहे हैं. वीडियो में हमलावरों की संख्या अधिक बताई जा रही है, और उनके द्वारा की गई निर्दय पिटाई की तस्वीरें अब सार्वजनिक हो चुकी हैं.

08:15 AM

Uttar Pradesh News Live: खैरटिया में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
सोनभद्र के ओबरा तहसील अंतर्गत खैरटिया गांव में रविवार को ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. सालों से सड़क, पानी, सफाई और शुद्ध जल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीण अब प्रशासन की अनदेखी से आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आए हैं. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की.

08:04 AM

Uttar Pradesh News Live: बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा
बाराबंकी के रामनगर में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रक और अर्टिगा गाड़ी में आमने-सामने की हुई जोरदार टक्कर, अर्टिगा के उड़े परखच्चे, मौके पर ही अर्टिगा सवार तीन पुरुष और एक महिला की दर्दनाक मौत, एक लड़का 10 वर्ष, एक लड़का 9 वर्ष और एक अन्य गंभीर रूप से घायल, कानपुर से गोंडा जा रहे थे अर्टिगा सवार, मौके और मची चीख पुकार, घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर से जिला अस्पताल किया गया रेफर

08:00 AM

Uttar Pradesh News Live: सड़क हादसे में बाइक सवार मामा भांजे की मौत
चित्रकूट- एक और सड़क हादसे में बाइक सवार मामा भांजे की मौत, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, पहाडी थाना क्षेत्र के भोला का पुरवा के पास की घटना, दोनों मृतक मामा भांजे दिहरुछ गांव से परसौंजा गांव बारात में जा रहे थे, दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है

07:51 AM

Uttar Pradesh News Live: लखनऊ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ओपी राजभर

07:44 AM

Uttar Pradesh News Live: कई मामलों में वांछित 15 आरोपी गिरफ्तार
सहारनपुर की देवबंद पुलिस ने वारंटी अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कई मामलों में वांछित 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्षेत्र की सभी चौकियों द्वारा चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने कई स्थानों से आरोपियों को पकड़ा. गिरफ्तार आरोपियों में ग्राम मानकी से राकेश, मिश्रा कॉलोनी से गौरव, गुज्जर वाड़ा से वसीम और गांव कुरड़ी से रामपाल शामिल हैं. इसके अलावा फौलादपुर से रविंदर, गांव चंदना कोली से अजय उर्फ बंटी और ग्राम गुनारसा से जौनी को भी पकड़ा गया. 

07:32 AM

Uttar Pradesh News Live: कलयुगी बेटे ने मां की हत्या कर दी
फर्रुखाबाद- पेंशन के चक्कर में कलयुगी बेटे ने माँ को लाठी से पीट-पीट कर मरणासन्न कर दिया. परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे तो चिकित्सक नें मृत घोषित कर दिया. थाना क्षेत्र के ग्राम वर्नाखुर्द निवासी ब्रजराज सिंह पुलिस विभाग में सिपाही पद से रिटायर्ड हुए थे. उनकी मौत हो चुकी है, ब्रजराज की 55 वर्षीय पत्नी राजवती अपने तीन बेटे व बहुओं के साथ रह रही थीं. बीती होली पर उनके कायमगंज के रुटौल निवासी दामाद की मौत हो गई थी. लिहाजा राजवती अपनी बेबा बेटी रानी के पास होली से ही रह रहीं थी, राजवती के तीन पुत्र अवधेश, विवेक व शैलेश है. दूसरे नम्बर का पुत्र विवेक अपनी बहन के घर जाकर भी पेंशन और जमीन लेनें के लिए गाली-गलौज करता था. बीते दो दिन पूर्व ही राजवती अपने घर आयी थी, रविवार को विवेक नें फिर विवाद किया. आक्रोशित विवेक नें अपनी माँ राजवती पर लाठी से हमला कर दिया, विवेक नें सिर में लाठी से कई वार किये जिससे राजवती मरणासन्न हो गयीं. परिजन घायल राजवती को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

07:20 AM

Uttar Pradesh News Live: महिलाओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार का अहम कदम
महिलाओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब सभी ऑटो और ई-रिक्शा पर चालकों को अपने नाम पता और मोबाइल नंबर लिखना होगा. कोई भी घटना दुर्घटना या अनहोनी होने पर महिला गाड़ी नंबर चालक का नाम पता और मोबाइल नंबर नोट कर सकती है. जब भी किसी महिला के साथ अनहोनी होगी तो महिला उस ई रिक्शा या ऑटो को आईडेंटिफाई कर सकती है. अयोध्या के एआरटीओ प्रशासन आरपी सिंह ने बताया कि शासन से जीओ आ चुका है. हमारी टीम अभियान पर लग गई है. इस अभियान पर प्रवर्तन दल को भी लगाया गया है. सभी ई रिक्शा चालकों से बताया जा रहा है कि वह जल्द से जल्द ई रिक्शा पर अपना नाम पता और मोबाइल नंबर जरूर अंकित करें. यही नहीं ई रिक्शा व ऑटो के अंदर वाहन नंबर भी लिखना अनिवार्य किया गया है. ताकि कोई भी पीड़ित महिला नाम पता मोबाइल नंबर के साथ-साथ वाहन के अंदर ही वाहन नंबर भी नोट कर सके.

07:08 AM

Uttar Pradesh News Live: हत्या के मामले में मां और दो बेटे गिरफ्तार
जौनपुर घटना की जानकारी देते हुये सीओ सिटी देबेश सिंह ने बताया की थाना लाइन बाजार क्षेत्र अंतर्गत रेड चिली रेस्टोरेंट के सामने स्थित नाले के पास एक रिटायर्ड युवा कल्याण अधिकारी व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान रामकृपाल यादव पुत्र स्वर्गीय दलसिंगार यादव, निवासी ग्राम गभिरन (मैरवा), थाना खुटहन, जौनपुर के रूप में की गई है.

06:48 AM

Uttar Pradesh News Live: बिजनौर सड़क हादसे मे गयी पति पत्नी की जान
बिजनौर के नगीने में उसे वक्त बड़ा हादसा हो गया. जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, जिसमें पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों पति-पत्नी बाइक से कोतवाली देहात की दिशा से अपने ग्राम फतेहपुर जा रहे थे. किसी अज्ञात वाहन ने उनकी  बाइक में टक्कर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए हैं. डायल 112 की गाडी ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

06:25 AM

Uttar Pradesh News Live: राजनगर एक्सटेंशन में गनशॉट मर्डर
गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन में रविवार देर शाम आपसी विवाद के चलते दो पक्षों में गोली चल गई. इस वारदात में 32 वर्षीय युवक राहुल की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक आशीष (28) गोली लगने से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

06:15 AM

Uttar Pradesh News Live: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी
उत्तर प्रदेश में गर्मी और बारिश का सिलसिला जारी है. आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने सोमवार को यूपी के 14 जिलों के लिए आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सोमवार की सुबह से ही पश्चिमी यूपी, बुंदेलखंड के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश हो सकती है. लखनऊ और कानपुर में भी शाम तक चक्रवाती मौसम का असर दिखेगा.

06:05 AM

Uttar Pradesh News Live: BHU में यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार 
BHU में यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. वाराणसी के लंका थाने पर पॉक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत हुआ था. पीड़िता अपने मां के साथ जीजा का इलाज कराने आई थी. पीड़िता दवा के लिए सीढ़ी से उतर रही थी तभी BHU के नर्सिंग स्टाफ ने छेड़खानी की.

05:58 AM

Uttar Pradesh News Live: 5 जून को सीएम योगी मनाएंगे अपना बर्थडे
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 5 जून को अपना 53वां जन्मदिन मनाएंगे. इस मौके पर वह अयोध्या में रामलला के दर्शन और हनुमानगढ़ी में विशेष पूजन करेंगे. सीएम योगी का यह जन्मदिन पूरी तरह आध्यात्मिक और धार्मिक माहौल में जनकल्याण की भावना के साथ मनाया जाएगा.  

TAGS

Trending news

;