Raebareli News: पति नहीं प्रेमी के साथ रहूंगी...दिव्यांग ब्वॉयफ्रेंड का प्यार चढ़ा परवान, तो ससुराल से रफूचक्कर हुई पत्नी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2815346

Raebareli News: पति नहीं प्रेमी के साथ रहूंगी...दिव्यांग ब्वॉयफ्रेंड का प्यार चढ़ा परवान, तो ससुराल से रफूचक्कर हुई पत्नी

Raebareli News: रायबरेली की एक लव स्टोरी सुर्खियों में है. यहां एक महिला अपने पति को छोड़कर अपने दिव्यांग प्रेमी को हमसफर बना लिया. जानिए महिला ने क्या कहा...

Raebareli News
Raebareli News

Raebareli News, सैयद हुसैन अख्तर: रायबरेली की एक ऐसी लव स्टोरी सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई आवाक है. कुछ लोग इसमें महिला की गलती बता रहे हैं तो कुछ लोग उसके पति की. दरअसल, यहां एक महिला ने अपने पति का साथ छोड़कर दिव्यांग के साथ फरार हो गया. दिव्यांग पूरी तरह से व्हील चेयर पर है. 

कब हुई थी उसकी शादी?
यह पूरी कहानी डीह थाना इलाके के परशदेपुर में जन्मी नीलम की है. लगभग 6 साल पहले नीलम के परिजनों ने घोरवारा के दीपक से शादी कर दी थी. जब उसकी शादी हुई थी, तब वह नाबालिग थी. नीलम की माने तो उसने कच्ची उम्र में ब्याह दिये जाने के दर्द सहे, लेकिन परिजनों से कभी शिकायत नहीं की. नीलम को उम्मीद थी कि वक्त के साथ सबकुछ ठीक हो जाएगा. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ. 

पत्नी को मिलता था ताना
शादी के 6 साल गुजर जाने के बाद भी नीलम को संतान न होने पर उसे बांझ के ताने सुनने पड़े. फिर ससुरालियों से तंग आकर नीलम भदोखर थाना इलाके की नई बस्ती में आकर रहने लगी. यहां रहते हुए उसकी मुलाकात शरीर के आधे अंग से दिव्यांग युवक से हुई. इसके बाद दिव्यांग न सिर्फ उससे प्यार करने लगा, बल्कि उसकी हर जरूरत का ख्याल भी रखने लगा.

प्रेमी से कैसे मिलती थी?
एक दिन नीलम लौट कर अपने ससुराल गई, लेकिन वहां उसका दिल नहीं लगा. फिर बहन के यहां आ गई. बहन के यहां आने के बहाने उसे दिव्यांग से मिलने का मौका मिलता था. धीरे-धीरे नीलम के अफेयर की जानकारी उसके पति दीपक मिल गई तो विरोध शुरू हो गया. इसके बाद नीलम को मायके वालों ने भी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह बागी हो गई. 

पति को छोड़ चली गई पत्नी
नीलम ने अपने मायके और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को तहरीर दे दी और हमेशा के लिए ससुराल छोड़ दिया. उधर, ससुरालियों ने डलमऊ में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा दी. इसके बाद पुलिस ने उसे खोज तो लिया, लेकिन उसने ससुराल जाने से साफ इंकार कर दिया. फिलहाल, नीलम पति को छोड़कर अपनी मर्जी से चली गई है.

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: मुझे टच किया तो...सुहागरात पर दुल्हन ने खेला ऐसा 'खेल', धरे रह गए दूल्हे के सारे अरमान

TAGS

Trending news

;