Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2861492
photoDetails0hindi

लखनऊ में घनघोर बारिश, कहीं जलभराव तो कहीं पेड़ गिरे, मौसम विभाग का यलो अलर्ट जारी

Lucknow Weather Today: लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों इन दिनों इंद्रदेव काफी मेहरबान दिखाई दे रहे हैं. आज भी लखनऊ के कई इलाकों में तेज बारिश हुई, जिससे कहीं जलभराव हो गया तो कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश के दौरान पेड़ गिर गए. आइये जानते हैं आने वाले दिनों में कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम.

लखनऊ के कई इलाकों में बारिश

1/7
लखनऊ के कई इलाकों में बारिश

राजधानी लखनऊ में बुधवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला नजर आया. सुबह से ही घने बादलों ने आसमान को ढक लिया और दोपहर करीब 2 बजे हजरतगंज, गोमती नगर, इंदिरा नगर और विकास नगर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई. इस दौरान हजरतगंज चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी छाता लेकर ड्यूटी करते नजर आए. 

31 जुलाई- लखनऊ का मौसम

2/7
31 जुलाई- लखनऊ का मौसम

पिछले दो दिनों से शहर में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

सामान्य से 26 फीसद कम बारिश

3/7
सामान्य से 26 फीसद कम बारिश

मानसून सीजन में अब तक लखनऊ में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.  इस वर्ष 1 जून से अभी तक केवल 226 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य औसत 304.4 मिलीमीटर होता है. 

प्रदेश में कहां हुई ज्यादा और कहां कम बारिश

4/7
प्रदेश में कहां हुई ज्यादा और कहां कम बारिश

पिछले 23 घंटे में प्रदेशभर में औसतन 9.5 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 2 प्रतिशत ज्यादा है. लेकिन 1 जून से अब तक प्रदेश में कुल 317.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य 342.8 मिमी से 7 प्रतिशत कम है. राज्य के 28 जिलों में सामान्य से ज्यादा वर्षा हुई है, जबकि 47 जिलों में बारिश का आंकड़ा औसत से नीचे रहा. महोबा में सबसे अधिक 142 प्रतिशत बारिश रिकॉर्ड की गई है.

इन जिलों में तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट

5/7
इन जिलों में तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए लखनऊ सहित 60 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी है. मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर, अमेठी, रायबरेली, कानपुर नगर, अयोध्या, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ और गाजियाबाद समेत तमाम जिलों में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 

मौसम विभाग की सलाह

6/7
मौसम विभाग की सलाह

मौसम वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद दानिश के अनुसार लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो दिन तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी. लोगों को सलाह दी गई है कि वे जरूरी सावधानी बरतें और मौसम अपडेट पर नजर रखें.आने वाले दो दिन राजधानी के लिए अहम हैं—या तो बारिश की रफ्तार सामान्य को छू लेगी, या फिर कमी और गहराएगी.

Disclaimer

7/7
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता का दावा या पुष्टि ज़ी यूपी/यूके नहीं करता.

;