Raebareli News: लखनऊ से सटे रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मौत के बाद डेड बॉडी देने के लिए परिजनों से पैसों की मांग कर ली. आरोप है कि शव वाहन के लिए कर्मचारी तरह-तरह का बहाना बनाते रहे.
Trending Photos
Raebareli News: रायबरेली में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली की तस्वीरें एक बार फिर सामने आई हैं. यहां इमरजेंसी के बाहर लाश का सौदा करते हुए तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वायरल तस्वीरों में मृतक के परिजनों ने रोरो कर जो बताया उसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. फिलहाल मामला सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने जांच के आदेश दिए हैं.
यह है पूरा मामला
दरअसल, भदोखर थाना इलाके के मुलीहामऊ में शमशेर नाम के व्यक्ति पर मधुमखियों ने हमला कर दिया था. शमशेर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जब वो शव ले जाने लगे तो अस्पताल ने एक वाहन खराब होने और दूसरे में डीजल न होने की जानकारी दी. ऐसे में परिजन अपने वाहन की व्यवस्था कर ही रहे थे. आरोप है कि अस्पताल के अन्य कर्मचारी ने शव छोड़ने के पांच सौ रुपये मांग लिए.
पैसे न देने पर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजवाने की धमकी
परिजनों का कहना है कि उस कर्मचारी ने साफ तौर पर कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया जाएगा. हालांकि इस मामले में सीएमएस को उनके सीयूजी नम्बर पर फ़ोन किया, उनका फोन हॉस्पिटल मैनेजर डॉक्टर बीआर यादव ने उठाया. उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. हालांकि, उनका कहना है कि सभी शव वाहन चालू हालत में हैं और उनमें डीजल भी हैं. वहीं शव सौंपे जाने को लेकर पैसों की हुई मांग के मामले में जांच कराए जाने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : Agab Gajab: सीतापुर में अंधविश्वास का अंधा खेल! सर्पदंश से महिला की मौत, बाबा ने जिंदा करने के लिए अपनाया ये तरीका