होली पर नहीं उड़ेगा रंग-गुलाल, बांके बिहारी के भक्त पढ़ लें नई गाइडलाइन, मंदिर प्रशासन की बच्चे-बूढ़ों को भी हिदायत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2666805

होली पर नहीं उड़ेगा रंग-गुलाल, बांके बिहारी के भक्त पढ़ लें नई गाइडलाइन, मंदिर प्रशासन की बच्चे-बूढ़ों को भी हिदायत

Banke Bihari Mandir Holi 2025: होली पर बांके बिहारी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इस बार होली का रंग फीका पड़ सकता है. 

Banke Bihari Mandir in Mathura Vrindavan
Banke Bihari Mandir in Mathura Vrindavan

Banke Bihari Mandir Holi 2025: मथुरा वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने होली से पहले नई एडवाइजरी जारी कर दी है. नई एडवाइजरी के मुताबिक, बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को गुलाल और रंग ठाकुरजी की ओर उड़ाने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही श्रद्धालुओं से होली पर मिलावटी रंगों से बचने की अपील की है. इसके अलावा सांस संबंधी बीमारी वाले श्रद्धालुओं को होली पर वृंदावन न आने की सलाह दी गई है. 

होली पर नई गाइडलाइन जारी 
दरअसल, बांके बिहारी मंदिर में रंगभरनी एकादशी यानी 10 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाती है. रंगभरनी एकादशी के दिन ठाकुरजी जगमोहन में बैठकर भक्तों के साथ होली खेलते हैं. ऐसे में मंदिर में आने श्रद्धालु ठाकुरजी की ओर रंग और गुलाल उड़ाते हैं. इस बार मंदिर प्रशासन ने ठाकुरजी की ओर सीधे तौर पर रंग और गुलाल उड़ाने पर रोक लगाने का फैसला लिया है. 

बीमार लोगों को आने से बचने की अपील 
नई गाइड लाइन के मुताबिक, बांके बिहारी मंदिर में भक्तों पर ठाकुरजी का प्रसादी रंग डाला जाएगा. श्रद्धालु ठाकुरजी पर रंग न फेकें. श्रद्धालुओं से रंग, प्रसाद और माला आदि मंदिर के पुजारी को देने की अपील की है. मंदिर में मिलावटी रंगों को न लाने को कहा गया है. साथ ही बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांग व छोटे बच्चों को मंदिर की भीड़ में लाने से बचने की सलाह दी गई है. मंदिर आने और निकास के के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट तय किए गए हैं. उसी से आवाजाही रहेगी. 

भीड़ में सेल्फी न लें 
मंदिर प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि होली पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अपील की जा रही है कि मंदिर परिसर में सेल्‍फी लेने से बचें. होली में किसी तरह का उपद्रव अथवा हुड़दंग न करने की अपील की गई है. श्रद्धालुओं से कहा गया है कि जूताघरों पर ही श्रद्धालु अपने जूते व सामान रखकर आगे बढ़ें. 

यह भी पढ़ें : Mathura News: ब्रज की होली में मुस्लिमों की एंट्री बैन, महाकुंभ के बाद संतों का नया फरमान, मुसलमानों की दुकानें भी नहीं लगेंगी

यह भी पढ़ें :  Laddu Holi 2025: बरसाना की लड्डू मार होली का रंग रहेगा फीका, राधा रानी मंदिर ने दिया बड़ा आदेश, मथुरा वृंदावन जाने वाले ध्यान दें

Trending news

;