Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2796200
photoDetails0hindi

Noida Most Cheapest Area: नोएडा के 7 सबसे सस्ते इलाके, मेट्रो-मार्किट के पास, किराए पर रहने के लिए एकदम बेस्ट

Noida Residential Area: नोएडा में कई आवासीय इलाके हैं और दिल्ली से काफी नजदीक है. यहां तेजी से लोगों की बसावट हो रही है. यहां पर कई इलाके बहुत महंगे हैं तो कई सस्ते भी हैं. इस शहर में आने वाले किराए का मकान देखते हैं. किराए का कमरा अच्छा भी हो दाम भी कम हो. आइए जानते हैं कुछ ऐसे सेक्टरों के बारे में जो आपको जरूर पसंद आयूएंगे.

Noida Residential Area

1/9
Noida Residential Area

दिल्ली से सटा नोएडा आज एक ऐसा शहर है जहां पर अपने सपनों को लेकर लोग आते हैं और यहीं बस जाते हैं. नोएडा हर लिहाज से एक परफेक्ट सिटी कहलाता है. ऑफिस हो या स्टूडेंट या फिर कोई मजदूरी करने वाला. हममें से ज्यादातर यही चाहते हैं कि नोएडा में कम खर्च में अच्छी जगह पर  किराए का मकान मिल जाए. 

 

क्या देख रहे हैं किराए का मकान

2/9
क्या देख रहे हैं किराए का मकान

क्या आप भी अपने लिए या किसी खास के लिए नोएडा में किराए का घर ढूंढ रहे हैं. अगर हां , तो बेफ्रिक हो जाइए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं नोएडा के वो इलाके जहां पर आपको सस्ता और अच्छा कमरा मिल जाएगा.नोएडा में कई आवासीय इलाके हैं और दिल्ली से काफी नजदीक है. यहां तेजी से लोगों की बसावट हो रही है. यहां पर कई इलाके बहुत महंगे हैं तो कई सस्ते भी हैं.

 

नोएडा सेक्टर 19

3/9
नोएडा सेक्टर 19

नोएडा  सेक्टर 19  शहर के सबसे अच्छे और सस्ते इलाकों में शामिल है. इस सेक्टर की कनेक्टिविटी सेक्टर 16 और 18 से अच्छी है. यहां अधिकतर नौकरी पेशा लोग रहते हैं. यहां पर आपको अच्छी हालत में 8 से 10  हजार तक मिल जाएगा. ये मकान थोड़ा अंदर होंगे. सड़क के  पास वाले इलाके महंगा हो सकते हैं.

 

सेक्टर 22 और सेक्टर 12

4/9
सेक्टर 22 और सेक्टर 12

सेक्टर 22 एक पुराना सेक्टर है. यहां पर आपको कम कीमत में अच्छे किराए के मकान मिल जाएंगे. सेक्टर 12 में आपको 8000 से 12 हजार तक में बढ़िया फ्लैट मिल जाएगा.

सेक्टर 12 अगर आप बैचलर हैं या फिर नोएडा में नए हैं तो ये एरिया आपके लिए बेस्ट रहेगा. क्योंकि ये इलाका सस्ता है और पास में आपको बाजार भी मिलेगा. यहां आपको 10 हजार तक में कमरा मिल जाएगा.

 

नोएडा सेक्टर 59-ममुरा

5/9
नोएडा सेक्टर 59-ममुरा

अगर आप नोएडा में सस्ते कमरे ढूंढ रहे हैं, तो नोएडा सेक्टर 59 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.  यहां आपको 4000 से 5000 तक की रेंज में भी 1RK रेंट पर मिल जाएगा. इसके लिए आपको ममुरा मार्केट के अंदर जाना होगा.  ममुरा मार्केट, नोएडा सेक्टर 59- मेट्रो स्टेशन से उतरते ही शुरू हो जाती है. यहां के पास बनी सोसायटी में आपको वन RK कमरा 4  हजार तक की रेंज में और 1बीएचके फ्लैट 10000 रुपये तक मिल जाएगा. ममूरा एक विजी एरिया माना जाता है. पास में मेट्रो स्टेशन भी है.  

 

सेक्टर 75 और 76

6/9
सेक्टर 75 और 76

नोएडा में किराए पर रहने वालों के लिए सबसे सस्ते इलाकों में सेक्टर 75 और 76 भी आता है. फैमिली हो या सिंगल दोनों के लिए ये इलाक बेस्ट है. यहां स्कूल, अस्पताल और मॉल पास में ही है. वन बीएचके की कीमत 10 से 13 हजार तक है. 2 बीएचके की कीमत 14 से 20 हजार तक है.  ये सेक्टर 18 से दूर है तो यहां पर आपको इन कीमत पर किराए पर मकान मिल जाएगा.

 

नोएडा सेक्टर 44-छलेरा गांव

7/9
नोएडा सेक्टर 44-छलेरा गांव

छलेरा गांव में भी आपको 6000 से 10 हजार तक के सस्ते कमरे मिल जाएंगे.  यह बस कहने के लिए गांव है.  इस जगह पर आपको हर सुविधा मिलेगी. इसक साथ ही, मेट्रो तक जाने के लिए आपको बस 10 रुपये का ऑटो भी मिल जाएगा. छलेरा गांव से आपको बोटैनिकल गार्डन नजदीक पड़ेगा.

 

नोएडा सेक्टर 52

8/9
नोएडा सेक्टर 52

नोएडा सेक्टर 52 भी रहने के लिए सबसे सस्ती जगह है. ऑफिस जाने वाले लोगों की भारी भीड़ इस सेक्टर में रहती है। यहां भी आपको  7 से 8 हजार की रेंज के कमरे मिल जाएंगे, लेकिन इसके लिए आपको काफी सर्च करना होगा. आप मेट्रो के नजदीक पड़ने वाली जगहों पर ही कमरे रेंट पर ले सकते हैं.

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

 

;