गजब! 82 में से 21 युवा पहनेंगे वर्दी, यूपी पुलिस परीक्षा में पश्चिमी यूपी के इस गांव का दबदबा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2686723

गजब! 82 में से 21 युवा पहनेंगे वर्दी, यूपी पुलिस परीक्षा में पश्चिमी यूपी के इस गांव का दबदबा

Muzaffarnagar News: पश्चिमी यूपी के एक गांव की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. वजह इस गांव से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 21 युवाओं का एक साथ चयन होना. अब गांव में बधाई देने वालों का तांता लगा है. 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

Muzaffarnagar News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना के गांव शौरम के 21 युवाओं ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल कर न केवल अपने गांव बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इनमें 18 युवक और 3 युवतियां शामिल हैं, जिन्होंने कठिन परीक्षाओं और फिजिकल टेस्ट को पास कर यह उपलब्धि हासिल की. 

82 बच्‍चों ने लिया था भाग 
दरअसल, बुढाना तहसील के ऐतिहासिक गांव शौरम के 82 युवाओं ने इस बार यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था. इनमें से कुछ लड़के मामूली अंतर से चयन से चूक गए, लेकिन एक ही गांव के 21 युवाओं की सफलता ने गांव में जश्न का माहौल बना दिया. गांव के इन नवचयनित पुलिसकर्मियों का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. इतना ही नहीं शॉल भेंट कर और लड्डू खिलाकर उनका हौसला बढ़ाया गया. 

गांव के लिए सम्‍मान की बात 
ग्राम प्रधान शौरम करणवीर ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे गांव में ऐतिहासिक चौपाल होने के बाद गांव के बच्चों द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के दौरान 18 युवक व 3 बेटियों का चयन हुआ है. गांव में ही नहीं बल्कि क्षेत्र में भी एक ही गांव से कितने बच्चे यूपी पुलिस में भर्ती हुए हैं. हमारे गांव की सम्मान की बात है बस हम इन बच्चों के भविष्य के लिए इन्हें हार्दिक बधाई देते हैं. 

इन बच्‍चों का हुआ चयन 
यूपी पुलिस में जिन बच्‍चों का चयन हुआ उनमें जितेंद्र, धर्मेंद्र, जितेंद्र, जसबीर, सचिन, अक्षय, कार्तिक, आशीष, तुषार, कमल, प्रियांशु, कार्तिक, अंशुल, अक्षित, विनीत, अक्षय, रिहान, रह‍िसुद्दीन, संदीप का नाम शामिल है. साथ ही तीन लड़क‍ियां साक्षी, स्विटी और अवंतिका का भी चयन हुआ है. 

यह भी पढ़ें : Meerut News : मेरठ के एक ही गांव से एक साथ बने 14 सिपाही, 3 लड़कियां भी पहनेंगी यूपी पुलिस की वर्दी

यह भी पढ़ें :  यूपी पुलिस के चयनित सिपाहियों की ट्रेनिंग कहां और कब से, जानें कितने महीने की ट्रेनिंग के बाद सरकारी नौकरी

TAGS

Trending news

;