Lucknow News: लखनऊ में रह रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. 15 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में उन्हें फ्री में मूवी दिखाने का ऐलान किया गया है. टिकट के लिए जिला प्रशासन की ओर से खास व्यवस्था की गई है.
Trending Photos
Lucknow News: लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को फ्री में मूवी दिखाई जाएगी. 15 अगस्त को लखनऊ जिला प्रशासन ने फ्री में मूवी दिखाने का फैसला किया है. सिनेमाघरों में 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर फिल्म का टिकट मिलेगा. शहर के सभी प्रमुख मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्म स्काई फोर्स दिखाने की तैयारी है.
लखनऊ जिलाधिकारी का आदेश जारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया. इसके मुताबिक, 15 अगस्त को दोपहर 12 बजे से वेव, सिनेपोलिस, पीवीआर, आईनॉक्स और मूवी मैक्स सिनेमाघरों में देशभक्ति मूवी दिखाई जाएगी. पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा. कुल 2115 सीटों में 30 फीसदी सीटें सीनियर सिटीजन, 30 फीसदी स्कूल-कॉलेज के छात्रों, 30 फीसदी आम नागरिकों और 10 फीसदी दिव्यांग बच्चों के लिए आरक्षित होगी.
स्कूली बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था
डीएम ने बेसिक शिक्षा विभाग से स्कूली बच्चों को समय से सिनेमाघरों में पहुंचने को कहा है. डीएम का कहना है कि स्कूली बच्चों के लिए सीटें निर्धारित हैं. ऐसे में समय से पहले सिनेमाघरों में पहुंच जाए. स्कूली बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त मनोरंजन कर या राज्य कर अधिकारी का मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. उन्हें फोन कर जानकारी ले सकते हैं. बता दें कि हर साल 15 अगस्त को जिला प्रशासन की ओर से देशभक्ति फिल्म दिखाने की व्यवस्था चली आ रही है. इस बार भी जिला प्रशासन ने फ्री में मूवी दिखाने का ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में ठेला-फेरी वालों की होंगी अपनी दुकानें, नगर निगम बना रहा आधुनिक वेंडिंग जोन, और स्वच्छ -सुंदर दिखेगा शहर